Class 10th Political Science (सत्ता में सजेदारी की कार्य प्रणाली ) vvi Objective Question 2021 || Class 10th Social Science vvi question 2021

class 10th social science

1. संघ राज्य की विशेषता नहीं है-

(a) लिखित संविधान

(b) शक्तियों का विभाजन

(c) इकहरी शासन-व्यवस्था

(d) सर्वोच्च न्यायपालिका


2. संघ सरकार का उदाहरण है-

(a) अमेरिका

(b) चीन

(c) ब्रिटेन

(d) इनमें कोई नहीं


3. भारत में संघ एवं राज्यों के बीच अधिकारों का विभाजन कितनी सुचियों में आई?

(a) संघीय सूची

(b) राज्य सूची

(c) संघीय सूची, राज्य सूची, समवर्ती सूची

(d) इनमें से कोई नहीं


4. सत्ता में साझेदारी सही है क्योंकि-

(a) यह विविधता को अपने में समेट लेती है।

(b) देश की एकता को कमजोर कर देती है।

(c) फैसले लेने में देरी कराती है।

(d) विभिन्न समुदायों के बीच टकराव कम करती है


5. संघवाद लोकतंत्र के अनुकूल है, क्योंकि-

(a) संघीय व्यवस्था केन्द्र सरकार की शक्ति को सीमित करती है।

(b) संघवाद इस बात की व्यवस्था करता है कि उस शासन-व्यवस्था के अंतर्गत रहने वाले लोगों में आपसी सौहार्द्र एवं विश्वास रहेगा। उन्हें इस बात का भय नहीं रहेगा कि एक ही भाषा, संस्कृति और धर्म दूसरे पर लाद दिये जाएँगे।


6. सत्ता में भागीदारी की सर्वोत्तम प्रणाली कहाँ विकसित की गई है?

(a) श्रीलंका

(b) भारत

(c) बेल्जियम

(d) पाकिस्तान


7. बेल्जियम में सत्ता की भागीदारी के संदर्भ में सही बयान क्या है?

(a) बहुसंख्यकों का प्रभुत्व बनाए रखने का प्रयास

(b) फ्रेंच-भाषी अल्पसंख्यकों के हितों की उपेक्षा

(c) संघीय शासन-व्यवस्था अपनाकर देश को भाषा के आधार पर टूटने से बचाना।

(d) क्षेत्रीय हितों को नजरअंदाज करना


8. सत्ता में भागीदारी की आवश्यकता कहाँ पड़ती है?’

(a) क्षेत्र, भाषा और जाति के आधार पर बँटे समाज में

(b) क्षेत्रीय विभाजन वाले बड़े राज्य में

(c) प्रत्येक लोकतांत्रिक राज्य में

(d) उपर्युक्त तीनों में




9. संघीय व्यवस्था में सरकार होती है:

(a) एकदलीय

(b) द्विदलीय

(c) बहुदलीय

(d) इनमें कोई नहीं


10. लोकसभा में निर्वाचन हेतु कुल सीटों की संख्या है:

(a) 542

(b) 544

(c) 543

(d) 545


11. समवर्ती सूची में रखा जाता है:

(a) राज्य

(b) केन्द्र एवं राज्य दोनों

(c) केन्द्र

(d) इनमें कोई नहीं





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *