class 10th Hindi वर्णिका भाग – 2 [ दही वाली मगम्मा ] Objective Question Answer 2021 || Class 10th Hindi vvi Question 2021 | Bihar Board 10th vvi Question 2021

Uncategorized

1. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का कहानीकार कौन है?

(a) श्री निवास

(b) सातकोड़ी होता

(c) ईश्वर

(d) सुजाता


2. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का प्रमुख पात्र कौन है?

(a) लक्ष्मी

(b) मंगम्मा

(c) पाप्पाति

(d) सीता


3. ‘दही वाली मंगम्मा’ कहानी का कथा वाचक कहाँ से है?

(a) पटना

(b) दिल्ली

(c) बेंगलूर

(d) कलकता


4. ‘दही वाली मंगम्मा’ की कहानी किसे संदेश देती है?

(a) माताओं को

(b) पुत्रियों को

(c) बहुओं को

(d) छात्रों को


5. मंगम्मा क्या बेचती थी?

(a) दूध

(b) घी

(c) दही

(d) माठा (छाछ)


6. मंगम्मा के गाँव का नाम था:

(a) शोलापुर

(b) खिदीरपुर

(c) वेंकटपुर

(d) रामपुर


7. मंगम्मा क्या खाती थी:-

(a) तिरंगा (गुटखा)

(b) पान-सुपाड़ी

(c) खैनी

(d) इनमें से सभी




8. मंगम्मा ने बेटे से अगल होने को कहा, आज :

(a) दोपहर से

(b) शाम से

(c) रात से

(d) सुबह से


9. मंगम्मा किस कपड़े की ब्लाउज पहनना चाहती थी?

(a) सूती के.

(b) टेरिकटन के

(c) मखमल के

(d) रेशम के


10. रंगप्पा कहाँ का रहने वाला था :

(a) शोलापुर

(b) खिदीरपुर

(c) रामपुर

(d) वेंकटपुर


11. रंगप्पा मंगम्मा से कहाँ मिलता था:

(a) कुँआ के पास

(b) स्कूल के पास

(c) शिवाला के पास

(d) चौराहे के पास


12. रंगप्पा खेलता था:

(a) क्रिकेट

(b) जुआ

(c) फुटबॉल

(d) शतरंज


13. लेखक ने कहानी में मगरमच्छ की उपमा किसको दिया है ?

(a) सास को

(b) बहू को

(c) बेटे को

(d) ससुर को


14. मंगम्मा अपना पैसा कहाँ रखना चाहती है।

(a) बेटे के पास

(b) माँ जी के पास

(c) थानेदार के पास

(d) रंगप्पा के पास


15. श्रीनिवास जी का जन्म कब हुआ था :

(a) 6 जून, 1891 ई. में

(b) 7 जून, 1890 ई. में

(c) 10 जून, 1892 ई. में

(d) 11 जून, 1880 ई. में –


16. मंगम्मा से कौन कर्ज मांग रहा था?

(a) रंगप्पा

(b) बहू

(c) बेटा

(d) माँ जी


17. मंगम्मा की बहू का नाम क्या था?

(a) सवीता

(b) नंजम्मा

(c) कविता

(d) सावित्री





18. सास-बहू में झगड़ा क्यों हुआ था :

(a) बच्चे को पीटने के लिए

(b) खाना बनाने के लिए

(c) गहने के लिए

(d) दही बेचने के लिए


19. बी०आर० नारायण ने किस कहानी का अनुवाद किया है?

(a) ढहते विश्वास

(b) दही वाली मंगम्मा

(c) नगर

(d) माँ


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *