class 10th Hindi [ हमारी नींद ] Objective Question 2021 || 10th class Hindi vvi question 2021 || Hindi ka objective question

Uncategorized

10th class Hindi vvi question

bihar board objective question 2021,science vvi objective questions for matric exam 2021,up board class 10th science vvi question 2021,bihar board class 10th hindi objective question 2021,10th class Hindi vvi question,10th class Hindi vvi question For Class 10th

1. हमारी नींद’ शीर्षक कविता किस काव्य-संग्रह से ली गई है?

(a) दुष्चक्र में स्रष्टा

(b) इसी दुनिया में

(c) गलत पते की चिट्ठी

(d) मन विहंगम


2. वीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के संपादकीय सलाहकार हैं?

(a) दैनिक जागरण

(b) जनसत्ता

(c) अमर उजाला

(d) भास्कर


3. ‘इसी दुनिया में किसकी कृति है ?

(a) रघुवीर सहाय

(b) मुक्तिबोध

(c) केदारनाथ अग्रवाल

(d) वीरेन डंगवाल


4. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ?

(a) बाजार में

(b) गरीब बस्तियों में

(c) शहर में

(d) कस्बे में


5. कविता में किसका जीवन-क्रम पूरा हुआ उल्लिखित है ?

(a) मधुमक्खी का

(b) पतंग का

(c) मच्छर का

(d) मक्खी का


6. ‘हमारी नींद’ के रचयिता कौन हैं?

(a) सुमित्रानंदन पंत

(b) वीरेन डंगवाल

(c) रामधारी सिंह दिनकर

(d) कुँवर नारायण


7. वीरेन डंगवाल किस विचारधारा के कवि हैं?

(a) जनवाद

(b) रहस्यवादी

(c) रीतिवादी

(d) सूफी




8. ‘हमारी नींद’ में ‘नींद’ किसका प्रतीक है?

(a) गफलत

(b) बेहोशी

(c) पागलपन

(d) मदहोशी


9. ‘दुश्चक्र में सृष्टा’ पुस्तक पर वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(a) ज्ञानपीठ

(b) सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार

(c) साहित्य अकादमी

(d) नोबेल पुरस्कार


 10. वीरेन डंगवाल को उपाधि दी गई।

(a) डी. लिट

(b) पद्मभूषण

(c) भारत रत्न

(d) इनमें से कोई नहीं


11. ‘हमारी नींद’ कविता के कवि ने किसका उल्लेख किया है?

(a) गरीब किसानों का

(b) शहर में चैन से सोने वालों का

(c) गरीब बस्तियों का

(d) इनमें से कोई नहीं


12. कवि हमें क्या सलाह देता है?

(a) नींद से सोने की

(b) नींद से जगने की

(c) पैर पसारकर सोने की

(d) इनमें कोई नहीं


13. ‘अत्याचारी’ का शाब्दिक अर्थ है:

(a) अन्यायी

(B) जिद्दी

(c) अस्वीकार

(d) इनमें कोई नहीं


14. ‘देवी जागरण’ कौन-सा कारक है?

(a) कर्म

(b) कर्ता

(c) समादान

(d) अपादान





15. ‘झगड़ा-फसाद’ कौन-सा समास है?

(a) द्विगु

(b) अव्ययीभाव

(c) द्वन्द्व

(d) तत्पुरुष

16. हम जब नींद में होते हैं, तब किसका जीवन-चक्र पूरा हो जाता है.?

(a) मकड़ी का

(b) मछली का

(c) मक्खी का

(d) मच्छड़ का

17. बीरेन डंगवाल की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई?

(a) मुजफ्फरनगर

(b) सहारनपुर

(c) कानपुर

(d) इनमें सभी

18. इन्होंने किस विश्वविद्यालय से एमए की डिग्री प्राप्त की ?

(a) पटना विश्वविद्यालय

(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(c) बरेली विश्वविद्यालय

(d) लाहौर विश्वविद्यालय

19, ‘दंगे, आगजनी और बमबारी’ से किसका चित्रण हुआ है ?

(a) सामाजिक यथार्थ का

(b) सामाजिक गंदगी का

(c) असामाजिक तत्त्वों का

(d) इनमें कोई नहीं

20. कविता के नये प्रतिमान :

(a) वीरेन डंगवाल

(b) श्रीकांत वर्मा

(c) प्रेमधन

(d) घनानन्द

21. ‘टिहरी-गढ़वाल’ कहाँ अवस्थित है ?

(a) असम में

(b) पश्चिम बंगाल में

(c) बिहार में

(d) उत्तराखण्ड में



22. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ?

(a) 5 अगस्त, 1947 को

(b) 15 अगस्त, 1948 को

(c) 5 अगस्त, 1949 को

(d) 15 अगस्त, 1950 को

23. वीरेन डंगवाल का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) राँची, झारखण्ड

(b) बिहार बिहटा 

(c) आसनसोल, प. बंगाल

(d) उत्तराखण्ड

24. वीरेन डंगवाल का काव्य संग्रह है:

(a) दुष्चक्र में स्रष्टा

(b) इसी दुनिया में

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

1 जैव प्रक्रम
2 नियंत्रण एवं समन्वय
3 जीव जनन कैसे करते हैं 
4 आनुवंशिकता एवं जैव प्रक्रम
5 हमारा पर्यावरण
6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

25. गरीब बस्तियों में क्या हुआ?

(a) कई शिशु पैदा हुए

(b) दंगे, आगजनी और बमबारी

(c) धमाके से देवी जागरण

(d) इनमें से कोई नहीं


26. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?

(a) इसी दुनिया में

(b) दुष्चक्र में सृष्टा

(c) पहल पुस्तिका

(d) कवि ने कहा


27. परदेश की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ? 

(a) सबकी बुद्धि भारतीय हो गई

(b) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

(c) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई

(d) उपर्युक्त सभी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *