class 10th social science vvi ovjective question 2021 | Class 10th Geography important question 2021

class 10th social science

class 10th social science model paper 2021,class 10th social science vvi question 2021,class 10th social science important question 2021,class 10th social science vvi subjective question 2021,class 10 social science vvi objective question,social science class 10th important question 2021,class 10th social science objective question,class 10th social science model question,social science objective question 2021,class 10 social science vvi question 2021 subjective bihar board

1. बिहार में कितने प्रतिशत क्षेत्र में खेती की जाती है?

(a) 50

(b) 60

(c) 80

(d) 36.5


2. बिहार राज्य की कितनी प्रतिशत जनसंख्या कृषि कार्य में लगी हुई है?

(a) 80

(b) 75

(c) 65

(d) 86


3. इनमें कौन गला उत्पादक जिला नहीं है?

(a) दरभंगा

(b) पश्चिमी चम्पारण

(c) मुजफ्फरपुर

(d) रोहतास


4. बिहार के जूट उत्पादन में-

(a) वृद्धि हो रही है

(b) गिरावट हो रही है

(c) स्थिर है

(d) इनमें से कोई नहीं




5. तम्बाकू उत्पादन क्षेत्र हैं:

(a) गंगा का उत्तरी मैदान

(b) गंगा का दक्षिणी मैदान

(c) हिमालय की तराई

(d) गंगा का दियारा


6. कोसी नदीघाटी परियोजना का आरम्भ हुआ।

(a) 1950 ई. में

(b) 1948 ई. में

(c) 1952 ई. में

(d) 1955 ई. में


7. गंडक परियोजना का निर्माण किस स्थान पर हुआ?

(a) बेतिया

(b) बाल्मीकिनगर

(c) मोतिहारी

(d) छपरा


8. बिहार में नहरों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई किस जिले में होती है?

(a) रोहतास

(b) सिवान

(c) गया

(d) पश्चिमी चम्पारण


9. बिहार में कुल कितने अधिसूचित क्षेत्र में वन का विस्तार है?

(a) 6374 किमी

(b) 6370 किमी

(c) 6380 किमी

(d) 6350 किमी


10. कुशेश्वर स्थान किस जिले में स्थित है?

(a) वैशाली में

(b) दरभंगा में

(c) बेगुसराय में

(d) भागलपुर में


11. कांवर झील स्थित है ?

(a) दरभंगा जिले में

(b) भागलपुर जिले में

(c) बेगूसराय जिले में

(d) मुजफ्फरपुर जिले में


12.संजय गांधी जैविक उद्यान किस नगर में स्थित है।

(a) रागजीर

(b) बोधगया

(c) बिहार शरीफ

(d) पटना





13. बिहार में खनिज तेल मिलने की संभावनाएं हैं।

(a) हिमालय क्षेत्र में

(b) दक्षिण बिहार के मैदान में

(c) दक्षिण बिहार के पहाड़ी क्षेत्र में

(d) गंगा की द्रोणी में


14. चूनापत्थर का उपयोग मुख्य रूप से किस उद्योग में होता है।

(a) सीमेंट उद्योग

(b) लोहा उद्योग

(c) शीशा उद्योग

(d) इनमें से किसी में नहीं


15. पाइराइट खनिज है।

(a) धात्विक

(b) अघात्विक

(c) परमाणु

(d) ईधन


16. बिहार में प्रति टन सोना अयस्क से कुल सोना प्राप्त होना है

(a) 0.5 से 0.6 ग्राम

(b) 0.1 से 0.6 ग्राम

(c) 0.001 से 0.1 ग्राम

(d).0.001 से 0.003 ग्राम


17. कहलगांव तापीय विद्युत परियोजना किस जिले में अवस्थित है?

(a) भागलपुर

(b) मुंगेर

(c) जमुई

(d) साहेबगंज


18. कॉटी तापीय विद्युत परियोजना किस जिले में स्थापित है?

(a) पूर्णिया

(b) सीवान

(c) मुजफ्फरपुर

(d) पूर्वी चम्पारण




19. बिहार में बी एच पी-सी- द्वारा वृहत् परियोजनाओं की संख्या कितनी है?

(a) 03

(b) 10

(c) 05

(d) 07


20. बिहार में कार्यरत जलविद्युत परियोजनाओं की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता कितनी है?

(a) 35.60 मेगावाट

(b) 44.20 मेगावाट

(c) 50.60 मेगावाट

(d) 30 मेगावाट


21. भारत की पहली चीनी मिल कब स्थापित की गयी थी?

(a) 1840

(b) 1850 ई.

(c) 18601

(d) 1870 ई.


22. वर्तमान में बिहार में चीनी की कुल उत्पादन क्षमता कितनी है?

(a) 4.52 लाख टन

(b) 5.52 लाख टन

(c) 3.52 लाख टन

(d) 2.52 लाख टन


23. निम्नांकित में कहाँ जूट के कारखाने स्थापित है।

(a) कटिहार

(b) नवादा

(c) वैशाली

(d) बेगूसराय


24 तम्बाकू उत्पादन में बिहार का स्थान देश में-

(a) घटा है

(b) बढ़ा है

(c) स्थिर है

(d) इनमें से कोई नहीं





25. भोगी उद्योग का कच्चा माल क्या है?

(a) जूट

(b) गन्ना

(c) कपास

(d) रेशम


26. बिहार के किस शहर में कांच उद्योग स्थापित है?

(a) हाजीपुर

(b) शाहपुर

(c) भुरकुण्डा

(d) भवानी नगर


27. सिगरेट का कारखाना कहाँ है?

(a) मुंगेर में

(b) पटना में

(c) शाहपुर में

(d) गया में


28. रेल वर्कशॉप कहाँ स्थित है?

(a) जमालपुर

(b) भागलपुर

(c) मुंगेर

(d) पटना


29. खाद कारखाना कहाँ स्थित है?

(a) बरौनी

(b) बाद

(c) मोकामा

(d) लक्खीसराय


30. किस नगर में कालीन तैयार होता है?

(a) ओबरा

(b) दाउदनगर

(c) बिहारशरीफ

(d) गया




31. अशोक पेपर मिल किस जिले में स्थित है?

(a) समस्तीपुर

(b) पटना

(c) पूर्णिया

(d) अररिया


32. बिहार की पहली रेल लाइन थी?

(a) मार्टीन रेलवे

(b) ईस्ट इंडिया रेल मार्ग

(c) भारत रेल

(d) बिहार रेल सेवा


33. पटना हवाई अड्डे का क्या नाम है?

(a) जयप्रकाश अन्तर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन

(b) पटना हवाई अड्डा

(c) राजेन्द्र प्रसाद अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

(d) बिहार हवाई अड्डा


34. ग्रांड ट्रंक रोड का राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या क्या है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4


35. बिहार में रेल परिवहन का शुभारम्भ कब से माना जाता है?

(a) 1842 से

(b) 1860 से

(c) 1858 से

(d) 1862 से


36. पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?

(a) पटना में

(b) हाजीपुर में

(c) मुजफ्फरपुर में

(d) समस्तीपुर में





37. बिहार की सीमा से रेलमार्ग की कुल लम्बाई कितनी है?

(a) 6,283 किमी

(b) 5,283 किमी

(c) 7,283 किमी

(d) 8500 किमी


38. बिहार में रज्जू मार्ग कहाँ है?

(a) बिहार शरीफ

(b) राजगीर

(c) गया

(d) बाँका


39. मन्दार हिल किस जिले में स्थित है?

(a) मुंगेर

(b) भागलपुर

(c) बाँका

(d) बक्सर


40. राष्ट्रीय पोत संस्थान पटना के किस घाट पर स्थित है?

(a) महेन्दू घाट

(b) गाँधी घाट

(c) दीघा घाट

(d) बाँस घाट


41. 2001 में बिहार की कुल जनसंख्या थी।

(a) 8 करोड़ से कम

(b) 9 करोड़ से अधिक

(c) 8 करोड़ से अधिक

(d) इनमें से कोई नहीं




42. 1991-2002 के दौरान बिहार की जनसंख्या वृद्धि दर है:

(a) 30 प्रतिशत

(b) 28 प्रतिशत

(c) 28.63 प्रतिशत

(d) इनमें से कोई नहीं


43. बिहार में ग्रामीण आबादी है:

(a) 89.5 प्रतिशत

(b) 79.5 प्रतिशत

(c) 99.5 प्रतिशत

(d) शून्य प्रतिशत


44. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार में प्रति वर्ग किलोमीटर में कितने व्यक्ति रहते हैं?

(a) 772 व्यक्ति

(b) 881 व्यक्ति

(c) 981 व्यक्ति

(d) 781 व्यक्ति


45. सबसे अधिक आबादी वाला कौन-सा जिला है?

(a) भागलपुर

(b) पटना

(c) नालन्दा

(d) मुंगेर


46. सासाराम नगर का विकास हुआ था:

(a) मध्य युग में

(b) प्राचीन युग में

(c) वर्तमान युग में

(d) आधुनिक समय में





47. अविभाजित बिहार में एक मात्र नियोजित नगर था:

(a) पटना

(b) मुंगेर

(c) टाटानगर

(d) गया


48. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है:

(a) 20.5 प्रतिशत

(b) 15.5 प्रतिशत

(c) 10.5 प्रतिशत

(d) 25.5 प्रतिशत


49. बिहार का सबसे बड़ा नगर कौन है?

(a) पटना

(b) गया

(c) भागलपुर

(d) दरभंगा

भौतिक विज्ञान (PHYSICS) OBJECTIVE QUESTION
S.N पाठ का नाम 
1 प्रकाश : परावर्तन एवं अपवर्तन
2 मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार
3 विधुत 
4 विधुत-धारा के चुम्बकीय प्रभाव
5 उर्जा के स्रोत
रसायन विज्ञान (CHEMISTRY) OBJECTIVE QUESTION
1 रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
2 अम्ल क्षारक और लवण
3 धातु एवं अधातु
4 कार्बन और उसके यौगिक
5 तत्वों का वर्गीकरण



जीव विज्ञान (BIOLOGY) OBJECTIVE QUESTION
1 जैव प्रक्रम
2 नियंत्रण एवं समन्वय
3 जीव जनन कैसे करते हैं 
4 आनुवंशिकता एवं जैव प्रक्रम
5 हमारा पर्यावरण
6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *