class 10th social science vvi ovjective question 2021 | राजनीति vvi objective question 2021 | bihar board vvi question 2021

class 10th social science

class 10th social science model paper 2021,class 10th social science vvi question 2021,class 10th social science important question 2021,class 10th social science vvi subjective question 2021,class 10 social science vvi objective question,social science class 10th important question 2021,class 10th social science objective question,class 10th social science model question,social science objective question 2021,class 10 social science vvi question 2021 subjective bihar board

1. वर्ष 1975 भारतीय राजनीति में किसलिए जाना जाता है ?

(a) इस वर्ष आम चुनाव हुए थे।

(b) इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री बनी थीं।

(c) देश के अंदर आपातकाल लागू हुआ था।

(d) जनता पार्टी की सरकार बनी थी।


2. भारतीय लोकतंत्र में सत्ता के विरुद्ध जनाक्रोश किस दशक से प्रारंभ हुआ ?

(a) 1960 के दशक से

(b) 1970 के दशक से

(c) 1980 के दशक से

(d) 1990 के दशक से


3. बिहार में संपूर्ण क्रांति का नेतृत्व निम्नलिखित में से किसने किया ?

(a) मोरारजी देसाई

(b) नीतीश कुमार

(c) इंदिरा गांधी

(d) जयप्रकाश नारायण


4. भारत में 1977 में हुए आम चुनाव में किस पार्टी को बहुमत मिला?

(a) कांग्रेस पार्टी को

(b) जनता पार्टी को

(c) कम्यूनिस्ट पार्टी को

(d) किसी पार्टी को नहीं


5. ‘चिपको आंदोलन’ निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

(a) पेड़ काटने के विरोध से

(b) आर्थिक शोषण की मुक्ति से

(c) शराबखोरी के विरुद्ध आवाज से

(d) कांग्रेस पार्टी के विरोध से




6. ‘दलित पैंथर्स’ के कार्यक्रम से निम्नलिखित कौन संबंधित नहीं है?

(a) जाति प्रथा का उन्मूलन

(b) दलित सेना का गठन

(c) भूमिहीन किसानों की उन्नति

(d) औद्योगिक मजदूरों की शोषण से मुक्ति


7. निम्नलिखित में कौन ‘भारतीय किसान यूनियन’ के नेता थे?

(a) मोरारजी देसाई

(b) जयप्रकाश नारायण

(c) महेन्द्र सिंह टिकेत

(d) चौधरी चरण सिंह


8. ‘ताड़ी विरोधी आंदोलन’ निम्नलिखित किस प्रांत में शुरू किया गया?

(a) बिहार

(b) उत्तर प्रदेश

(c) आंध्र प्रदेश

(d) तमिलनाडु


9. ‘नर्मदा घाटी परियोजना’ किन राज्यों से संबंधित है?

(a) बिहार, उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश

(b) तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक

(c) पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, पंजाब

(d) गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश


10. ‘सूचना के अधिकार आंदोलन’ की शुरुआत कहाँ से हुई?

(a) राजस्थान

(b) दिल्ली

(c) तमिलनाडु

(d) बिहार





11. ‘सूचना के अधिकार’ संबंधी कानून कब बना ?

(a) 2004 में

(b) 2005 में

(c) 2006 में

(d) 2007 में


12. नेपाल में सप्तदलीय गठबंधन का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

(a) राजा को देश छोड़ने पर मजबूर करना।

(b) लोकतंत्र की स्थापना करना।

(c) भारत-नेपाल के बीच संबंधों को और बेहतर बनाना।

(d) सर्वदलीय सरकार की स्थापना करना।


13. बोलिविया में जनसंघर्ष के मुख्य कारण थे-

(a) पानी की कीमत में वृद्धि

(b) खाद्यान्न की कीमत में वृद्धि

(c) पेट्रोल की कीमत में वृद्धि

(d) जीवनरक्षक दवाओं की कीमत में वृद्धि


14. श्रीलंका कब आजाद हुआ ?

(a) 1947 ई० में

(b) 1948 ई० में

(c) 1949 ई० में

(d) 1950 ई० में


15. राजनीतिक दल का आशय है-

(a) अफसरों के समूह से

(b) सेनाओं के समूह से

(c) व्यक्तियों के समूह से

(d) किसानों के समूह से




16. निम्नलिखित कौन-सा प्रमुख उद्देश्य प्रायः सभी राजनीतिक दलों का होता है?

(a) सत्ता प्राप्त करना

(b) सरकारी पदों को प्राप्त करना

(c) चुनाव लड़ना

(d) इसमें से कोई नहीं


17. राजनीतिक दलों की नींव सर्वप्रथम किस देश में पड़ी?

(a) ब्रिटेन में

(b) भारत में

(c) फ्रांस में

(d) संयुक्त राज्य अमेरिका में


18. निम्नलिखित में से किसे लोकतंत्र का प्राण माना जाता है?

(a) सरकार को

(b) न्यायपालिका को

(c) संविधान को

(d) राजनीतिक दल को


19. निम्नलिखित कौन-सा कार्य राजनीतिक दल नहीं करता है?

(a) चुनाव लड़ना

(b) सरकार की आलोचना करना

(c) प्राकृतिक आपदा में राहत कार्य

(d) अफसरों की बहाली संबंधित कार्य


20. निम्नलिखित कौन-सा विचार लोकतंत्र में राजनीतिक दलों से मेल नहीं खाता ?

(a) राजनीतिक दल लोगों की भावनाओं एवं विचारों को जोड़कर सामने रखता है।

(b) राजनीतिक दल देश में एकता एवं अखंडता स्थापित करने के साधन है।

(c) देश के विकास के लिए सरकारी नीतियों में राजनीतिक दल बाधा उत्पन्न करता है।

(d) राजनीतिक दल विभिन्न वर्गों, जातियों, धर्मों की समस्याएँ सरकार तक पहुंचाता है।





21. किस देश में बहुदलीय व्यवस्था नहीं है?

(a) पाकिस्तान

(b) भारत

(c) बांग्लादेश

(d) ब्रिटेन


22. गठबंधन की सरकार बनाने की संभावना किस प्रकार की दलीय व्यवस्था में होती है?

(a) एकदलीय व्यवस्था

(b) द्वि-दलीय व्यवस्था

(c) बहुदलीय व्यवस्था

(d) इनमें से कोई नहीं


23. किसी भी देश में राजनीतिक स्थायित्व के लिए निम्नलिखित क्या आवश्यक नहीं है?

(a) सभी दलों द्वारा सरकार को रचनात्मक सहयोग देना।

(b) किसी भी ढंग से सरकार को अपदस्थ करना।

(c) निर्णय प्रक्रिया में।

(d) सरकार द्वारा विरोधी दलों को नजरबंद करना।


24. निम्नलिखित कौन-सी चुनौती राजनीतिक दलों की नहीं है?

(a) राजनीतिक दलों के भीतर समय पर सांगठनिक चुनाव नहीं होना

(b) राजनीतिक दलों में युवाओं और महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिलना।

(c) राजनीतिक दलों द्वारा जनता की समस्याओं को सरकार के पास रखना।

(d) विपरीत सिद्धांत रखनेवाले राजनीतिक दलों से गठबंधन करना।


25. दल-बदल कानून निम्नलिखित किस पर लागू होता है ?

(a) सांसदों और विधायकों पर

(b) राष्ट्रपति पर

(c) उपराष्ट्रपति पर

(d) उपर्युक्त में से सभी पर




26. राजनीतिक दलों को मान्यता और उसका चिह्न किसके द्वारा प्रदान किया जाता है?

(a) राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा

(b) प्रधानमंत्री सचिवालय द्वारा

(c) निर्वाचन आयोग द्वारा

(d) संसद द्वारा


27. निम्नलिखित कौन राष्ट्रीय दल नहीं हैं ? 

(a) राष्ट्रीय जनता दल

(b) बहुजन समाज पार्टी

(c) लोक जनशक्ति पार्टी

(d) भारतीय जनता पार्टी


28. जनता दल (यूनाइटेड) पाटी का गठन कब हुआ?

(a) 1992 में

(b) 1999 में

(c) 2000 में

(d) 2004 में


29. गठबन्धन सरकार की पकड़ प्रशासन पर होती है :

(a) मजबूत

(b) ढीली

(c) अति मजबूत

(d) कठोर


30. निम्नलिखित में किसे विशेष राज्य दर्जा प्राप्त है ? 

(a) बिहार

(b) आंध्र प्रदेश

(c) जम्मू-कश्मीर

(d) गुजरात




भौतिक विज्ञान (PHYSICS) OBJECTIVE QUESTION
S.N पाठ का नाम 
1 प्रकाश : परावर्तन एवं अपवर्तन
2 मानव नेत्र तथा रंग बिरंगा संसार
3 विधुत 
4 विधुत-धारा के चुम्बकीय प्रभाव
5 उर्जा के स्रोत
रसायन विज्ञान (CHEMISTRY) OBJECTIVE QUESTION
1 रासायनिक अभिक्रिया और समीकरण
2 अम्ल क्षारक और लवण
3 धातु एवं अधातु
4 कार्बन और उसके यौगिक
5 तत्वों का वर्गीकरण
जीव विज्ञान (BIOLOGY) OBJECTIVE QUESTION



1 जैव प्रक्रम
2 नियंत्रण एवं समन्वय
3 जीव जनन कैसे करते हैं 
4 आनुवंशिकता एवं जैव प्रक्रम
5 हमारा पर्यावरण
6 प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *