class 10th आपदा प्रबंधन vvi objective question 2021 | आपदा प्रबंधन vvi question pdf download 2021

Uncategorized

1. इनमें से कौन प्राकृतिक आपदा नहीं है?

(a) सुनामी

(b) बाढ़

(c) आतंकवाद

(d) भूकंप


2. मानव शरीर में आग से जलने की स्थिति में जले हुए स्थान पर क्या प्राथमिक उपचार करना चाहिए?

(a) ठंडा पानी डालना

(b) गर्म पानी डालना

(c) अस्पताल पहुंचाना

(d) इनमें से कोई नहीं


3. भूपटल के नीचे का वह स्थल जहाँ भूकंप का जन्म होता है, कहा जाता है:

(a) भूकंप केन्द्र

(b) अधिकेन्द्र

(c) अनुकेन्द्र

(d) इनमें से कोई नहीं




4. इनमें कौन मानवजनित आपदा है?

(a) बाढ़

(b) आतंकवाद

(c) सुखाड़

(d) चक्रवात


5. सुनामी का प्रमुख कारण क्या है? 

(a) समुद्र में भूकंप आना

(b) स्थलीय क्षेत्र पर भूकंप का आना

(c) द्वीप पर भूकंप का आना

(d) इनमें से कोई नहीं


6. सूखी किस प्रकार की आपदा है?

(a) प्राकृतिक आपदा

(b) मानवीय आपदा

(d) इनमें से कोई नहीं

(c) सामान्य आपदा


7. सूखे के लिए जिम्मेदार कारक है:

(a) वर्षा की कमी

(b) भूकंप

(c) बाढ़

(d) ज्वालामुखी क्रिया


8. सूखे की स्थिति किस प्रकार आती है।

(a) अचानक

(b) पूर्व सूचना के अनुसार

(c) धीरे-धीरे

(d) इनमें से कोई नहीं


9. सूखे से बचाव का एक मुख्य तरीका है:

(a) नदियों को आपस में जोड़ देना

(b) वर्षाजल संग्रह करना

(c) बाद की स्थिति उत्पन्न करना

(d) इनमें से कोई नहीं




10. 26 दिसंबर, 2001 को विश्व के किस हिस्से में भयंकर सुनामी आपा था?

(a) पश्चिम एशिया

(b) प्रशांत महासागर

(c) अटलांटिक महासागर

(d) बंगाल की खाड़ी


11. भूकंप से पृथ्वी की सतह पर पहुंचने वाली सबसे पहली तरंग को किस नाम से जाना जाता है?

(a) पी-तरंग

(b) एस-तरंग

(c) एल-तरंग

(d) टी-तरंग


12. भूकंप अथवा सुनामी से बचाव का इनमें से कौन-सा तरीका सही नहीं है?

(a) भूकंप के पूर्वानुमान को गंभीरता से लेना

(b) भूकंपनिरोधी भवनों का निर्माण करना

(c) गैर-सरकारी संगठनों द्वारा राहत कार्य हेतु तैयार रहना

(d) भगवान भरोसे बैठे रहना


13. सुनामी किस स्थान पर आता है?

(a) स्थल

(b) समुद्र

(c) आसमान

(d) इनमें से कोई नहीं


14. बस्ती/मकान में आग लगने की स्थिति में क्या करना चाहिए?

(a) फायर ब्रिगेड यंत्र को बुलाना

(b) दरवाजे-खिड़कियाँ लगाना

(c) जहाँ है उसी स्थान पर रहना

(d) खेतों में भाग जाना


15, मलबे के नीचे दबे हुए लोगों का पता लगाने के लिए किस युग की मदद ली जाती है?

(a) दूरबीन

(b) इंफ्रारेड कैमरा

(c) हेलीकॉप्टर

(d) टेलीस्कोप




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *