विपरीतार्थक शब्द / विलोम शब्द | Hindi Grammar Important Question For 10th 12th Board Exam 2021

HINDI GRAMMAR

1. ‘कृतज्ञ’ निम्नलिखित में से किस शब्द का विलोम है ?

(A) उदार

(B) निर्दयी

(C) कृतघ्न

(D) आज्ञाकारी


2. ‘कृश’ का विलोम शब्द होगा

(A) पुष्ट

(B) स्थूल

(C) ‘क’ तथा ‘ख’ दोनों

(D) पतला


3. ‘जंगम’ का विलोम शब्द है

(A) स्थूल

(B) स्थावर

(C) स्थिर

(D) डरावना


4. ‘समूल’ का विपरीतार्थक शब्द है

(A) निर्मूल

(B) विनाश

(C) असह्य

(D) असमान


5. सुदूर का विलोम शब्द क्या होता है ?

(A) दुर्गम 

(B) सन्निकट

(C) कठिन 

(D) गीला


6. अभियुक्त  का विलोम क्या होगा?

(A) निरपराध

(B) योगी

(C) योगी

(D) अभियोगी


7. अभिजात्य’ का विलोम बताइए

(A) कुलीन

(B) सामान्य

(C) अकुलीन

(D) वंचित


8. सूजन’ का विलोम शब्द है

(A) प्रलय

(B) निन्दा

(C) जंगम

(D) नाश


9. ‘स्थिर’ का विलोम शब्द है

(A) अस्थिर

(B) स्तब्ध

(C) दुर्भाग्य

(D) दुर्लभ


10. ‘साहस’ का विपरीतार्थक शब्द है

(A) असिद्ध

(B) दुस्साहस

(C) असीमित

(D) रहित


11. ‘अतिवृष्टि’ का विलोम क्या होगा?

(A) अनावृष्टि

(B) अकाल

(C) तूफान

(D) वर्षा





12. ‘अवनत’ का विलोम शब्द कौन-सा है?

(A) विनत

(B) अभिनत

(C) उन्नत

(D) सुनत


13. ‘आध्यात्मिक’ का विलोम होता है

(A) सांसारिक

(B) पारलौकिक

(C) भौतिकी

(D) वैचारिक


14. ‘सहिष्णु’ का विलोम शब्द है

(A) विहीन

(B) असहिष्णु

(C) सामर्थ्य

(D) असाध्य


15. ‘सुडौल’ का विलोम शब्द है

(A) बेडौल

(B) दुष्कर

(C) अपयश

(D) दुर्मुख


16. ‘साक्षरता’ का विलोम होगा

(A) निरक्षरता

(B) साक्षर

(C) निरक्षर

(D) अक्षर


17. ‘आरोहण’ का विलोम शब्द क्या है?

(A) तोरण

(B) आहरण

(C) अवरोहण

(D) आरोही


18. ‘आकर्षण’ का विलोम शब्द बताइए

(A) प्रेम

(B) घृणा

(C) विकर्षण,

(D) संकर्षण


19. ‘आकीर्ण’ का विलोम बताइए

(A) संकीर्ण

(B) विकीर्ण

(C) प्रकीर्ण

(D) विस्तृत





20. ‘झीना’ का विलोम शब्द होगा

(A) पतला

(B) गाढ़ा

(C) मोटा

(D) हल्का


21. ‘झंकृत’ किस शब्द का विलोम है?

(A) निस्तब्ध

(B) हलचल

(C) कम्पन

(D) गूंज


22. ‘ढाढ़स’ का विलोम शब्द होगा

(A) सान्त्वना

(B) सहानुभूति

(C) त्रास

(D) अपनत्व


23. ‘हित’ शब्द का विलोम होगा

(A) विहित

(B) सहित

(C) अहित

(D) हितैषी


24. ‘स्वार्थी’ का विलोम शब्द होगा

(A) परमार्थ

(B) परार्थी

(C) विद्यार्थी

(D) परावलम्बी


25. ‘स्पर्द्धा’ का विपरीतार्थक शब्द होगा

(A) स्फुट

(B) सहयोग

(C) अस्पृथ्य

(D) स्वच्छ


26. ‘आगमन’ किसका विपरीतार्थक शब्द है?

(A) निर्गमन

(B) वियोजन

(C) निर्गत

(D) निष्कासन


27. ‘आरोही’ का विलोम क्या है ?

(A) अवरोही

(B) क्रमागत

(C) विगत

(D) लगातार


28. ‘आसक्त’ किसका विलोम शब्द है?

(A) आश्रित

(B) घृणा

(C) निन्दा

(D) विरक्त


29. ‘बहुमत’ शब्द का विपरीतार्थक शब्द है

(A) मताधिकार

(B) अल्पमत

(C) स्वमत

(D) मतदान


30. ‘अग्र’ का विलोम शब्द कौन-सा है?

(A) अग्रिम

(B) पश्च

(C) व्यग्र

(D) विनत


31. ‘अपकार’ का विलोम शब्द बताइए

(A) अनिष्ट

(B) विनष्ट

(C) उपकार

(D) परोपकार


32. निम्नलिखित में से विपरीतार्थक शब्द का कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?

(A) भिज्ञ-अनभिज्ञ

(B) ईश-अनीश

(C) सुर-सुरा

(D) हित-अहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *