BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2020: बायोलॉजी में गेसपेपर नहीं एनसीईआरटी की किताबों से करें तैयारी | BSEB Big Breaking News 2021

Uncategorized

इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2021 की तैयारी गेसपेपर या गूगल से ना करें। एनसीईआरटी किताब से पढ़ाई करें। गेसपेपर से पढ़कर उत्तर लिखने पर औसत अंक आ सकता है। यह सलाह हिन्दुस्तान कार्यालय में आयोजित इंटर टेली काउंसिलिंग के दौरान सोमवार को शिक्षक एमपी त्रिवेदी ने परीक्षार्थियों को दी। पटना विश्विद्यााय के बॉटनी विभागाध्यक्ष एमपी त्रिवेदी की मानें तो इस बार जीव विज्ञान में प्रश्नों की संख्या बढ़ायी जायेगी। प्रो. त्रिवेदी ने कहा कि वैकल्पिक प्रश्नों की संख्या 70 रह सकती है। वहीं लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों की संख्या भी बढ़ायी गयी है। लेकिन उत्तर उतने ही प्रश्न का देना होगा, जितना 2020 की परीक्षा में देना होता था। उन्होंने बताया कि सिलेबस में कोई कमी नहीं की गयी है। केवल प्रश्नों की संख्या बढ़ायी गयी है। उन्होंने छात्रों को टाइम टेबल बनाकर पढ़ाई करने की सलाह दी है।




मॉडल पेपर जरूर देखें

काउंसिलिंग के दौरान प्रो. त्रिवेदी ने कहा कि बिहार बोर्ड द्वारा जारी मॉडल पेपर जरूर देंखे। इससे किस टॉपिक से प्रश्न आयेगा। प्रश्न कैसा रहेगा, ये तमाम जानकारी प्राप्त हो जायेगी। उन्होंने छात्रों को बिहार बोर्ड द्वारा मॉडल पेपर जल्द जारी होने की जानकारी भी दी। उन्होंने बताया कि प्रश्न आसान रहेंगे। बस सभी चैप्टर की बेसिक चीजें जरूर पढ़ लें।

ये हैं महत्वपूर्ण चैप्टर

कालिक और अलिंगी प्रजनन, औइस्ट्रस एवं मेन्सट्रयल चक्र, पुष्पीय पौधे में लैंगिक प्रजनन, परागण, मानकों में प्रजनन, लिडिंग कोशिका एवं स्पर्म की रचना, इंट्रायुरेरीन डेवाइसेज, लिंग जनित रोग, मेंडल की आनुवांशिकता के नियम, सहलग्नता-आविष्कार सहलग्नता ग्रुप और महत्व, सेक्स गुणसूत्र एवं ऑटोसोम, मेंडेलियन डिसऑडर्स, डीएनए की रचना एवं रेप्लिकेशन, जेनेटिक कोड, आएनए के प्रकार, लैक ओथेरन, रोमोलोगस एवं एनालोगस रचना, मानव विकास, रोग ओर इम्युनिटी, ड्रग्स एवं अल्कोहल एक्यूज, पादप एवं जंतु क्रीडिंग, सूक्ष्मजीवी का मानव कल्याण में भूमिका, जैवप्रौद्योगिकी, प्लाजमिड, रेस्ट्रीक्सन एन्डोन्यूक्लियेज भूमिका, इकोलॉजी- इथोसिस्टम, अनुक्रमण एवं प्रदूषण।




इन छात्रों ने किए फोन

विवेक कुमार भागलपुर, आशय भारद्वाज पूर्णिया, मो. ओसामा गोडा, सन्नी कुमार नालंदा, राज कुमार बक्सर, गुलशन आरा पूर्वी चंपारण, कृष्ण कुमार मधेपुरा, शंकर कुमार सहरसा, नूतन कुमारी सीवान, अनिशा झा छपरा, कुणाल किशोर नालंदा, कुंदन बिहारशरीफ, परवेज पूर्वी चंपारण, प्रणव प्रकाश पूर्णिया, नीतिश कुमार सीवान, राजू कुमार वैशाली, तासिड खान पूर्वी चंपारण, मो. वसीम अकरम मधुबनी, अक्षत औरंगाबाद, सृष्टि कुमारी सीवान, कन्हैया गोपालगंज, रितिक, अंजली मुजफ्फरपुर, मो. अली दरभंगा, प्रियांश शिवम जमुई, शुभम सीतामढ़ी, विपुल कुमार नवादा, मो. उमर छपरा, मनोज कुमार पटना।

जीवविज्ञान का प्रश्नपत्र पैटर्न

कुल अंक 100
सैंद्धांतिक परीक्षा 70 अंक
प्रायोगिक परीक्षा 30 अंक




प्रश्न का प्रकार प्रश्नों की संख्या जवाब देना है कुल अंक

वैकल्पिक प्रश्न 70 35 35
लघुउत्तरीय प्रश्न 20 10 20 (दो-दो अंक का होगा)
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न 06 03 15 (पांच-पांच अंक का होगा)




यहां देखें बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2021 की नई डेटशीट ( Bihar Board Inter Exam Datesheet 2021 )

प्रमुख पेपरों की तारीखें




विस्तृत शेटशीट



छात्रों को 15 मिनट मिलेगा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए

परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। वहीं दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिख नहीं सकते उनके लिए लेखक रखने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति विज्ञान के स्थान पर संगीत और गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी।




मैट्रिक का आंतरिक मूल्यांकन 25 जनवरी तक करना है जमा

स्कूल में मैट्रिक के विज्ञान विषय में आंतरिक मूल्यांकन और सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित प्रोजेक्ट वर्क और निरक्षर को साक्षर संबंधित अंक को डीईओ कार्यक्रम में 25 जनवरी तक जमा कर देना है। वहीं, जिला शिक्षा कार्यालय से यह अंक समिति के पास 27 से 28 जनवरी तक जमा करना है।


Bihar Board 10th 12th Dummy Admit Card Download Link

1oth Dummy Admit Card Download  Click
12th Dummy Admit Card Download  Click

>>CLASS 10TH ALL SUBJECT MODEL PAPER 2021 AVALAVLE HERE 

MOBILE APP 
Download
YOUTUBE
Click Here



S.N Class 10th All Subject Question Paper 
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click
8 Urdu – उर्दू Click

S.N Class 10th All Subject Subjective Question Paper 2021
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click





>>>CLASS 12TH ALL SUBJECTIVE VVI QUESTION 2021 AVALABLE HERE

S.N Subject Name यहाँ Click करे 
1 ARTS – कला  Click
2 SCIENCE – विज्ञान  Click
3 COMMERCE – वाणिज्य  Click
4 HINDI – हिन्दी 100 Click
5 ENGLISH – अंग्रेजी 100 Click
6 URDU – उर्दू 100 Click

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *