BSEB Bihar Board Exam 2021:बिहार बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए सभी जिलों में नोडल पदाधिकारी तैनात

bihar board latest news

शिक्षा विभाग ने मैट्रिक व इंटर मीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2021 के सफल संचालन के लिए हर जिले में एक-एक नोडल पदाधिकारी नामित कर दिया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 से 13 फरवरी, जबकि मैट्रिक की 17 से 24 फरवरी को होनी है। शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए ये तैनाती की गयी है। शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुशील कुमार ने गुरुवार को अफसरों की तैनाती का आदेश जारी किया।
सभी नोडल अफसर 30 जनवरी से ही अपने प्रभार वाले जिले में कैम्प करेंगे। दोनों परीक्षाओं की समाप्ति तक वे संबंधित जिला मुख्यालय में कैम्प करेंगे और परीक्षा के कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे। इसकी दैनिक रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेंगे। परीक्षा की गोपनीयता सुनिश्चित करना उनका जिम्मा होगा। यह भी दायित्व होगा कि पुलिस एवं दंडाधिकारी संबंधित परीक्षा केन्द्रों पर ससमय उपस्थित हों। साथ ही प्रतिकूल स्थिति होने पर जिले के वरीय अफसरों से समन्वय कर शीघ्र उसका निराकरण करेंगे।




सुरेन्द्र कुमार सिन्हा पटना, रवीन्द्र नाथ झा नालंदा, डॉ. सीताराम प्रसाद भोजपुर, वर्षा सहाय कैमूर, सत्यनारायण प्रसाद रोहतास, अरिंजय कुमार गया, तेजनारायण प्रसाद नवादा, रणविजय कुमार सिंह जहानाबाद, स्नेहाशीष दास अरवल, संतोष कुमार औरंगाबाद, इम्तियाज आलम मुजफ्फरपुर, संजीव कुमार मिश्रा सीतामढ़ी, सुभाष साह शिवहर, मनीष कुमार वैशाली, मंसूर आलम पू. चंपारण, सुरेन्द्र कुमार प. चंपारण, संतोष कुमार दरभंगा, बसंत कुमार मधुबनी, सत्येन्द्र झा समस्तीपुर, विनय कुमार सारण, शुभंकर पांडेय गोपालगंज, विनोद कुमार शर्मा सीवान, मो. फैयाजुर रहमान मुंगेर, सोनू कुमार खगड़िया, संतोष कुमार शेखपुरा, राधे रमण प्रसाद लखीसराय, अजय कुमार जमुई, रमेश चन्द्र बेगूसराय, राकेश कुमार भागलपुर, रविशंकर प्रसाद बांका, राजेन्द्र प्रसाद मंडल पूर्णिया, रामविनय पासवान कटिहार, राम वचन राम अररिया, तकीउद्दीन अहमद सहरसा, अजय कुमार पांडेय मधेपुरा, संजय कुमार सुपौल जबकि चन्द्रशेखर शर्मा किशनगंज के नोडल पदाधिकारी बनाए गए हैं।

छात्रों को 15 मिनट मिलेगा प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए

परीक्षा के दौरान 15 मिनट प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को दिया जाएगा। वहीं दृष्टिबाधित एवं दिव्यांग परीक्षार्थी जो स्वयं लिख नहीं सकते उनके लिए लेखक रखने की अनुमति बोर्ड द्वारा दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति विज्ञान के स्थान पर संगीत और गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर ली जाएगी।





मैट्रिक का आंतरिक मूल्यांकन 25 जनवरी तक करना है जमा

स्कूल में मैट्रिक के विज्ञान विषय में आंतरिक मूल्यांकन और सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित प्रोजेक्ट वर्क और निरक्षर को साक्षर संबंधित अंक को डीईओ कार्यक्रम में 25 जनवरी तक जमा कर देना है। वहीं, जिला शिक्षा कार्यालय से यह अंक समिति के पास 27 से 28 जनवरी तक जमा करना है।


Bihar Board 10th 12th Dummy Admit Card Download Link

1oth Dummy Admit Card Download  Click
12th Dummy Admit Card Download  Click

>>CLASS 10TH ALL SUBJECT MODEL PAPER 2021 AVALAVLE HERE

MOBILE APP 
Download
YOUTUBE
Click Here



S.N Class 10th All Subject Question Paper 
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click
8 Urdu – उर्दू Click

S.N Class 10th All Subject Subjective Question Paper 2021
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *