BSEB Matric inter Result 2021: बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट घोषित |

Uncategorized

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021 का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को लेकर बोर्ड अध्यक्ष ने एक बयान में कहा था कि मैट्रिक रिजल्ट को अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। ऐसे में माना जा रहा है कि बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट को लेकर आज यानी 4 अप्रैल को कोई आधिकारिक ऐलान किया जा सकता है। बोर्ड रिजल्ट संबंधित जानकारी अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट या आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा सकता है। बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं रिजल्ट के कारण लोड बढ़ गया है। यही कारण है कि कल से बिहार बोर्ड की वेबसाइट खुलने में छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।




बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 कहां होगा जारी-

बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा छात्र व अभिभावक नतीजों को Question4exam.com के “बोर्ड रिजल्ट्स” पेज पर भी चेक कर सकेंगे।

  • Biharboardonline.bihar.gov.in
  • biharboardonline.in
  •  biharboard.ac.in
  •  Biharboard.online
  •  onlinebseb.in
  • Bsebresult.online
  •  biharboardonline.com
  •  bsebssresult.com
  • bsebinteredu.in
  •  results.gov.in

बीते 3 सालों से सबसे पहले रिजल्ट जारी कर रहा बिहार बोर्ड-

बिहार बोर्ड बीते 3 साल से लगातार सबसे पहले बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर रहा है। इस साल 12वीं का रिजल्ट भी सबसे पहले जारी किया था। बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा में इस साल 17 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं।

छात्रों को मिलता है कंपार्टमेंट एग्जाम का मौका-

परिणाम जारी होने के बाद अगर कोई छात्र एक या दो विषय में फेल होता है, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देने का मौका मिलता है। इस साल बिहार बोर्ड की ओर से कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन मई या जून में किया जा सकता है। इसके अलावा अपने नंबर से जो छात्र संतुष्ट नहीं हैं, वह भी कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होकर अच्छे स्कोर ला सकते हैं।




पिछले वर्ष का मैट्रिक रिजल्ट-

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 26 मई को घोषित हुआ था। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते इसकी घोषणा में देरी हुई थी। पिछले वर्ष (2020) बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। इनमें से 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 524217 सेकेंड डिवीजन से और 2,75,402 थर्ड डिवीजन से पास हुए थे। परीक्षा में 96.20 फीसदी मार्क्स के साथ हिमांशु राज ने टॉप किया था। 2020 का रिजल्ट 2019 की तुलना में मामूली सा कम रहा था। 2019 में 80.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे।

Bihar Board 10th Result 2021 Date : बिहार बोर्ड मैट्रिक के स्टूडेंट्स इस साल 10वीं के रिजल्ट (Bihar Board Result 2021) के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने भी साफ कर दिया है कि नतीजों (Bihar Board BSEB 10th Result 2021)का कार्य तकरीबन पूरा हो गया है और अप्रैल के पहले सप्ताह में नतीजे जारी होने की संभावना है। यहां करें रजिस्टेशन बोर्ड का रिजल्ट मिलेगा सबसे पहले




बिहार बोर्ड 10 वीं 2021 का रिजल्ट बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2021

बिहार बोर्ड के टॉपर्स की सूची और सत्यापन की तैयारी 31 मार्च के बाद की जाएगी। इसलिए अब बोर्ड के टॉपर्स का सत्यापन होगा और फिर बोर्ड रिजल्ट की तारीख की घोषणा करके नतीजे जारी कर देगा। बोर्ड ने पहले ही इंटर के नतीजे जारी करके एक रिकॉर्ड बनाया है और अब मैट्रिक (Bihar Board Matric Result 2021 )  के नतीजे जारी करने में भी बोर्ड अव्वल ही रहेगा। आपको बता दें कि कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा किया गया था।

Bihar Board 10th Result 2021 date : बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि मैट्रिक रिजल्ट की तैयारी चल रही है। मूल्यांकन समाप्त हो चुका है। रिजल्ट तैयार हो रहा है। अप्रैल के पहले सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट जारी हो सकता है। बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए। इनमें आठ लाख 37 हजार 803 छात्राएं और आठ लाख 46 हजार 663 छात्र थे।




How to Download 10th Result 2021 Bihar Board

  • Step-1 Visit Bihar Board Offical Website (Link niche Important Links me diya gya hai).
  • Step-2 Click Chake Bihar Board 12th Result 2021
  • Step-3 Fill Besic Details For Exam- Roll No , Roll Code & Name and click submit button.
  • Step-4 Finally Get Result.

Important Links For Download Matric Result 2021

matric  Result 2021 1st Link click here
matric  Result 2021 2nd Link click Here
matric Result 2021 3rd Link click Here
Visit Offical Result Website Click Here
More Latest Update Visit Now

Official App For Check Result 2021 – Download Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *