CBSE 10th 12th Exam result 2021 :- 31 जुलाई तक CBSE 12th Exam 2021 result होगा जारी  इस फार्मूले पर और आधार पर मिलेगा रिजल्ट।

Uncategorized

CBSE 10th 12th Exam result 2021 :- 31 जुलाई तक CBSE 12th Exam 2021 result होगा जारी  इस फार्मूले पर और आधार पर मिलेगा रिजल्ट। 

सीबीएसई 12वीं कक्षा का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं class के प्रदर्शन के आधार पर जारी किया जाएगा। भारत सरकार ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी। सरकार ने कहा कि 10th और 11th के मार्क्स को 30-30 % वेटेज और 12वीं कक्षा में परफॉर्मेंस को 40 प्रतिशत वेटेज दिया जाएगा। 31 जुलाई तक CBSE 12th के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। जो बच्चे परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, उन्हें करोना की स्थिति सामान्य होने पर दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। नयालय ने केंद्र सरकार द्वारा CBSE 12th रिजल्ट फॉर्मूले को स्वीकार किया



CBSE 10th 12th Exam result 2021 :


सरकार ने गुरुवार को सर्वोच्च अदालत में दाखिल की गई अपनी रिपोर्ट में कही कि स्टूडेंट्स के क्लास 10th के 5 में से बेस्ट 3 पेपर के मार्क्स लिए जाए और 11th कक्षा के सभी थ्योरी पेपर का मार्क्स लिए जाए। कक्षा 12th में स्टूडेंट्स के यूनिट, टर्म व प्रैक्टिकल एग्जाम के मार्क्स लिए जाएंगे।Central Board Of Secondary Education class 12th exam

12वीं कक्षा के छात्रों के लिए सीबीएसई द्वारा निर्णित मूल्यांकन फार्मूला पर विशेषज्ञों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ विशेषज्ञों ने इसे ‘पक्षपात रहित और समयबद्ध बताया तो कुछ ने इसे ”उपयुक्त नहीं करार दिया। विशेषज्ञों का कहना है कि समय के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को इसमें नुकसान होगा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि वह दसवीं कक्षा, 11वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के परिणामों के आधार पर 12वीं कक्षा के छात्रों के अंक मूल्यांकन में क्रमश: 30:30:40 का फार्मूला अपनाएगा।



CBSE 10th 12th Exam result 2021 :

तीस फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे।

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए एक जून को सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्ष्ज्ञाएं रद्द कर दी गई थीं।

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने में शामिल फिक्की अराइज के अध्यक्ष मानित जैन ने कहा, ”यह गलत व्यवस्था है। इस तरह के मानकों के साथ कोई सही करने का प्रयास नहीं कर सकता है,खासकर एक वर्ष में जब छात्रों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा है। सीबीएसई द्वारा दसवीं कक्षा के लिए जारी मूल्यांकन फार्मूला ज्यादा बेहतर था।”

द हेरीटेज स्कूल के सीईओ विष्णु कार्तिक के मुताबिक, सीबीएसई द्वारा जो फार्मूला तय किया गया है वह समयबद्ध लागू किया जाने वाली रूपरेखा है लेकिन यह सही प्रक्रिया से कहीं अधिक दूर है।

उन्होंने कहा, ”हमारे पिछले आंकड़े दर्शाते हैं कि 11वीं या दसवीं कक्षा में प्रदर्शन 12वीं कक्षा में प्रदर्शन का उचित अनुमान नहीं है। दसवीं कक्षा के ‘तीन बेहतर अंक शामिल करने का कोई वैज्ञानिक कारण नहीं है क्योंकि इनका 12वीं कक्षा के विषयों पर प्रभाव नहीं होता है।”



रोहिणी में एमआरजी स्कूल के निदेशक रजत गोयल ने कहा कि सीबीएसई द्वारा तय किए गए और उच्चतम न्यायालय द्वारा मंजूर किए गए मानक महत्वपूर्ण पहलुओं पर कुछ सवाल पैदा करते हैं।

CBSE 10th 12th Exam result 2021 :

उन्होंने कहा, ”बच्चे 11वीं कक्षा में थोड़ा निश्चिंत हो जाते हैं, इसलिए औसत उत्तीर्णांक ठीक नहीं है। इसके अलावा दसवीं कक्षा में समाज शास्त्र जैसे विषयों और भौतिकी, रसायन एवं गणित का स्पष्ट अलग अलग अंक नहीं होना, 12वीं कक्षा की पद्धति से पूरी तरह अलग है।”

सेठ आनंद राम जयपुरिया शिक्षण संस्थान समूह के अध्यक्ष शिशिर जयपुरिया ने कहा कि दसवीं कक्षा में तीन बेहतर विषयों के 30 फीसदी अंक को शामिल करना अच्छा निर्णय है क्योंकि बोर्ड परीक्षाएं मानक आकलन मुहैया कराती हैं।

निर्मल भारतीया स्कूल के अंग्रेजी विभाग प्रमुख जुगनू सिंह का कहना है कि सीबीएसई ने बारहवीं के परिणाम देने के लिए कक्षा 10 और 11 के परिणामों को शामिल कर मूल्यांकन का बहुत व्यापक मानक देने की कोशिश की है। लेकिन यह ध्यान रखना होगा कि कक्षा 10 और 11 के छात्रों की मानसिकता और अध्ययन का स्तर  बहुत अलग होता है। कक्षा 10 और 11 के लिए 30 प्रतिशत का वेटेज बहुत अधिक लगता है जो शायद उन्हें बहुत अच्छा नहीं लगे। और फिर स्कूल और बोर्ड परीक्षा के परिणामों को मिलाना भी उचित नहीं है। दरअसल कक्षा 11 के छात्रों में उतनी गंभीरता भी नहीं आती यह भी ध्यान में रखना होगा। इसके बाद 12वीं बोर्ड की तैयारी शुरू करने के साथ वे गंभीर हो जाते हैं। हम कक्षा के 10 सीबीएसई परिणामों के समान मानक बना सकते थे।



10th कक्षा – मुख्य 5 विषयों में से तीन विषयों के थ्योरी पेपर के परफॉर्मेंस के आधार पर मार्क्स मिलेंगे। पांच में से तीन विषय वह होंगे जिनमें स्टूडेंट का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा होगा। इसका वेटेज भी 30 % फीसदी होगा।

CBSE 10th 12th Exam result 2021 :

CBSE तीन साल और ICSE छह साल का शैक्षणिक रिकॉर्ड को आधार बनाएंगे। सरकार और CBSE का पक्ष रख रहे अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कोर्ट को बताया कि सभी स्कूल को तीनों अच्छा परीक्षा में प्राप्त छात्रों के अंक पर विचार करने के लिए एक परिणाम समिति बनानी होगी, जिसे सीबीएसई की मॉडरेशन कमेटी द्वारा जाची जाएगा। राज्य सरकारों कि बोर्डों की परीक्षा रद्द करने के आग्रह वाली याचिका पर सुनवाई सोमवार को होगी।

board exam 2021 result date,cbse 10th result 2021,class 10th result 2021,rajasthan 10th 12th exam 2021,10th and 12th exam date 2021,board exam 2021 result,board exam 2021,10th board exam 2021,12th board exam 2021,up board 12th exam 2021,cbse 12th board exam 2021,punjab 12th board exam 2021,cbse board exam result 2021,haryana 12th board exam 2021,hbse 10th result 2021,hbse 12th result 2021,cbse board exam 2021,hbse 10th result,hbse 12th class result 2021,hbse 10th result 2021 kb aayega



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *