CLASS 10TH SCIENCE IMPORTANT OBJECTIVE QUESTION 2020

10th Science Question

CLASS 10TH SCIENCE IMPORTANT OBJECTIVE QUESTION 2020

1. अभनेत्र लेंस की फोकस दुरी में परिवर्तित किया जाता है ?

(a) पुतली द्वारा

(B) दृष्टिपटल द्वारा

(C) पक्ष्माभी द्वारा

(D) परितारिका द्वारा

2. स्पेक्ट्रम में किस रंग का झुकाव सबसे अधिक होता है ?

(a) लाल

(B) हरा

(C) पिला

(D) बैगनी

3. किस रंग का तरंगदैर्ध सबसे अधिक होता है ?

 (a) लाल

(B) हरा

(C) पिला

(D) बैगनी

4. किस रंग का विचलन सबसे अधिक होता है ?

(a) लाल

(B) हरा

(C) पिला

(D) बैगनी

5. सामान्य नेत्र के रेटिना पर बन्ने वाला प्रतिबिम्ब कैसा होता है ?

(A) आभासी और सीधा

(B) वास्तविक और सीधा

(C) वास्तविक और उल्टा

(D) आभासी और उल्टा

6. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

(A) कांच की झिल्ली

(B) अवतल दर्पण

(C) उत्तल लेंस

(d) प्रिज्म

7. दूर-दृष्टि दोष वाला आँख साफ-साफ देख सकती है ?

(a) दूर की वस्तुओ को

(B) निकट की वस्तुओ को

(C) बड़ी वस्तुओ को

(D) केवल छोटी वस्तुओ को

8. परितारिका नियंत्रित करती है ?

(A) नेत्र की साईज को

(B) कार्निया की साईज को

(c) रेटिना की साईज को

(D) पुतली की साईज को

9. खतरे के संकेत का प्रकाश किस रंग का होता है ?

(a) लाल

(B) हरा

(C) पिला

(D) बैगनी

10. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय सूर्य कैसा दिखाई देता है ?

(a) लाल

(B) हरा

(C) पिला

(D) बैगनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *