BSEB 10th 12वीं परीक्षा 2022 : बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा के डमी एडमिट कार्ड जारी, 25 अक्टूबर तक करेक्शन का मौका

bihar board latest news
Bihar Board 2022 Exam Date Class 10,12th Exam Date 2022 Bihar Board ,12th Exam Date 2022 ,Bihar Board ,BSEB 10th12th Admit Card: 2022,BSEB 10th Admit Card: 2022,BSEB 10th 12वीं परीक्षा 2022 ,Bihar Board 10th 12th Admit Card 2021 Download

BSEB 12th Exam 2022 : बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन छात्रों के ने बिहार के बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 के लिए फॉर्म भरा वे बोर्ड की वेबसाइट से अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बिहार बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार, अभ्यर्थी डमी एडमिट कार्ड में संशोधन 25 अक्टूबर तक करा सकेंगे।

इसलिए जिन अभ्यर्थियों को अपने डमी एडमिट कार्ड में किसी प्रकार त्रुटि नजर आए तो उसे अपने स्कूल के माध्यम से 25 अक्टूबर 2021 तक सही करा सकेंगे।




बिहार बोर्ड ने इंटर वार्षिक परीक्षा 2022 के ऑनलाइन फॉर्म जमा कराने की तिथि 4 अक्टूब तक बढ़ा दी थी। इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 24 सितंबर निर्धारित थी।

इंटर परीक्षा 2022 के लिए वेबसाइट http://seniorsecondary.biharboardonline.com/ पर जाकर डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकेंगे।

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी ऐसे करे डाउनलोड

इस पोस्ट में क्या हैं




BSEB 12th Admit Card : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का एडमिट कार्ड कभी भी जारी किया जा सकता है. बोर्ड ने एक निर्देश में कहा कि 14 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. छात्रों को अपने कॉलेज से एडमिट कार्ड प्राप्त करना होगा. छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी.




बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने इसी के साथ कई विद्यालयों ने परीक्षा शुल्क जमा नहीं किया था, जिसके चलते अंतिम मौका दिया गया है. समिति ने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों को 13 जनवरी तक बकाया शुल्क जमा करने का निर्देश दिया था. कहा गया है कि जिन विद्यालयों का शुल्क जमा नहीं होगा, उनका एडमिट कार्ड (Admit Card) जारी नहीं किया जायेगा.
बिहार बोर्ड के विभागीय अधिकारियों का कहना है कि समिति की ओर से एडमिट कार्ड जारी किये जाने के बाद छात्र खुद भी अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से उसे डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा विद्यालयों में भी प्राचार्य डाउनलोड कर सकेंगे. इंटरमीडिएट की परीक्षा से 13 फरवरी तक होनी है.



मैट्रिक का एडमिट कार्ड हो चुका है जारी- बताते चलें कि बीते दिनोंं ही मैट्रिक का एडमिट जारी किया जा चुका है. मैट्रिक की परीक्षा फरवरी के अंतिम हफ्ते में ली जाएगी. दोनों एग्जाम के लिए बोर्ड की ओर से कोरोना का भी गाइडलाइन जारी किया गया है. दो शिफ्ट में एग्जाम- कोरोना को देखते हुए बिहार बोर्ड इस साल इंटर की परीक्षा दो पाली में आयोजित करेगी. पहली पाली 9.30 से 12.45 तक होगी, जबकि दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक चलेगी.

BSEB Bihar Board Matric Admit Card 2021 : बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड आज जारी होंगे। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि एडमिट कार्ड बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर रविवार (10 जनवरी, 2022. से डाउनलोड किए जा सकेंगे। वार्षिक परीक्षा और इंटरनल असेसमेंट/प्रायोगिक परीक्षा दोनों तरह के एग्जाम में विद्यार्थी इसी एडमिट कार्ड से शामिल हो सकेंगे। बिहार बोर्ड मैट्रिक के इंटरनल असेसमेंट/प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक और वार्षिक मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2022 तक किया जाएगा।

 



BSEB 12th Admit Card Download Link: Click

BSEB Bihar Board Matric Admit Card 2022

प्रिंसिपल एडमिट कार्ड डाउनलोड कर छात्रों को देंगे
बिहार बोर्ड ने कहा है कि माध्यमिक स्तर के शिक्षण संस्थानों के प्रधान biharboardonline.com पर जाकर अपने यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से रविवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों को अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ उपलब्ध कराएंगे, ताकि विद्यार्थी इंटरनल एसेसमेंट/ प्रैक्टिकल परीक्षा एवं सैद्धांतिक परीक्षा में सम्मिलित हो सकें और उन्हें किसी प्रकार की कठिनाई न हो।

सेंटअप परीक्षा में अनुपस्थित/अनुर्तीर्ण विद्यार्थी को विद्यालय द्वारा एडमिट कार्ड जारी नही किया जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी प्रकार की समस्या होने पर बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर- 0612-2232074, 2232257 पर संपर्क किया जा सकता है।

बोर्ड अध्यक्ष की मानें तो नॉन सेंटअप वाले छात्र को प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा।





BSEB Model Paper 2022 Solved Question Pdf Download Link Click


bihar board 10th admit card 2021 download : Click

bihar board 12th admit card 2021 download: Click



How to download 10th 12th bihar board admit card 2022 मैट्रिक इंटर परीक्षा फ़ाइनल एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करे 

bihar board 10th admit card 2022 download : 10th admit card download

bihar board 12th admit card 2022  download: 12th admit card download

Bihar Board 10th Admit Card 2022/BSEB Matric Admit Card 2021: बिहार विद्यालय शिक्षा परिषद् (BSEB) बीएसईबी ने बिहार बोर्ड 10वीं एडमिट कार्ड 2021 (डमी) जारी कर दिए हैं। जो छात्र बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2022 के लिए उपस्तिथ होंगे, वह बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.online से बीएसईबी मैट्रिक एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2022डाउनलोड करने के लिए रोल कोड, पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी। इसके अलावा छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी बिहार बोर्ड बीएसईबी 10वीं मैट्रिक एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड कर सकते हैं।




BSEB Bihar Board Matric Admit Card 2022

Bihar Board 10th 12th फाइनल  Admit Card Download Link

1oth  Admit Card Download  Click
12th  Admit Card Download  Click

>>CLASS 10TH ALL SUBJECT MODEL PAPER 2022 AVALAVLE HERE

MOBILE APP 
Download
YOUTUBE
Click Here



S.N Class 10th All Subject Question Paper 
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click
8 Urdu – उर्दू Click

S.N Class 10th All Subject Subjective Question Paper 2022
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click

Bihar Board 2022 Exam Date Class 10,12th Exam Date 2022 Bihar Board ,12th Exam Date 2022 ,Bihar Board ,BSEB 10th12th Admit Card: 2022,BSEB 10th Admit Card: 2022,BSEB 10th 12वीं परीक्षा 2022 ,Bihar Board 10th 12th Admit Card 2021 Download

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *