CLASS 10TH SCIENCE OBJECTIVE QUESTION 2020

10th Science Question

1.  मनुष्य के शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?

(a) लीवर (यकृत)  

(B) अग्नाशय

(C) अंडाशय

(d) एड्रिनल

2. घेंघा किससे पनपता है ?

(a)  चीनी के कमी से

(B) आयोडीन के कमी से

(C) रक्त की कमी से

(d) मोटापा से

3.भोजन का पचना कौन सी अभिक्रिया है ?

(a) उपचयन

(B) संयोजन

(C) अपचयन

(d) विस्थापन

4. अंत: स्रावी ग्रंथिया होती है ?

(a)  नलिका युक्त

(B) नालिका युक्त

(C) दोनों

(d) इनमे से कोई नही

 5. पत्तियों का मुरझाना किस पादप हार्मोन के कारन संभव होता है ?

(a)  जिब्रैलिन

(B) एब्सिसिक

(C) साईंटोकैनिन

(d) सभी

वह –संरचना जो उधीपन की पहचान करती है कहलाती है –

[a] ग्राही

[b] प्रभावक

[c] उत्तरदायित्व

[d] बेचौनी

दो तंत्रिका कोशिका में मध्य खाली स्थान को कहते है –

[a] द्रुमिका

[b] सिनेप्टक  दरार (सिनेप्स )

(c) एक्सानं

(d) आवेग

तंत्रिका कोशिकाए कितने प्रकार की होती है –

(a) 1

(b) 2

(c)  3

(d) 4

6 शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है –

(a) जनन ग्रंथि

(b) पियूष ग्रंथि

(c) थाइराइड ग्रंथि

(d) इनमे से कोई नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *