CLASS 10TH SOCIAL SCIENCE MODEL PAPER WITH ANSWER | MATRIC MODEL PAPER SOLUTION 2021 BIHAR BOARD SET – 3

class 10th social science

Class 10th social science model paper -3
  1. यूरोपीय सभ्यता का पालना किसे कहा जाता था ?

(a) इटली

(b) फ़्रांस

(c) हंगरी

(d) यूनान


  1. 1917 ई की रुसी क्रांति के समय किस जार का शासन था ?

(a) पिटर

(b) एलेक्जेंडर प्रथम

(c) निकोलस प्रथम

(d) निकोलस द्वितीय


  1. वियतनाम में रहने वाले फ़्रांसिसी क्या कहलाते थे ?

(a) सीलोन

(b) मिलोन

(c) कोलोन

(d) इनमे से कोई नही


  1. किस खनिज को उधोग की जननी मानी जाती है ?

(a) मैगनीज

(b) सोना

(c) लोहा

(d)  हिरा


  1. गोंडवाना समूह के कोयले का निर्माण हुआ था ?

(a) 20 करोड़ वर्ष पूर्व

(b) 20 लाख वर्ष पूर्व

(c) 20 हजार वर्ष पूर्व

(d) कोई नही


  1. भारत में किस प्रकार की कृषि की प्रधानता है ?

(a) जीवन निर्वाहक कृषि

(b) विस्तृत कृषि

(c) बगनी कृषि

(d) व्यापारिक कृषि


  1. इनमे सत्ता की सजेदारी का सही साधन क्या है ?

(a) अस्थिरता एवं आंतरिक कलह में बढ़ोतरी

(b) मतभेदों में वृद्धि

(c) समुदाय के मध्य टकराव में कमी

(d) निर्णय लेने की प्रक्रिया में अनावश्यक विलम्ब


  1. नगर निगम के प्रमुख प्रशासक को कहा जाता है ?

(a) आयुक्त

(b) अध्यक्ष

(c) नगर प्रधान

(d) नगर आयुक्त





  1. जीवन की भौतिक गुणवता का सूचक है ?

(a) जीवन प्रत्यासा

(b) शिशु मृत्यु दर

(c) मौलिक साक्षरता

(d) इनमे से सभी


  1. मुद्रा के प्रमुख कार्य है ?

(a) विनिमय का माध्यम

(b) मूल्य का मापक

(c) मूल्य का संचय

(d) इनमे से सभी


  1. मेजनी का सम्बन्ध किस संगठन से था ?

(a) लाल सेना

(b) कर्बोनरी

(c) फिलिप हेटारिया

(d) डायट


  1. रूस में जार का क्या अर्थ होता है ?

(a) पिने का वर्तन

(b) पानी रखने का मिटटी का पात्र

(c) रूस का सामंत

(d) रूस का सम्राट


  1. होआ – होआ आन्दोलन किस प्रकृति का था ?

(a) क्रांतिकारी

(b) धार्मिक

(c) सामाजिक

(d) क्रांतिकारी धार्मिक


  1. भारत में खिलापत आन्दोलन सुरु हुआ था ?

(a) 1920

(b) 1922

(c) 1924

(d) 1926


  1. 1915 ई में भारत का पहला जुट मिल किस शहर में स्थापित हुआ ?

(a) कोलकाता

(b) दिल्ली

(c) मुंबई

(d) पटना


  1. पूंजीपति वर्ग के द्वारा किस वर्ग का शोषण हुआ था ?

(a) श्रमिक वर्ग

(b) माध्यम वर्ग

(c) कृषक वर्ग

(d) इनमे से सभी  


  1. निम्न्लिखित में कौन सा राष्टीय दल है ?

(a) जनता दल यूनाइटेड

(b) डी एम के

(c) लोक जन शक्ति पार्टी

(d) भारतीय जनता पार्टी





  1. प्राचीन काल में किस स्थल मार्ग से एशिया और यूरोप का व्यापर होता था ?

(a) सूती मार्ग

(b) रेशम मार्ग

(c) उत्तर पथ

(d) दक्षिण पथ


  1. राष्ट पिता के नाम से किसे जाना जाता है ?

(a) राज मोहन राय

(b) महात्मा गाँधी

(c) दादा भाई नौरोजी

(d) भारतेंदु हरिश्चंद्र


  1. गुटेनवर्ग ने सर्वप्रथम पुस्तक की छपाई की ?

(a) कुरान

(b) गीता

(c) बाइबिल

(d) हदीस


  1. निम्न्लिखित में कौन संघ राज्य की विशेषता नही है ?

(a) लिखित संविधान

(b) शक्तियों का विभाजन

(c) एकहरी शासन व्यवस्था

(d) कोई नही


  1. भारत एक लोकतांत्रिक राज्य है ?निम्लिखित में किसने यह घोषणा की थी ?

(a) प्रस्तावना

(b) पाठ

(c) क़ानूनी पुस्तक

(d) नागरिक शास्त्र


  1. किस लोकसभा चुनाव के बाद महिलाओ के भागीदारी 10% से अधिक हो गई ?

(a) 16 वि लोकसभा

(b) 15 वी लोकसभा

(c) 17 वी लोकसभा

(d) 20 वी लोकसभा


  1. बिहार में सम्पूर्ण क्रांति का नेतृत्व किसने किया था ?

(a) मोरारजी देसाई

(b) नितीश कुमार

(c) इंदिरा गाँधी

(d) जय प्रकाश नरायण


  1. संजय गाँधी जैविक उद्दान किस नगर में स्थित है ?

(a) राजगीर

(b) बोधगया

(c) बिहार शरीफ

(d) पटना


  1. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन सा है ?

(a) रिजर्व बैंक ऑफ़ इण्डिया

(b) क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक

(c) स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया

(d) पंजाब नेशनल बैंक


  1. उर्जा का मुख्य स्रोत क्या है ?

(a) कोयला

(b)  पेट्रोलियम

(c) विधुत

(d) इनमे से सभी





  1. 28. जब हम लैंगिक विभाजन का बात करते है तो हमारा अभिप्रायः होता है ?

(a) स्त्री और पुरुष के बिच बिच

(b) समाज द्वारा स्त्रियों और पुरुषो को दी गई असमान भूमिका

(c) दोनों

(d) इनमे से कोई नही


  1. लोकतंत्र का प्राण किसे कहा जाता है ?

(a) राजनितिक दल को

(b) सामाजिक दल को

(c) मानवीय दल

(d) नागरिक दल को


  1. भारत में संघ और राज्य के बिच अधिकारों का विभाजन कितनी सूचियों में हुआ है ?

(a) तीन

(b) दो

(c) एक

(d) चार


  1. निम्न्लिखित में कौन लोकतंत्र में रंगभेद के विरोधी नही थे ?

(a) मार्टिन लूथर किंग

(b) महात्मा गाँधी

(c) ओलंपिक धावक , टोमो स्मिथ

(d) जेड गुड्डी


  1. सासाराम नगर का विकाश हुआ था ?

(a) मध्य युग

(b) प्राचीन युग

(c) वर्तमान युग

(d) आधुनिक युग


  1. अविभाजित बिहार में निम्न्लिखित कौन एक मात्र नियोजन नगर था ?

(a) पटना

(b) मुंगेर

(c) जमशेद पुर

(d) गया


  1. पटना हवाई अड्डा का क्या नाम है ?

(a) जय प्रकाश अंतरास्ट्रीय  हवाई पतन

(b) पटना हवाई अड्डा

(c) राजेंद्र प्रसाद हवाई अड्डा

(d) बिहार हवाई अड्डा


  1. बिहार में रज्जू मार्ग कहा है ?

(a) बिहार शरीफ

(b) राजगीर

(c) गया

(d) बांका


  1. बिहार में खनिज तेल की सम्भावना है ?

(a) हिमाचल क्षेत्र में

(b) उत्तर बिहार मैदान में

(c) दक्षिण बिहार के मैदान में

(d) दक्षिण बिहार के पहाडियों में


  1. कॉवर झील स्थित है ?

(a) बेगुसराय जिला में

(b) दरभंगा जिला

(c) भागल पुर जिला

(d) मुज्ज़फर पुर जिला





  1. संजय गाँधी जैविक उद्दान किस नगर में स्थित है ?

(a) राजगीर

(b) बोध गया

(c) पटना

(d) बिहार शरीफ


  1. जिस देश का रास्ट्रीय आय अधिक होता है वह देश क्या कहलाता है ?

(a) अविकसित

(b) विकसित

(c) अर्ध विकसित

(d) इनमे से कोई नही


  1. निम्न्लिखित में बाढ़ से हानि किसे होती है ?

(a) फसल को

(b) पशुओ को

(c) भवनों को

(d) उपयुक सभी को

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *