science important question for ITI, Polytechnic & Paramedical entrance exam 2020

Uncategorized

Science vvi question for ITI, Polytechnic & Paramedical entrance exam

 

  1. विभिन्न स्रोतों से प्राप्त जल के नमूने में H एवं O के भारों का अनुपात एक ही पाया जाता है। यह किस नियम की पुष्टि करता है ?

 

(a) स्थिर अनुपात का नियम

 

(b) गुणित अनुपात का नियम

 

(c) द्रव्य के अविनाशता का नियम

 

(d) व्युत्क्रम अनुपात का नियम

 

  1. स्थिर अनुपात नियम. का प्रतिपादन किया था-

 

(a) जॉन डॉल्टन ने

 

(b) रॉबर्ट ब्यॉल ने

 

(c) रदरफोर्ड ने

 

(d) प्राउस्ट ने

 

  1. H2O एवं H2O2 का बनना पालन करता है-

(a) स्थिर अनुपात के नियम का

 

(b) गुणित अनुपात के नियम का

 

(c) दोनों नियमों का

 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  1. पदार्थ अविभाज्य सूक्ष्मतम कण से बना है, वे अविभाज्य कण कहलाते है –

 

(a) अणु

 

(b) परमाणु

 

(c) तत्त्व

 

(d) यौगिक

 

  1. विरंजक चूर्ण है –

 

(a) तत्त्व

 

(b) यौगिक

 

(c) मिश्रण

 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  1. बारूद है –

 

(a) तत्त्व

 

(b) यौगिक

 

(c) मिश्रण

 

(d) इनमें से कोई नहीं



  1. पदार्थ के अणु का निम्नलिखित में कौन गुण नहीं है –

 

(a) स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है

 

(b) गोलीय होता है

 

(c) रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग नहीं लेता है

 

(d) लम्बाकार, त्रिभुजाकार, वर्गाकार आदि होता है

 

  1. पदार्थ के परमाणु को निम्न में कौन-सा गुण नहीं है –

 

(a) स्वतंत्र अवस्था में पाया जाता है

 

(b) रासायनिक प्रतिक्रिया में भाग लेता है

 

(c) पदार्थ का अविभाज्य कण है

 

(d) गोलाकार होता है

 

  1. अणुओं का वृहत् संग्रह कहलाता है –

 

(a) यौगिक

 

(b) तत्त्व

 

(c) मिश्रण

 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  1. परमाणुओं का वृहत् संग्रह कहलाता है –

 

(a) तत्त्व

 

(b) यौगिक

 

(c) मिश्रण

 

(d) इनमें से कोई नहीं

 

  1. पदार्थ के परमाणुवाद के प्रणेता थे –

 

(a) रदरफोर्ड

 

(b) एवोगाड्रो

 

(c) बेक्वरेल

 

(d) डाल्टन

 

  1. प्लास्टिक होता है विद्युत का –

 

(a) सुचालक

 

(b) कुचालक

 

(c) दोनों

 

(d) कोई नहीं



  1. तत्त्वों के ऐसे सूक्ष्मतम कण, जो मुक्त रूप से नहीं रहते हैं, लेकिन सभी रासायनिक अभिक्रियाओं में भाग लेते हैं, कहलाते हैं –

 

(a) अणु

 

(b) परमाणु

 

(c) पिंड

 

(d) नाभिक

 

  1. डाल्टन के परमाणुवाद के अनुसार –

 

(a) परमाणु अविभाज्य होता है

 

(b) परमाणु के केन्द्र में नाभिक होता है

 

(c) परमाणु गोलीय होता है

 

(d) परमाणु का आकार नाभिक के आकार से छोटा होता है

 

  1. ह ज्ञान जिससे किसी विषय का संगठित, क्रमबद्ध और सामान्य बोध होता है, कहलाता है –

 

(a) मनोविज्ञान

 

(b) जन्तु विज्ञान

 

(c) विज्ञान

 

(d) आधुनिक विज्ञान

 

  1. कार्बन एक तत्त्व है क्योंकि –

 

(a) यह दो या अधिक सरल पदार्थों में विघटित नहीं किया जा सकता

 

(b) यह ऑक्सीजन में जलकर कार्बन डाइऑक्साइड देता है।

 

(c) यह जल में अविलेय होता है ।

 

(d) यह शुद्ध रूप में पाया जाता है।

 

  1. रीर में रक्ताल्पता की बीमारी होने का कारण है –

 

(a) लोहे की कमी

 

(b) आयोडीन की कमी

 

(c) हड्डियों का कमजोर होना

 

(d) पौष्टिक तत्त्वों की कमी

 

  1. चीनी का जलीय विलयन है –

 

(a) तत्त्व

 

(b) यौगिक

 

(c) मिश्रण

 

(d) यौगिक परमाणु

 

  1. एक तत्त्व विद्युत एवं ऊष्मा का सुचालक है। यह आघातवर्द्धनीय और तन्य भी है। अतः, यह तत्त्व है –

 

(a) स्टेनलेस स्टील

 

(b) पीतल

 

(c) रेत

 

(d) हीरा

 

  1. निम्नलिखित में कौन यौगिक है ?

 

(a) अधातु

 

(b) उपधातु

 

(c) धातु

 

(d) अणु



  1. किसी परमाणु में धन-आवेशों की संख्या बराबर होती है –

 

(a) परमाणु-द्रव्यमान के

 

(b) परमाणु की संयोजकता के

 

(c) परमाणु में उपस्थित न्यूट्रॉनों की संख्या के

 

(d) परमाणु-संख्या के

 

  1. किसी उदासीन परमाणु में समान संख्या में पाए जानेवाले मौलिक कण होते हैं –

 

(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन

 

(b) न्यूट्रॉन एवं इलेक्ट्रॉन

 

(c) प्रोटॉन, इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन

 

(d) प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन

 

  1. कैथोड-किरणें बनी होती हैं –

 

(a) इलेक्ट्रॉन से

 

(b) प्रोटॉन से

 

(c) न्यूट्रॉन से

 

(d) इनमें किसी से नहीं

 

  1. किसी अक्रिय गैस के बाह्यतम शेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है –

 

(a) 6

 

(b)7

 

(c) 8

 

(d) 9

 

  1. किसी परमाणु का परमाणु-द्रव्यमान 35 एवं उसकी परमाणु-संख्या 20 है। उस परमाणु में वर्तमान न्यूट्रॉनों की संख्या होगी –

 

(a) 15

 

(b) 55

 

(c) 35

 

(d) 20

 

  1. M-शेल में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है –

 

(a) 2

 

(b) 8

 

(c) 10

 

(d) 18

 

  1. Al (13) का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास है –

 

(a) 1, 9, 3

 

(b) 2, 9, 2



(c) 2, 8, 3

 

(d) 2, 10, 1

 

  1. एक तत्त्व के परमाणु में 19 प्रोटॉन और 20 न्यूट्रॉन हैं। इसकी द्रव्यमान-संख्या होगी

(a) 39

 

(b) 19

 

(c) 20

 

(d) 12

 

  1. वैसे तत्त्व, जिनकी परमाणु-संख्या समान, परंतु परमाणु-द्रव्यमान भिन्न होते हैं, कहलाते हैं

 

(a) अपरूप

 

(b) समस्थानिक

 

(c) बहुलक

 

(d) समावयवी

 

  1. निम्नांकित में कौन-सा गुण न्यूट्रॉन का नहीं है ?

 

(a) न्यूट्रॉन उदासीन है

 

(b) न्यूट्रॉन का द्रव्यमान प्रोटॉन के द्रव्यमान के बराबर है

 

(c) न्यूट्रॉन परमाणु के नाभिक में स्थित रहता है।

 

(d) न्यूट्रान का द्रव्यमान प्रोटॉन के द्रव्यमान का 140 गुना है

 

  1. प्रोटॉन सदृश होता है –

 

(a) हाइड्रोजन-अणु के

 

(b) हाइड्रोजन-परमाणु के

 

(c) हीलियम के नाभिक के

 

(d) हाइड्रोजन-परमाणु के नाभिक के

 

  1. न्यूट्रॉन के आविष्कारक थे –

 

(a) बोर

 

(b) चैडविक

 

(c) डाल्टन

 

(d) रदरफोर्ड

 

  1. ड्यूटेरियम की परमाणु संख्या है –

 

(a) 1

 

(b) 2

 

(c) 3

 

(d) 4

 

  1. न्यूट्रॉन के आविष्कारक थे –

 

(a) बोर

 

(b) चैडविक

 

(c) डाल्टन

 

(d) रदरफोर्ड

 

  1. ड्यूटेरियम की परमाणु संख्या है –

 

(a) 1

 

(b) 2

 

(c) 3

 

(d) 4

 

  1. समस्थानिकों के परमाणुओं में भिन्नता होती है –

 

(a) प्रोटॉनों की संख्या में

 

(b) इलेक्ट्रॉनों की संख्या में

 

(c) न्यूट्रॉनों की संख्या में

 

(d) न्यूट्रॉनों और प्रोटॉनों की संख्या में



  1. सबसे भारी कण है –

 

(a) मेसॉन

 

(b) प्रोटॉन

 

(c) न्यूट्रॉन

 

(d) इलेक्ट्रॉन

 

  1. किसी परमाणु का इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 2 हैं। इसमें संयोजी इलेक्ट्रॉनों की संख्या है –

 

(a) 10

 

(b) 12

 

(c) 8

 

(d) 2

 

  1. किसी तत्त्व के M शेल में दो इलेक्ट्रॉन हैं। इस तत्त्व की परमाणु संख्या है –

 

(a) 2

 

(b) 8

 

(c) 20

 

(d) 12

 

  1. ऑक्सीजन परमाणु में इलेक्ट्रॉनों की संख्या होती है –

 

(a) 16

 

(b) 4

 

(c) 8

 

(d) 2



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *