Bihar Polytechnic Question Paper 2020 || Bihar Polytechnic Question Paper 2020 pdf Download | polytechnic important question 2020 | Physics

Uncategorized

 

मापन और गति

1. निम्न्लिखित में से कौन सी दुरी नैनोमीटर में सुविधा पूर्वक लिखी जा सकती है ?

(A)केशनली का व्यास

(B) कागज की मोटाई

(C) पृथ्वी से शुक्र तक की दुरी

(D) परमाणु का व्यास


  1. 2. प्रकाश – वर्ष किसका मात्रक है ?

(A) समय

(B) दुरी

(C) प्रकाश की चाल

(D) इनमे से कोई नही


3. 1 क्विंटल बराबर क्या होता है ?

(A) 1000 किलोग्राम

(B) 10किलोग्राम

(C) 106 किलोग्राम

(D) 100 किलोग्राम


  1. 4. पारसेक किसका मात्रक है ?

(A) खगोलीय दूरियों का

(B) नाभिकीय दूरियों का

(C) समय का

(D) सुपरसोनिक की गति का


  1. 5. एक पारसेक का मान कितना होता है ?

(A) 1 प्रकाश वर्ष

(B) 3.2616 प्रकाश वर्ष

(C) दोनों

(D) इनमे से कोई नही





  1. 6.किसी वास्तु की गति को सुपर सोनिक की गति कहा जाता है जबकि उसकी माइक संख्या –

(A) शून्य हो

(B) एक हो

(C) एक से अधिक हो

(D) शून्य व एक के बिच भी हो


  1. 7. फैदम किसका मात्रक है ?

(A) जलयान का वेग मापने का

(B) समुन्द्र की गहराई मापने का

(C) जलयान की दुरी मापने का

(D) चक्रवात की वेग को मापने का


  1. 8.एक फैदम बराबर होता है ?

(A) 3 फिट

(B) 1 मीटर

(C) 6 फिट

(D) 10 मीटर


  1. 9. प्रतिबल का मात्रक है ?

(A) न्यूटन

(B) न्यूटन – मीटर

(C) न्यूटन – (मीटर)2

(D) कोई नही


  1. 10. विकृति का मात्रक है ?

(A) मीटर

(B) प्रतिमीटर

(C) न्यूटन प्रतिमीटर

(D) कोई मात्रक नही होता है


  1. 11. SI पद्धति में ताप का मात्रक है ?

(A) डिग्री सेंटीग्रेड

(B) डिग्री सेल्सियस

(C) केल्विन

(D) डिग्री फारेनहाइट


 


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *