polytechnic exam question 2020 vvi question | polytechnic entrance exam question paper | physics motion important question

Uncategorized

 

1.संवेग परिवर्तन की दर निम्न्लिखित में से किसके बराबर होती है ?

(A)आवेग

(B) आयतन

(C) त्वरण

(D) बल


2. 10 किग्रा की एक पिंड 15मी/से. के नियत वेग से एक सीधी रेखा में गति कर रहा है . पिंड पर कार्य करने वाला परिणामी बल है |

(A) 150 न्यूटन

(B) 1 . 5 न्यूटन

(C) 1.7 न्यूटन

(D) शून्य  


3. संवेग का क्या मात्रक होता है ?

(A) मीटर / सेकण्ड

(B) किग्रा-मीटर/सेकेण्ड

(C) न्यूटन मीटर

(D) किग्रा भार


4. एक सामान वृतीय गति में क्या परिवर्ती नही है ?

(A) चाल

(B) वेग

(C) संवेग

(D) त्वरण


5. एक कण एक सामान चाल से वृताकार पथ पर चक्कर लगाता है. तो कण का त्वरण है ?

(A) वृत्त के परिधि के साथ

(B) स्पर्श रेखा के साथ

(C) त्रिज्या के साथ

(D) शून्य


6. एक कण पर सदैव उसके वेग से लम्बवत नियत परिणाम का बल कार्य करता है. फलस्वरूप कण एक समतल में गति करता है | निष्कर्ष यह है कि –

(A) कण के वेग नियत है

(B) कण का त्वरण नियत है

(C) कण की गतिज उर्जा निरंतर बदलती रहती है

(D) कण एक वृत्तीय पथ पर गति करता है


7. एक कण अचर त्वरण के अंतर्गत प्रारंभिक वेग से भिन्न दिशा में एक समतल में गतिमान है कण का पथ है |

(A) ऋजु रेखा

(B) वृत्त का चाप

(C) परवलय

(D) दीर्घवृत


8. वृत्तीय गति करते पिंड की चल तथा पथ की त्रिज्या दोनों को तिन गुना कर देने पर अभिकेन्द्र बल है ?

(A) अपरिवर्तित रहेगा

(B) नौ गुना हो जाएगा

(C) एक तिहाई रह जाएगा

(D) तिन गुना हो जाएगा





9. एक बस की छत से धागे द्वारा एक गेंद लटकी है | यदि बस दाई ओर घुमे तो गेंद की ओर को हटेगी ?

(A) दाई ओर

(B) बाई ओर

(C) पीछे की ओर

(D) किधर भी नही


10. एक कार के फर्श से धागे द्वारा हाइड्रोजन गैस का गुब्बारा बंधा है | यदि कार दाई ओर को मुड़े तो गुब्बारा किस ओर मुड़ेगा ?

(A) बाई ओर

(B) दाई ओर

(C) स्थिर रहेगा

(D) किधर भी मुद सकता है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *