class 10th science vvi question 2021 pdf download | CLASS 10TH BIOLOGY ( नियंत्रण एवं समन्वय ) QUESTION PAPER 2021 PDF DOWNLOAD

10th Science Question

CLASS 10TH BIOLOGY VVI OBJECTIVE QUESTION FOR MATRIC BOARD EXAM 2021 

1. कौन सी अंत: स्रावी ग्रंथि वृक्क के दोनों ओर स्थित होती है ?

(A) गोनेड्स 

(B) पिट्युटरी 

(C) अग्नाशय 

(D) एड्रिनल 


2. जीवो में ध्वनी ग्रहण करने के लिए संवेदी अंग क्या है ?

(A) प्रकाशग्राही 

(B) ध्रणग्राहीं 

(C) श्रावणग्राही 

(D) स्पर्शग्राही 


3. अधिकतर पादप नियंत्रक उत्पन्न होते हैं ?

(A) भाध्ते तने के अग्र भाग पर 

(B) बढती जड़ के अग्र भाग पर 

(C) फ्लोएम की संवाहिनी नालियों पर 

(D) A और B दोनों पर 


4. बीजरहित फलों के बनने को कहते हैं ?

(A) अनिषेक फलन 

(B) अनिषेक अन्डपी 

(C) अग्र प्रभाविकता 

(D) इनमे से कोई नही 


5. मनुष्य में शारीर की सबसे बड़ी ग्रंथि कौन सी है ?

(A) लीवर (यकृत)

(B) अग्नाशय 

(C) अंडाशय 

(D) एड्रिनल 


6. गवाईटर अथवा घेंघा पनपता हैं ?

(A) चीनी की कमी से 

(B) आयोडीन की कमी से 

(C) रक्त की कमी से 

(D) मोटापा से 


7. ‘थाय्रक्सिन का श्रवण कहाँ होता है ?

(A) थायराइड 

(B) यकृत 

(C) वृक्क 

(D) वृषण 


8. मानव में डायलेसिस थैली है ?

(A) नेफ्रान 

(B) न्यूरान 

(C) दोनों 

(D) कोई नही 






8. भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया  है ?

(A) उपचयन 

(B) संयोजन 

(C) अपचयन 

(D) विस्थापन 


9. वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान करती है उसे क्या कहते हैं ?

(A) ग्राही 

(B) प्रभाविक 

(C) उत्तरदायित्व 

(D) बेचैनी 


10. दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खली स्थान को क्या कहते हैं ?

(A) द्रुमिका 

(B) सिनेटिक दरार 

(C) एक्सान 

(D) आवेग 


11. मस्तिष्क उत्तरदायी होता है ?

(A) सोचने के लिए 

(B) ह्रदय स्पंदन के लिए 

(C) शारीर का संतुलन बनाने के लिए 

(D) उपयुक्त सभी 


12. बहुकोश्किये जीवो में निम्न में से कौन सा समन्वय पाया जाता है ?

(A) रासायनिक समन्वय 

(B) तंत्रिका समन्वय 

(C) उपयुक्त दोनों 

(D) इनमे से कोई नही 


13. तंत्रिका कोशिका कितने प्रकार के होते है ?

(A) 1 

(B) 2 

(C) 3 

(D) 4 


14. प्रतिवर्ती चाप कहाँ बनते हैं ?

(A) मेरुरज्जु में 

(B) मस्तिष्क 

(C) पेशी उत्तक 

(D) इनमे से कोई नही 






15. शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहाँ जाता है ?

(A) जनन ग्रंथि 

(B) पियूष ग्रंथि 

(C) थायराइड ग्रंथि 

(D) इनमे से कोई नही 


16. अंत: स्रावी ग्रंथिया होती हैं ?

(A) नलिकाविहीन 

(B) नालिकयुक्त 

(C) दोनों 

(D) कोई नही 


17. अग्नाशय द्वारा कौन सा हार्मोन स्रावित होता है ?

(A) इन्सुलिन 

(B) ग्लुकागौन 

(C) दोनों 

(D) कोई नही 


18. अनुकुंचन गारी किस पौधे पर प्रमाणित की जाती है ?

(A) छुई-मुइ पर 

(B) घृत कुमारी पर 

(C) कैंडुला पर 

(D) कैक्टस पर 


19. वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

(A) पाचन तंत्र 

(B) परिसंचरण तंत्र 

(C) उत्सर्जन तंत्र 

(D) श्वसन तंत्र 


20. इन्सुलिन की कमी से कौन सा रोग होता हैं ? 

(A) एड्स 

(B) बेरी – बेरी 

(C) घेंघा 

(D) मधुमेह 


21. लीडिंग कोशिकाए कहाँ मिलती हैं ?

(A) वृषण में 

(B) अंडाशय में 

(C) पियूष ग्रंथि में 

(D) परावटू  ग्रंथि में 






22. एड्रोजेन क्या है ?

(A) नरलिंग हार्मोन 

(B) स्त्रीलिंग हार्मोन 

(C) पाचक रस 

(D) पाराथायराइड  हार्मोन 


23. निम्न में कौन तंत्रिका का एक भाग है ?

(A) मस्तिष्क 

(B) रीढ़ 

(C) रज्जू 

(D) ये सभी 


24. इनमे से कौन सा बुद्धि और चतुराई का केंद्र हैं ?

(A) सेरिबेलम 

(B) मेडुला 

(C) सेरीब्रम 

(D) कापर्स कैलोसम 


25. इनमे से कौन फल पकाने के लिए उपयुक्त हैं ?

(A) आक्जिन 

(B) जिबरेलिंस 

(C) एथिलीन 

(D) साईटोकाईनिन 





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *