class 10th Hindi [ ‘जनतंत्र का जन्म ] Objective Question 2021 || 10th class Hindi vvi question 2021 || Hindi ka objective question

class 10th hindi

 10th class hindi vvi objective question 2020,10th class science vvi question,hindi ka vvi questions class 10th,class 10 hindi vvi question answer,hindi vvi objective question class 10th,10th class hindi Important Question Answer

1. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है?

(a) निराला

(b) दिनकर

(c) महादेवी वर्मा

(d) सुमित्रानंदन पंत


2. दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?

(a) सामधेनी

(b) द्वंद्वगीत

(c) उर्वशी

(d) संस्कृति के चार अध्याय


3. दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ?

(a) रश्मिरथी

(b) उर्वशी

(c) परशुराम की प्रतीक्षा

(d) नीलकुसुम


4. दिनकर ने कविता में (‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में) ‘दुधमही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?

(a) अपनी बेटी के लिए

(b) पड़ोस की बच्ची के लिए

(c) समाज के किसी बालिका के लिए

(d) जनता के लिए


5. दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति) बनाए गए थे?

(a) बिहार विश्वविद्यालय

(b) पटना विश्वविद्यालय

(c) भागलपुर विश्वविद्यालय

(d) मगध विश्वविद्यालय


6. जनतंत्र में, कवि के अनुसार राजदण्ड क्या होंगे?

(a) ढाल और तलवार

(b) फूल और भौरे

(c) फाँवड़े और हल

(d) बाघ और भालू


7. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन हैं ?

(a) नेता

(b) शिक्षक

(c) किसान-मजदूर

(d) मंत्री




8. भारत सरकार ने दिनकर को कौन-सा अलंकरण प्रदान किया ?

(a) पद्म श्री

(b) भारतरत्न

(c) अशोक चक्र

(d) पद्म विभूषण


9. ‘दिनकर’ की प्रमुख काव्य-कृति है।

(a) रेणुका

(b) रसवंती

(c) कुरुक्षेत्र

(d) इनमें सभी


10. ‘दिनकर’ की गद्य-कृति है:

(a) अर्धनारीश्वर

(b) दिनकर की डायरी

(c) वट पीपल

(d) इनमें सभी


11. दिनकर जी को किस लेखन के लिए ‘साहित्य अकादमी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ?

(a) संस्कृति के चार अध्याय

(b) अर्धनारीश्वर

(c) दिनकर की डायरी

(d) वट पीपल


12. ‘दिनकर’ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की?

(a) इंटरमीडियट

(b) बी. ए. ऑनर्स

(c) एम. ए. ऑनर्स

(d) पी-एच. डी.


13. ‘दिनकर’ किस कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में रहे?

(a) कॉमर्स कॉलेज, पटना

(b) लंगट सिंह कॉलेज, भागलपुर

(c) पटना कॉलेज, पटना

(d) इनमें कोई नहीं


14. किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है?

(a) राजतंत्र को

(b) सामंतवाद को

(c) ” और ‘b’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं





15. ‘दिनकरजी’ का निधन कब हुआ?

(a) 21 जनवरी, 1971

(b) 22 फरवरी, 1972

(c) 23 मार्च, 1973

(d) 24 अप्रैल, 1974


16. ‘जनतंत्र का जन्म’ के कवि कौन है?

(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

(b) प्रेमधन

(c) घनानंद

(d) अज्ञेय


17. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ?

(a) 21 अगस्त, 1906

(b), 23 सितम्बर, 1908

(c) 25 अक्टूबर, 1910

(d) 27 नवम्बर, 1912


18. ‘दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ?

(a) अल्गोड़ा, जहानाबाद

(b) सोनपुर, वैशाली

(c) दानापुर, पटना

(d) सिमरिया, बेगूसराय


19. इनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी?

(a) बंबई से

(b) पटना से

(c) गाँव से

(d) जिला स्कूल से


20. ‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?

(a) उर्वशी

(b) रश्मिरथी

(c) हुंकार

(d) हारे को हरिनाम


21. ‘मिट्टी की ओर’ कृति है:

(a) पद्य

(b) गद्य

(c) काव्य

(d) इनमें सभी




22. मिट्टी की अबोध मूरतें कौन है?

(a) नेता

(b) जनता

(c) मंत्री

(d) अधिकारी


23. दिनकर को किस कृति के लिए ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला है?

(a) रश्मिरथी

(b) संस्कृति के चार अध्याय

(c) उर्वशी

(d) रेणुका


24. कवि के अनुसार देवता कहाँ मिलेंगे:

(a) मंदिरों में

(b) घरों में

(c) खेतों में

(d) शहरों में


25. जो भगवान को मंदिरों में खोजते है उन्हें कवि ने किससे सम्बोधित किया है:

(a) मूरख से

(b) विद्वान से

(c) श्रेष्ठ से

(d) दयावान से


26. सैतीस कोटि के सिर पर मुकुट घरों :

(a) जनता

(b) राजा

(c) साधु

(d) भगवान


27. राजप्रसाद कौन समास है ?

(a) कर्मधारय

(b) अव्ययीभास

(c) द्विगु

(d) तत्पुरुष





S.N Class 10th All Subject Question Paper 
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click
8 Urdu – उर्दू Click

28..’नाद’ शब्द का अर्थ है:

(a) स्वर

(b) खिड़की

(c) मुकुट

(d) अनुभूति


29. निम्न में से कौन राज्यसभा के सदस्य बने :

(a) जीवनानंद दास

(b) कुँवर नारायण

(c) रामधारी सिंह दिनकर

(d) यतीन्द्र मिश्र


30. कवि ने भारतीय जनता का वर्णन किस रूप में किया है:

(a) गिरी हुई पत्तियों के रूप में

(b) बुझी हुई राख के रूप में

(c) चलती तूफान के रूप में

(d) शांत जल के रूप में


31. ‘महल’ प्रतीक है:

(a) सभागार का

(b) लोकतंत्र का

(c) राजतंत्र का

(d) धर्म निरपेक्षता का


32. कवि आधुनिक भारत में ….. के उदय का जयघोष किया है:

(a) अवाहन

(b) स्मरण

(c) जनतंत्र

(d) सर्मपण



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *