class 10 science [ विद्युत ] Objective Question 2021 || class 10 science objective question in hindi pdf download

10th Science Question

science important objective question for class 10,class 10th science vvi objective question 2021,bseb science objective question for class 10th,science objective question class 10th,class 10 objective question 2021,class 10th science vvi subjective question 2021,science important objective question class 10th,science vvi objective,class 10 science important question 2021 ncert

1. प्रतिरोध के किसी तार के टुकड़े को पाँच बराबर भागों में काटा जाता है। इन टुकड़ों को फिर पार्श्वक्रम में संयोजित कर देते हैं। यदि संयोजन का तुल्य प्रतिरोध R’ है, तो RIR’ अनुपात का मान क्या है?

(a) 1/25

(b) 1/5

(c) 5

(d) 25


2. निम्नलिखित में कौन-सा पद विद्युत परिपथ में विद्युत शक्ति को निरूपित नहीं करता?

(a) PR

(b) IR

(c) VI

(d) VIR


3. किसी विद्युत बल्ब का अनुमंताक 220 V: 100 W है। जब इसे 110V पर प्रचालित करते हैं, तब इसके द्वारा उपमुक्त शक्ति कितनी होती

(a) 100 w

(b) 75 w

(A) 50 w

(d) 25 W


4. दो चालक तार, जिनके पदार्थ, लंबाई तथा व्यास समान हैं, किसी विद्युत परिपथ में पहले श्रेणीक्रम में और फिर पार्श्वक्रम में संयोजित किए जाते हैं। श्रेणीक्रम तथा पार्श्वक्रम संयोजन में उत्पन्न ऊष्माओं का अनुपात क्या होगा?

(a) 1:2

(b) 2:1

(C) 1:4

(d) 4:1


5.1 वोल्ट कहलाता है:

(a) 1 जूल/सेकेण्ड

(b)1 जूल/कूलॉम

(c) 1 जून/एम्पियर

(d) इनमें से कोई नहीं


6. आमीटर को विद्युत परिपथ में कैसे जोड़ा जाता है?

(a) श्रेणीक्रम

(b) पार्श्वबद्ध

(c) a और b दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


7. निम्नलिखित में से कौन-सा पद विद्यत शक्ति को निरूपित नहीं करता

(a) PR’

(b) IR

(c) VI

(d) VIR




8. किसी बल्ब से 1 मिनट में 120 कूलम्ब आवेश प्रवाहित हो रहा है, तो विद्युत धारा का मान है:

(a) 1 एम्पियर

(b) 2 एम्पियर

(c) 3 एम्पियर

(d) 4 एम्पियर


9. किस उपकरण में धन (+) और ऋण (-) का चिह्न नहीं होता है।

(a) आमीटर में

(b) वोल्टमीटर में

(c) कुंडली में

(d) विद्युत सेल में


10. लघुपथन के समय परिपथ में विद्युत धारा का मान होगा :

(a) बहुत अधिक

(b) बहुत कम

(c) 3 एम्पियर

(d) 4.एम्पियर


11. किसी बल्य से 220 V पर 2A की धारा प्रवाहित होती है, तो फिलामेंट का प्रतिरोध होगा:

(a) 55 ओम

(b) 110 ओम

(c) 220 ओम

(d) 440 ओम


13. एक विद्युत हीटर की कुंडली जिसका प्रतिरोध 55 ओम है, 220 V के स्रोतों से जो विद्युत धारा लेगी, उसका मान होगा।

(a) 4 एम्पियर

(b) 40 एम्पियर

(c) 2.5 एम्पियर

(d) 25 एम्पियर





15. हमारे घरों में जो विद्युत आपूर्ति की जाती है, वह :

(a) 220 V पर दिष्ट धारा होती है।

(b) 12 V पर दिष्ट धारा होती है।

(C) 220 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।

(d) 12 V पर प्रत्यावर्ती धारा होती है।


17. 100 W का विद्युत बल्ब 250v के विद्युत मेन से जोड़ा जाता है। बल्या से प्रवाहित धारा का मान होगा :

(a) 0.1 एम्पियर

(b) 0.4 एम्पियर

(c) 25 एम्पियर

(d) 10 एम्पियर


18. जब किसा चालक तार से विधुत धारा प्रवाहित होती है तो गतिशील कण होते हैं :

(a) परमाणु

(b) आयन

(c) प्रोटॉन

(d) इलेक्ट्रॉन


19. किसी विद्युत बल्ब पर 220V तथा 100W ऑकित है। जब इसे 110 बोल्ट पर प्रचलित करते हैं, तब इसके द्वारा उपभक्त शक्ति कितनी होती है?

(a) 100 w

(b) 75 w

(c) 50 w

(d) 25 w


20. 100 W-220 V के विद्युत बल्ब के तंतु का प्रतिरोध क्या होगा?

(a) 900 ओम

(b) 484ओम

(c) 220 ओम

(d) 100 ओम


21.1 ओम और 2 ओम के प्रतिरोधों को श्रेणीक्रम में 6 बोल्ट की बैटरी से जोड़ने पर परिपथ में धारा का मान होगा :

(a) 1 एम्पियर

(b) 2 एम्पियर

(c) 4 एम्पियर

(d) 6 एम्पियर




22. ओम के नियम का गणितीय रूप है:

(a) I = VR

(b) I = V/R

(c) R = R/V

(d) I = V+R


23. किसी कुण्डली का प्रतिरोध ज्ञात करने के लिए सूत्र है :

(a) I = VR

(b) I = V/R

(c) R = R/V

(d) I = V+R


24. किसी विद्युत परिपथ में एकांक धनात्मक आवेश को दो बिंदुओं के बीच स्थानांतरित करने में जो कार्य करना पड़ता है, वह निम्नलिखित में से किसका मापक है?

(a) विद्युत-धारा

(b) विभवांतर

(c) प्रतिरोध

(d) शक्ति


25. एक एम्पियर बराबर होता है:

(a) 1 J/s

(b) 11/c

(c) 1 V/C

(d) 1 C/s


26. किसी चालक में प्रवाहित धारा के लिए ओम का नियम लागू होता है।

(a) जब चालक का ताप अचर रहता है।

(b) जब चालक का ताप चर रहता है।

(c) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर अचर रहता है।

(d) जब चालक के सिरों के बीच विभवांतर चर रहता है।


27. ओम के नियम निहित है:

(a) VR = I  में

(b) V = IR

(c) IV=R में

(d) R= V में


28. विद्युत-धारा की प्रबलता का S.I. मात्रक है।

(a) एम्पियर

(b) वोल्ट

(c) ओम

(d) जूल





29. धारा मापने के यंत्र को कहते हैं। 

(a) आमीटर

(b) वोल्टमीटर

(c) कूलॉम

(d) एम्पियर


30. इलेक्ट्रॉन पर कितना आवेश होता है?

(a) 1.6 x 1019 कूलॉम

(b) 0.16 x 1019 कूलॉम

(c) 1.6×10-19 कूलॉम

(d) 1.6 x 10-19 कूलॉम


31. प्रतिरोध का S.I मात्रक है :

(a) कूलॉम

(b) एम्पियर

(C)  ओम

(d) जूल


32. जूल/कूलॉम किसके बराबर है?

(a) ओम

(B)  बोल्ट

(c) एम्पियर

(d) kWh


33. विभवांतर का S.L. मात्रक है:

(a) ओम

(b) कूलॉम

(C) वोल्ट

(d) एम्पियर


34. विशिष्ट प्रतिरोध का S.I. मात्रक होता है।

(a) ओम-मीटर

(b) ओम/मीटर

(c) वोल्ट/एम्पियर

(d) इनमें से कोई नहीं


35. विभवान्तर  मापने वाले यंत्र को कहते हैं:

(a) मानोमीटर

(b) वोल्टामीटर

(c) अमीटर

(D) वोल्टमीटर




36. विद्युत शक्ति का S.I मात्रक है:

(a) न्यूटन

(b) वोल्ट

(C) वाट

(d) जूल


37. आवंश प्रवा के समय की दर को क्या कहते हैं?

(A) धारा

(b) प्रतिरोध

(c) विशिष्ट प्रतिरोध

(d) चालकता


38. एक कूलॉम तुल्य है :

(a) 1 जूल x 1 एम्पियर

(b) 1 एम्पियर x 1 सेकेण्ड

(c) 1 एम्पियर/। सेकेण्ड

(d) 1 जूल/1 सेकेण्ड


39. किलोवाट घंटा मात्रक है :

(a) विद्युत शक्ति का

(b) विद्युत ऊर्जा का

(c) धारा का

(d) इनमें से किसी का नहीं


40. 1 विद्युत यूनिट बराबर है :

(a) 1 वाट घंटा के

(B) 1 किलोवाट घंटा के

(c) 1 जूल के

(d) 4.2 जूल के


41.1 किलोवाट बराबर होता है।

(a) 3.6 x 106 J के

(b) 3.0 x 105 J के

(c) 3.6 J के

(d) 3.0 J के


42.1 जूल में कितनी कैलोरी होती है?

(a) 0.23

(b) 0.21

(c) 0.19

(d) 0.24





43. विद्युत बल्ब में फिलामेंट बना होता है:

(a) ताँबा के तार का

(b) लोहे के तार का

(c) एल्युमीनियम के तार का –

(d) टंग्स्टन के तार का


44. किलोवाट घंटा बराबर होता है:

(a) 1 यूनिट

(b) 1000 यूनिट

(c) 10,000 यूनिट

(d) इनमें से कोई नहीं


45. I H P (अश्वशक्ति) बराबर होता है:

(a) 736 वाट

(B) 746 वाट

(c) 767 वाट

(d) इनमें से कोई नहीं


46. किसी वोल्टमीटर के स्केल पर Ov और 17 के बीच 20 विभाजन चिह है, तो उस बोल्टमीटर का अल्प मापांक (Least count) है :

(a) 0.5v

(B) 0.05v

(c) 0.005V.

(d) 0.0005V


47. एक माइक्रो एम्पीयर विद्युत धारा निम्नलिखित में कौन-सी है?

(a) 10-4 A

(b) 10-5 A

(C) 10-6 A

(d) 10-7 A


48. किसी विद्युत धारा के सतत तथा बन्द पथ को कहते हैं:

(a)  विद्युत परिपथ

(b) विद्युत आवेश

(c) जल परिपथ

(d) जल आवेश


49. किसी विद्युत बल्ब के तंतु में से 0.5A विद्युत धारा 10 मिनट तक प्रवाहित होती है, तो विद्युत परिपथ से प्रवाहित विद्युत आवेश का परिमाण क्या होगा?

(a) 200 C

(B) 300 C 

(c) 250 C

(d) 600 C




50. 12V विभवांतर के दो बिन्दुओं के बीच 2C आवेश को ले जाने में कितना कार्य किया जाता है:

(a) 24 J 

(b) 26 J 

(c) 28 J 

(d) 48J


51. ओम का नियम किसने दिया :

(a) जॉर्ज साइमन

(b) मार्टिन लूथर

(c) आइंस्टीन

(d) इनमें से कोई नहीं


52. विद्युत धारा को नियंत्रित करने के लिए उपयोग किए जाने वाले अवयव को कहते है।

(A) परिवर्ती प्रतिरोध

(b) ऐम्पियर प्रतिरोध

(c) प्रकाश प्रतिरोध

(d) ओम प्रतिरोध


 53. परिपथ में जब तार की लम्बाई दुगुनी कर दिया जाता है तो एमीटर का पात्यांक हो जाता है।

(a) दुगना

(b) तीगुना

(C) आधा

(d) इनमें से कोई नहीं


54. परिपथ में समान पदार्थ तथा समान लम्बाई का मोटा तार जोड़ने पर ऐमीटर का पाठ्यांक:

(a) घट जाता है

(b) समान रहता है

(C) बढ़ जाता है

(d) इनमें से कोई नहीं


55. धातुओं तथा मिश्रधातुओं की प्रतिरोधकता होती है :

(a) कम

(b) अधिक

(C) अत्यन्त कम

(d) अत्यन्त अधिक


56, काँच तथा रबड़ जैसे विद्युतरोधी पदार्थ की प्रतिरोधकता किस कोटि को होती है।

(a) 1012 से 1017 ओम मीटर

(b) 1018 से 10 23ओम मीटर

(c) 106 से 1012 ओम मीटर

(d) 1017 से 1022 ओम मीटर





57. यदि किसी विद्युत बल्ब के तन्तु का प्रतिरोध 12000 है तो यह बल्ब 220V स्रोत से कितनी विद्युत धारा लेगा?

(a) 0.18 A

(b) 0.77A

(c) 0.19 A

(d) 0.88 A


58. यदि किसी विद्युत हीटर की कुंडली का प्रतिरोध 1000है तो यह विद्युत हीटर 220V स्रोत से कितनी धारा लेगा?

(a) 2.2A

(b) 2.5A

(c) 2.8A

(d) 2.7A


59. एक कुलंब आवेश में कितना इलेक्ट्रॉन होता है?

(a) 6.25 x 1018 इलेक्ट्रॉन

(b) 6.25 x 1015 इलेक्ट्रॉन

(c) 6.25 x 109 इलेक्ट्रॉन

(d) 6.25 x 1020 इलेक्ट्रॉन


60. विद्युत विभव कौन-सी राशि है?

(a) सदिश राशि

(b) अदिश राशि

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


61. वोल्टमीटर को किस क्रम में जोड़ा जाता है?

(a) समांतर क्रम में

(b) श्रेणीक्रम में

(c) दोनों में

(d) इनमें से कोई नहीं


62. आमीटर को श्रेणी क्रम में क्यों जोड़ते हैं?

(a) कम कर्जा प्राप्त करने के लिए।

(b) कम प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए

(c) कम ताप प्राप्त करने के लिए

(d) उच्च प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए


63, जिस विद्युत परिपथ में धारा एक ही दिशा में प्रवाहित होती है, उसे क्या कहते है?

(a) दिष्ट धारा

(b) प्रत्यावर्ती धारा

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं




64.  बोल्टमीटर को समांतर क्रम में क्यों जोडते हैं?

(a) अधिक प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए

(b) कम प्रतिरोध प्राप्त करने के लिए

(c) अधिक ऊर्जा प्राप्त करने के लिए

(d) कम ताप प्राप्त करने के लिए

65. जिस विद्युत परिपथ में धारा दोनों दिशाओं में प्रवाहित होती है उसे क्या कहते हैं?

(a) प्रत्यावर्ती धारा (A.C)

(b) दिष्ट धारा

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


66. जिस पदार्थ में आवेशों का प्रवाह आसानी से होता है, उसे क्या कहते हैं?

(a) सुचालक

(b) अचालक

(c) कुचालक

(d) इनमें से कोई नहीं


67. जिस पदार्थ में आवेशों का प्रवाह आसानी से नहीं होता है, उसे क्या कहते हैं?

(a) सुचालक

(b) कुचालक

(c) अतिचालक

(d) इनमें से कोई नहीं


68. जिस पदार्थ में विद्युत धारा प्रवाहित नहीं होती है, उसे क्या कहते हैं?

(a) विद्युतरोधी

(b) सुचालक

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


69. सर्वश्रेष्ठ चालक का उदाहरण है:

(a) ताँबा

(b) सोना

(c) चाँदी

(d) एल्यूमिनियम


70. जिस पदार्थ में अति निम्न ताप पर बिना किसी प्रतिरोध के विद्यत धारा का गमन होता है, उसे क्या कहते हैं?

(a) अतिचालक

(b) सुचालक

(c) कुचालक

(d) इनमें से कोई नहीं




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *