polytechnic entrance 2020 (कार्बन) question paper pdf download | BCECE कार्बन Question paper pdf download , BCECE कार्बन important vvi question 2020 pdf download

ITI ENTRANCE EXAM 2022

1. पेन्सिल बनाने में कार्बन के किस रूप का प्रयोग होता है ?

(A) ग्रैफाइट

(B) कोक

(C) चारकोल

(D) गैस कार्बन


2. पेट्रोलियम में दुर्गन्ध क्यों होती है ?

(A) फास्फोरस के यौगिक के कारण

(B) सोडियम के यौगिक के कारण

(C) कैल्सियम के यौगिक के कारण

(D) गंधक के यौगिक के कारण


3. CNH2N+3 अणु का सूत्र वाले यौगिक क्या कहलाते हैं ?

(A) ऐल्किन

(B) ऐलकाईन

(C) एल्केन

(D) असंतृप्त हाईड्रो कार्बन


4. निम्नलिखित में से कौन सा युग्म अप्रुप्ता का गुण प्रदर्शित करता है ?

(A) सोना एवं चांदी

(B) हिरा एवं ग्रेफाइट

(C) कार्बन एवं कॉपर

(D) हिरा एवं सोना


5. निम्नलिखित में से किस कोल में कार्बन की मात्रा सबसे अधिक होती है ?

(A) पीट

(B) बिटुमिनस

(C) लिग्नैत

(D) एंथ्रोसाईट


6. कार्बन के परमाणु भार 12 है इसके नाभिक में कितने प्रोटान होते है ?

(A) 12

(B) 8

(C) 6

(D) 4


7. कार्बन मुक्त अवस्था में निम्नलिखित में से किस्मे पाया जाता है ?

(A) चुना पत्थर

(B) हीरा

(C) डोलोमाईट

(D) मैगने साईट


8. निम्न्लिखित में से कौन सा तत्व अपरूपता नही दर्शाता है ?

(A) लैड

(B) सिलिकन

(C) टीन

(D) जर्मेनियम


9. असंतृप्त हाईड्रो कार्बन निम्न्लिखित में से किस प्रकार की अभिक्रिया देते है ?

(A) प्रतिस्थापन

(B) आक्सीकरण

(C) योग

(D) अवकरण


10. यदि कार्बन के किसी यौगिक में सिर्फ कार्बन के चार परमाणु और हैड्रोजन के आठ परमाणु , तो वह यौगिक होगा ?

(A) ऐल्किन

(B) ऐलकाईन

(C) एल्केन

(D) इनमे से कोई नही


11. कच्चे पेट्रोलियम के विभिन्न अवयवो को किस प्रकार अलग किया जाता है ?

(A) भंजन द्वारा

(B) प्रभाजी अभिकरण द्वारा

(C) दोनों

(D) प्रभावी आसवन द्वारा


12. निम्न्लिखित में से कौन सा विधुत और उष्म का सुचालक है ?

(A) हिरा

(B) कोयला

(C) ग्रेफाइट

(D) एन्थ्रोसाईट


13.ग्रेफाइट प्रयोग किया जाता हैं ?

(A)  चट्टानों के छेद करने वाले उपकरण में 

(B) इलेक्ट्रोड बनाने में 

(C)  धतुक्रम उपक्रमों में उपचायक के रूप में 

(D) कार्बन पेपर बनाने में 


14. ग्रेफाइट के विभिन्न परतो के मध्य दुरी एवं क्षीण आकर्षण होने के कारण ग्रेफाइट ?

(A) स्नेहक गुण दर्शाता है  

(B)  विधुत का सुचालक होता है 

(C)  चमक वाला होता है 

(D) षट्कोणीय होता है 


15. कार्बन का शुद्धतम रूप क्या है ?

(A) कोयला

(B) कोक

(C) हीरा

(D) ग्रेफाइट


16. निम्न्लिखित में से सबसे कठोर तत्व कौन सा है ?

(A) हीरा

(B) संगमरमर

(C) ग्रेफाइट

(D) कोयला


17. बिटुमिनस कोल में कटने % कार्बन होता है ?

(A) 85 %

(B) 90 %

(C) 80 %

(D) 78 %


18. पेट्रोलियम निम्न्लिखित में से किस स्थान पर नही पाया जाता है ?

(A) उत्तरी अमेरिका

(B) ईरान

(C) रूस

(D) नेपाल


19. भारत में कच्चे पेट्रोलियम के शोधन का सयंत्र कहाँ है ?

(A) अहमदाबाद

(B) बम्बई

(C) कोलकत्ता

(D) दिल्ली


20. निम्न्लिखित में कार्बन का अशुध्तम रूप कौन सा है ?

(A) ग्रेफाइट

(B) हीरा

(C) काजल

(D) लीगनाईट कोल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *