class 10th social science ( मुद्रा बचत एवं साख ) important question 2021 || class 10th social science important question 2021

Uncategorized

class 10 social science crash course,class 10 social science paper,bseb class 10 social science 2021, syllabus,class 10 social science,mock test class 10 social science bhugole,economics important objective questions of class 10th,class10th bseb important question,class 10th crash course in hindi,class 10 crash course geography. crash course class 10th social science , class 10th economics important question 2021, class 10th economics vvi question 2021 pdf download

1. ‘बैंक’ एक उदाहरण है:

(a) प्राथमिक क्षेत्र का

(b) द्वितीयक क्षेत्र का

(c) तृतीयक क्षेत्र का

(d) उपर्युक्त तीनों क्षेत्र का


2. आर्थिक एवं मौद्रिक विकास एक-दूसरे के हैं:

(a) पूरक

(b) प्रतिरोध

(c) व्युत्क्रमानुपाती

(d) समानुपाती


3. साहित्य की दृष्टि में विकास और वृद्धि में:

(a) अंतर है

(b) कोई अन्तर नहीं है

(c) कभी अन्तर भी और नहीं भी

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं


4. सतत् विकास है।

(a) अपने तथा आने वाली संतति का केवल

(b) केवल अपना

(c) केवल दूसरों का

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं |


5. ‘नरेगा’ एक कार्यक्रम है:

(a) जिला स्तर का

(b) राष्ट्रीय स्तर का

(c) प्रांतीय स्तर का

(d) विश्व स्तर का


6. मिश्रित अर्थव्यवस्था का राष्ट्र है।

(a) भारत

(b) हंगरी

(c) चीन

(d) अमेरिका


7. योजना आयोग के अध्यक्ष होते हैं:

(a) मुख्यमंत्री

(b) गृह मंत्री

(c) वित्त मंत्री

(d) प्रधानमंत्री





8. योजना आयोग के सदस्यों की संख्या होती है।

(a)7

(b) 8

(c) 9

(d) 10


9. प्लास्टिक मुद्रा है:

(a) ए० टी० एम०

(b) ड्राफ्ट

(c) चेक

(d) उपर्युक्त तीनों


10. आय एक पारिश्रमिक है जिसे कोई अपने कार्य के बदले पाता है।

(a) मानसिक

(b) शारीरिक

(c) बौद्धिक

(d) उपर्युक्त तीनों


11. भारत एक राष्ट्र है:

(a) अविकसित

(b) विकसित

(c) पिछड़ा

(d) विकासशील


12. श्रम का पारिश्रमिक है:

(a) ब्याज

(b) लगान

(c) लाभ

(d) मजदूरी


13. पूँजी का पारिश्रमिक है।

(a) लाभ

(b) हानि

(c) ब्याज

(d) वेतन


14. भूमि का पारिश्रमिक है।

(a) लगान

(b) ब्याज

(c) वेतन

(d) लाभ


15. “गरीबी गरीबी को जन्म देती है” यह कथन है।

(a) प्रो० पिगु का

(b) मार्शल का

(c) रैगनर नर्क्स का

(d) जॉन माउण्ट का





16. विकसित राज्यों में ऊंची होती है:

(a) पूंजी निर्माण दर

(b) प्रति व्यक्ति आय

(c) सेवाओं का मूल्य

(d) उपर्युक्त तीनों


17. राष्ट्रीय आय के अन्र्तगत शामिल है।

(a) वस्तुओं का मूल्य

(b) वस्तुओं एवं सेवाओं का मूल्य

(c) सेवाओं का मूल्य

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


18. कुल उत्पादन एवं उत्पादन में किए गए खर्च का अन्तर कहलाता है :

(a) प्रति व्यक्ति आय

(b) सकल घरेलू उत्पाद

(c) कुल घरेलू उत्पाद

(d) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद


19. राष्ट्रीय आय समतुल्य होता है:

(a) उपभोग व्यय एवं विनियोग के योग

(b) उपभोग व्यय तथा विनियोग का गुणनफल

(c) उपभोग व्यय एवं विनियोग के अन्तर के

(d) उपभोग व्यय तथा विनियोग व्यय के भाग के


20. राष्ट्रीय आय की धारणा में शामिल है:

(a) केवल सकल घरेलू उत्पाद

(b) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद

(c) केवल सकल राष्ट्रीय उत्पाद

(d) उपर्युक्त तीनों


21. सर्वप्रथम राष्ट्रीय आय के अनुमान का वर्ष था:

(a) 1869 ई०

(b) 1867 ई०

(c) 1868 ई०

(d) 1968 ई०





22. भारत की सर्वप्रथम अनुमानित प्रति व्यक्ति आय थी।

(a) एक सौ इक्कीस रुपये

(b) इक्कीस रुपये

(c) एक सौ बीस रुपये

(d) बीस रुपये


23. राष्ट्रीय आय की गणना विधि है।

(a) व्यावसायिक गणना विधि

(b) उत्पादन गणना विधि

(c) मूल्य योग विधि

(d) उपर्युक्त तीनों


24. विश्व विकास रिपोट (2005) में भारत की राष्ट्रीय आय थी:

(a) 820 डॉलर

(b) 620 डॉलर

(c) 720 डॉलर

(d) 920 डॉलर


25. “आधुनिक युग की प्रगति का श्रेय मुद्रा को ही है,” यह कथन है।

(a) मार्शल का

(b) केमोरेन का

(c) ट्रेस्कॉट का

(d) फ्राउथर का


26. विनिमय के रूप है:

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार


27. वस्तु विनिमय प्रणाली विनिमय होता।

(a) वस्तु – वस्तु

(b) मुद्रा – वस्तु

(c) वस्तु – मुद्रा

(d) मुद्रा – मुद्रा


28. नेपाल की मुद्रा है।

(a) रुपया

(b) टका

(c) डॉलर

(d) पौण्ड





29. एटीएमका विस्तारितय है।

(a) Auto Transfer Machine

(b) Auto Ticket Machine

(c) Automatic Teller Machine

(d) Auto Transit Machine


30. चेक एक प्रकार की मुद्रा है।

(a) शुद्ध मुद्रा

(b) ऋण मुद्रा

(c) मिश्रित मुद्रा

(d) साख


31.ए.टी.एम के द्वारा पैसे निकाले व जमा किए जा सकते है।

(a) 24 घण्टे

(b) 6 घण्टे

(c) 12 घण्टे

(d) 9 घण्टे


32. मनुष्य के आर्थिक जीवन में सबसे महत्त्वपूर्ण है।

(a) जमीन

(b) खेतों के कागजात

(c) मुद्रा

(d) मालगुजारी की रसीद


33. आधुनिक युग में उद्योग मुद्रा रूपी वस्त्र धारण किए हुए हैं, कहा।

(a) मार्शल

(b) क्राउथर

(c) केमोरेन

(d) प्रो० पिंगू


34. मुद्रा ने साख प्रणाली को बनाया ।

(a) सम्भव

(b) जटिल

(c) असम्भव

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं


35. मुद्रा एक अच्छा।

(a) रैयत

(b) सेवक

(c) राजा

(d) मालिक





36. क्षणिक/ सत्काल उपभोग में आने वाली वस्तुएँ होती हैं:

(a) टिकाऊ

(b) पुरानी

(c) चालू

(d) नयी


37. साख का एक पक्ष

(a) आय

(b) ऋणी

(c) व्यय

(d) मुद्रा


38. प्रतीक्षा पत्र है एक प्रकार का

(a) चेक

(b) ड्राफ्ट

(c) साख-पत्र

(d) यात्री चेक


39. मुद्रा की आवश्यकताओं को पूरा करने में जरूरत होती है।

(a) किताबों की

(b) संसाधनों की

(c) साख एवं ऋण की

(d) कागजों की


40. साख का क्या अर्थ

(a) विश्वास करना

(b) ऋण लौटाने की क्षमता

(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं




 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *