class 10th Geography ( निर्माण उधोग ) Objective Question 2021 || 10th class social science vvi question || social science ka objective question

class 10th social science

social science class 10 important questions,10th objective question 2021,social science class 10,social science,social science 10th class,science vvi objective question,class 10th social science imp notes 2021 pdf download,matric objective question 2021,bihar board class 10th social science objective question,10th social science model paper 2021,class 10th social science model question paper

1. देश में कितने विशेष आर्थिक क्षेत्र विकसित है? 

(a) 10

(b) 7

(c) 15

(d) 5


2. फाल्टा विशेष आर्थिक क्षेत्र कहाँ स्थित है?

(a) बिहार

(b) प. बंगाल

(c) केरल

(d) उड़ीसा


3. पारादीप पत्तन किस राज्य में स्थित है?

(a) उड़ीसा

(b) कर्नाटक

(c) केरल

(d) तमिलनाडु


4. निम्नांकित कौन-सा बंदरगाह पश्चिमी तट पर स्थित है?

(a) कांडला

(b) चेन्नई

(c) पारादीप

(d) विशाखापत्तनम्।


5. इनमें कौन औद्योगिक अवस्थिति का कारक नहीं है?

(a) बाजार

(b) जनसंख्या

(c) पूँजी

(d) ऊर्जा


6. भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नांकित में | कौन है?

(a) भारतीय लोहा और इस्पात कंपनी

(b) टाटा लोहा इस्पात कंपनी

(c) बोकारो स्टील कंपनी

(d) विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग


7. पहली आधुनिक सूती मिल मुंबई में स्थापित की गई थी, क्योंकि-

(a) मुंबई एक पत्तन है।

(b) यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट है।

(c) मुंबई में पूँजी उपलब्ध थी

(d) उपर्युक्त सभी




8. निम्नांकित में से कौन उद्योग कृषि पर आधारित नहीं  है?

(a) सूती वस्त्र

(b) सीमेंट

(c) चीनी

(d) जूट वस्त्र


9. हुगली किस औद्योगिक प्रदेश का केन्द्र है?

(a) कोलकाता-रिसड़ा

(b) कोलकाता-कोनागरि

(c) कोलकाता-मेदिनीपुर

(d) कोलकाता-हावड़ा


10. निम्नलिखित कौन-सा उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अन्तर्गत आता है ?

(a) जे. के. सीमेंट उद्योग

(b) टाटा लौह एवं इस्पात

(c) बोकारो लौह इस्पात उद्योग

(d) रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग


11. इनमें कौन उपभोक्ता उद्योग है?

(a) पेट्रो-रसायन

(b) लौह-अयस्क

(c) चितरंजन लोकोमोटिव

(d) चीनी उद्योग


12. निम्नलिखित कौन-सा छोटे पैमाने का उद्योग है? 

(a) चीनी उद्योग

(b) कागज उद्योग

(c) हस्तशिल्प उद्योग

(d) खिलौना उद्योग


13. भोपाल त्रासदी में किस गैस का रिसाव हुआ था?

(a) कार्बन डाईऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड

(c) मिथाईल आइसोसाइनाईट

(d) सल्फर डाईऑक्साइड





14. निम्नलिखित कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करता है?

(a) स्टील

(b) इलेक्ट्रॉनिक

(c) एल्युमीनियम

(d) सूचना प्रौद्योगिकी


15. इनमें कहाँ स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद लोहा इस्पात का कारखाना खुला?

(a) जमशेदपुर

(b) राउरकेला

(c) बर्नपुर

(d) कुल्टी


16. निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना-पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?

(a) एल्युमिनियम

(b) चीनी

(c) सीमेंट

(d) पटसन




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *