Hindi class 10th [ भारतमाता ] Objective Question 2021 || 10th class Hindi vvi question 2021 || Hindi ka objective question

class 10th hindi

Hindi Class 10th

class 10 hindi,cbse class 10 hindi,hindi class 10,hindi,patra lekhan in hindi class 10,class 10,class 10 hindi grammar,up board hindi class 10th paper

1. सुमित्रानंदन पंत किस युग के कवि हैं?

(a) द्विवेदीयुग

(b) भारतेंदु युग

(c) छायावाद युग

(d) इनमें से कोई नहीं


2. पंत को किस रचना पर ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ है ?

(a) चिदम्बरा

(b) सत्यकाम

(c) लोकायतन

(d) स्वर्ण किरण


3. ‘भारतमाता’ शीर्षक प्रगीत पंत के किस काव्य संकलन से लिया गया है?

(a) गुंजन

(b) ग्राम्या

(b) युगवाणी

(d) युगांत


4. ‘ग्राम्या’ काव्य-संकलन की कविताओं पर किसका प्रभाव है?

(a) यथार्थवाद का

(b) अरविंद का

(c) गाँधी का

(d) अध्यात्मवाद का


5. ‘प्रकृति का सुकुमार कवि’ किसे कहा जाता है ?

(a) निराला

(b) भारतेंदु

(c) जयशंकर प्रसाद

(d) पंत


6. भारतमाता के संबंध में क्या सही है?

(a) शैलवासिनी

(b) नगरवासिनी

(c) ग्रामवासिनी

(d) विंध्यवासिनी


 7. ‘शरविदुहासिनी’ कौन है?

(a) जनता

(b) प्रजा

(c) माता

(d) भारतमाता




8. गीता प्रकाशिनी’ किसके लिए प्रयुक्त है?

(a) धरतीमाता

(b) पृथ्वीमाता

(c) सीतामाता

(d) भारतमाता


9. ‘शरतेन्दु’ का शाब्दिक अर्थ है।

(a) शरद ऋतु की वर्षा

(b) शरद ऋतु का सूर्योदय

(c) शरद ऋतु का सूर्यास्त

(d) शरद ऋतु का चन्द्रमा


10. ‘क्रंदन’ का अर्थ है।

(a) रोना

(b) हँसना

(c) गाना

(d) कन्द-मूल खाना


11. ‘तप-संयम’ कौन-सा समास है?

(a) द्विगु

(b) तत्पुरुष

(c) कर्मधारय

(d) द्वन्द्व


12. ‘पंत’ का जन्म कब हुआ था?

(a) 1900 ई. में

(b) 1901 ई. में

(c) 1902 ई. में

(d) 1903 ई. में


13. ‘पंत’ की मृत्यु कब हुई?

(a) 25 नवम्बर, 1975 को

(b) 29 दिसम्बर, 1977 को

(c) 26 जनवरी, 1979 को

(d) 30 फरवरी, 1981 को


14. ‘पंत’ का जन्म कहाँ हुआ था ?

(a) पटना साहिब, पटना

(b) कौसानी, अल्मोड़ा

(c) सारण, वैशाली

(d) बुटाटी, राजस्थान





15. ‘पंत’ ने महाकाव्य लिखा:

(a) उच्छ्वास

(b) बादल

(c) लोकायतन

(d) युगवाणी


16. ‘पंत’ के पिताजी का क्या नाम था?

(a) रामानंद पंत

(b) रामादत्त पंत

(c) गणेश पंत

(d) गंगादत्त पंत


17. ‘पंत’ के माताजी का क्या नाम था?

(a) वन्दना देवी

(b) सरस्वती देवी

(c) राधा देवी

(d) विद्यावती देवी


18. पंत ने 1916 में किस शीर्षक से कविता लिखी?

(a) गिरजे का घंटा.

(b) मंदिर की घंटी

(c) दरगाह की चादर

(d) इनमें कोई नहीं


Bihar Board Class 10th Model Paper 2021 Pdf Download Link 

19. ‘गंगा-यमुना’ को कवि ने किसके मानक के रूप में प्रस्तुत किया है?

(a) भारतमाता के दो हाथों

(b) भारतमाता के दो पैरों

(c) भारतमाता के दो आँखों

(d) इनमें सभी


20. ‘तरु-तल-निवासिनी’ के माध्यम से कवि ने भारत के निवासियों का कैसा चित्रण किया है?

(a) दीनता का

(b) धर्मात्मा का

(c) कटुता का

(d) इनमें कोई नहीं


21. भारत माँ के श्रेष्ठ मुख की तुलना कवि ने किससे की है?

(a) सूर्य

(b) कंचन

(c) पुष्प

(d) छाया युक्त चंद्र




22. भारतमाता कविता में भारत का कैसा चित्र प्रस्तुत किया गया है?

(a) आदर्श

(b) काल्पनिक

(c) बधातध्य

(d) इनमें से कोई नहीं


23. जातीय अस्मिता की दृष्टि से इतिहास का प्रभाव कैसा है?

(a) विचिन

(b) अविच्छिन

(c) ” एवं ‘5’ दोनों

(d) इनमें कोई नहीं


24. कवि के अनुसार भारत माता की आँखें है:

(a) गंगा-यमुना

(b) ताप्ती-नर्मदा

(c) सतलज-सिन्धु

(d) व्यास-चिनाव


25. तीस कोटि सन्तान तन।

(a) अर्थ

(b) मूद

(c) तरू

(d) नग्न


26. भारतमाता सारे जग की है:

(a) देवी

(b) माँ

(c) बहन

(d) इनमें से सभी


27. ‘गीता’ है:

(a) महाकाव्य

(b) अरण्यक

(c) उपनिषद्

(d) वेद


28. गीता उपदेश देता है।

(a) कर्म का

(b) धर्म का

(c) मोक्ष का

(d) अर्थ का





29. भारत माता की आँखे झुकी हुई है:

(a) ईर्ष्या से

(b) घृणा से

(c) चिन्ता से

(d) अंधकार से


30. ‘ग्रामवासिनी’ कौन-सा समास है:

(a) बहुव्रीहि

(b) अव्ययीभाव

(c) कर्मधारय

(d) द्विगु


S.N CLASS 10TH SCIENCE MODEL PAPER 
1 SCIENCE MODEL SET – 1 Click
2 SCIENCE MODEL SET – 2 Click
3 SCIENCE MODEL SET – 3 Click
4 SCIENCE MODEL SET – 4 Click
5 SCIENCE MODEL SET – 5 Click

31. गंगा-यमुना कौन-सा समास है।

(a) द्वंद्व

(b) द्विगु

(c) बहुव्रीहि

(d) कर्मधारय


32. दैन्य जड़ित अपलक

(a) चिर

(b) मन

(c) नत

(d) युग


33. किस रचना पर सुमित्रानंदन पंत को ‘ज्ञानपीठ’ पुरस्कार मिला था:

(a) युगपथ

(b) स्वर्ण किरण

(c) युगवाणी

(d) चिदम्बरा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *