Class 10th Hindi वर्णिका भाग- 2 [ नगर ] Objective Question 2021 | Hindi Objective & Subjective Question 2021 | Matric Exam 2021 Hindi Question Paper Bihar Board

class 10th hindi

1. नगर कहानी के कहानीकार कौन हैं?

(a) सुजाता

(b) श्रीनिवास

(c) सातकोड़ी तोता

(d) साँवर दइया


2. नगर कहानी में मुख्य पात्र कौन हैं ?

(a) मंगम्मा

(b) पाप्पाति

(c) सीता

(d) मंगु


3. सुजाता का जन्म कब हुआ था?

(a) 3 मई, 1935 ई. में

(b) 6 मई, 1935 ई. में

(c) 6 जून, 1935 ई. में

(d) 6 मार्च, 1935 ई. में


4. काल्डवेन के तुलनात्मक व्याकरण के अनुसार पांडिय लोगों की दूसरी राजधानी कहाँ थी?

(a) मदुरै

(b) बेलगाँव

(c) गुलबर्ग

(d) श्रीरंगपट्टनम


5. अंग्रेजी भाषा में मदुरै को कहा जाता है:

(a) मदुरा

(b) मदुरी

(c) मेदोरा

(d) मंदिरा


6. यूनानी लोग मदुरै को कहते है।

(a) मदुरा

(b) मुदेर

(c) मेदोरा

(d) मदुरै


7. नेता लोगों के द्वारा किसके विरुद्ध जुलुस निकाला गया था :

(a) महँगाई के विरुद्ध

(b) भाषा के विरुद्ध

(c) चुनाव के विरुद्ध

(d) भ्रष्टाचार के विरुद्ध


8. वल्लि अम्माल के लड़की का नाम क्या था:

(a) पाप्पाति

(b) महिष्मति

(c) जुगति

(d) कुमारी


9. पाप्याति को क्या हुआ था ?

(a) बुखार (मेनिनजाइटिस)

(b) खाँसी

(c) आँख में दर्द

(d) पेट में दर्द


10. पाप्याति कितने साल की थी।

(a) बारह साल की

(b) चौदह साल की

(c) सोलह साल की

(d) ग्यारह साल की


11. मीनाक्षी मंदिर कहाँ है ? .

(a) तमिलनाडु में

(b) केरल में

(c) कर्नाटक में

(d) हैदराबाद में


12. वल्लि को किस रूम नम्बर वाले कमरे में जाना था:

(a) 30 रूम नम्बर

(b) 36 रूम नम्बर

(c) 48 रूम नम्बर

(d) 56 रूम नम्बर


13. स्टेथस्कोप से मापा जाता है?

(a) हवा की गति

(b) मोटर गाड़ी की गति

(c) हृदय की गति

(d) वायुयान की गति


14. इस कहानी में किस भयानक रोग का जिक्र किया गया है?

(a) टी० बी०

(b) मेनिनजाइटिस

(c) प्लेग

(d) कैंसर


15. ‘ऑप्थलमस्कोप’ है:

(a) आँख देखने की मशीन

(b) कान देखने की मशीन

(c) कण्ठ देखने की मशीन

(d) मस्तिष्क देखने की मशीन


16. लम्बी कतार देखकर वल्लि को किस पर गुस्सा आया ?

(a) डॉक्टर पर

(b) मृत पति पर

(c) बेटी पर

(d) श्रीनिवास पर


17. वल्लि को वेतन के रूप में मिलता है।

(a) धान

(b) बाजरा

(c) रागी

(d) इनमें से सभी


18. गोपुरम का संबंध है:

(a) विद्यालय से

(b) मंदिर से

(c) चर्च से

(d) आश्रम से


19. कमरा नम्बर 48 में वल्लि को कौन ले गया :

(a) अमलराज

(b) धनशेखरन

(c) श्रीनिवास

(d) डॉक्टर


20. मेनिनजाइटिस का संबंध है:

(a) बुखार से 

(b) दर्द से

(c) कब्ज से

(d) मोतियाबिन्द से


21. ‘नगर’ कहानी किस भाषा से अनुदित है? 

(a) उड़िया

(b) तमिल

(c) गुजराती

(d) कन्नड़

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *