class 10th science [ अनुवांशिकता एवं जैव विकास ] objective question pdf download | science class 10th important question 2021 | bihar board class 10th vvi question 2021

10th Science Question

1. The origin of species’ नामक पुस्तक किसने लिखी ?

(a) डार्विन

(b) ओपेरिन

(c) लेमार्क

(d) कोई नहीं


2. मनुष्य में कितने जोड़े गुणसूत्र पाये जाते हैं ? या, मानव शरीर के किसी कोशिका में गुणसूत्रों के कितने युग्म होते है ?

(a) 26

(b) 14

(c) 23 

(d) 18


3. कीटों के पंख, चमगादड के पंख किस तरह के अंग है?

(a) समजात अंग

(b) अवशेषी अंग

(c) समवृति अंग

(d) कोई नहीं


4. वर्तमान प्राणियों में कुछ संरचनाएँ ऐसी पायी जाती है जिनका शरीर में अब कोई उपयोग नहीं रह गया है। ऐसी संरचनाओं को करते है-

(a) समजात अंग

(b) अवशेषी अंग

(c) समवृत्ति अंग

(d) इनमें से कोई नहीं


5. ‘जीन’ शब्दको प्रस्तावना किसने की थी?

(a) वाटसन

(b) मेंडल

(c) वेन्डेन

(d) इनमें से किसी ने नहीं


6.कौन-सा वेज्ञानिक मेंडल के नियमों को पुनः खोज से सम्बन्धित है?

(a) शर्मक

(b) लैमार्क

(c) डार्विन

(d) लिनियस


7. गुणसूत्र बने होते हैं-

(a) DNA के

(b) DNA तथा RNA के

(c) ACT DNA तथा प्रोटीन्स व RNA के

(d) इनमें से कोई नहीं




8. कोशिका में आनुवंशिक पदार्थ है-

(a) डी.एन.ए.

(b) गुणसूत्र

(c) जोन

(d) हरितलवक


9. जोन शब्द किसने प्रस्तुत किया ? –

(a)  जॉनसन

(b) लैमार्क

(c) मॅडल

(d) ग्रिफिथ


10. मलेरिया उत्पन्न करने वाला मच्छर (मादा एनोफेलेस) किस तरह के जल में उत्पन्न होता है?

(a) साफ जल

(b) गन्दा जल

(c) मीठा जल

(d) इनमें से सभी


11. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं?

(A) साफ जल

(b) गन्दा जल

(c) मीठा जल

(d) इनमें से सभी


12. डेंगू उत्पन्न करने वाले मच्छर किस तरह के जल में उत्पन्न होते हैं?

(a) खारा जल में

(b) शुद्ध जल में

(c) गन्दा जल में

(d) इनमें से कोई नहीं


13. समजात अंगों के उदाहरण है-

(a) हमारा हाथ तथा कुत्ते के अग्रपाद

(b) हमारे दाँत तथा हाथी के दाँत

(c) आलू एवं घास के उपरिभूस्तरी

(d) उपरोक्त सभी


14. विकासीय दृष्टिकोण से हमारी किसने अधिक समानता है? 

(A) चिम्पैंजी

(b) जीवाणु

(c) चीन के विद्यार्थी

(d) मकड़ी





15.संगिक जनन के उपरांत संतानों में अलैनिक जनन की अपेक्षा विभिनषाएँ

(a) कम

(b) अधिक

(c) एक समान

(d) इनमें से कोई नहीं


16. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए किस पौधों को चुना।

(a) मटर

(b) चना

(c) सेम

(d) इनमें से कोई नहीं


17. फ्रेडरिक मिशर ने न्यूक्लिक नाम किसे दिया?

(a) नाभिक अम्ल

(b) सल्फ्यू रस अम्ल

(c) HNO,

(d) HCI


18. किसने प्रमाण दिया कि जीन गुणसूत्र का भाग है-

(a) 1928 में ग्रिफिथ

(b) 1909 में जोहानसन

(c) 1902 में टी. बोवेरी एवं डब्ल्यू० एस० सट्टन

(d) 1944 में मैकार्टी


19. प्रत्येक गुणसूत्र दो कुंडलित धागों का बना होता है जिसे कहते है-

(a) अर्धगुणसूत्र

(b) क्रोमोस्टैम

(c) गुणसूत्र बिन्दु

(d) इनमें से कोई नहीं


20. वे अंग जिनकी उत्पत्ति तथा मूल रचना में तो समानता होती है, कितु कार्य के अनुसार उनकी बाह्य रचना में परिवर्तन हो जाता है। ऐसे अंगों को कहते हैं-

(a) समजात अंग

(b) अवशेष अंग

(c) समवृत्ति अंग

(d) इनमें से कोई नहीं


21. शरीर में भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

(a)  उपचयन

(b) संयोजन

(c) विस्थापन

(d) अपचयन


22. मेंडल ने अपने प्रयोगों के लिए कितने विकल्पी लक्षणों का अध्ययन किया-

(a) 3

(b) 5

(c) 7 

(d) 14




23. एकलसंकर क्रॉस के फलस्वरूप लम्बे एवं नाटे पौधों का अनुपात था-

(a) 1:1

(b) 3:1

(c)1:2:1

(d) 1:3


24. द्विसंकर क्रॉस के फलस्वरूप उत्पन्न पौधों का फोनोटोपिक अनुपात था-

(a) 9:3:3:1

(b) 1:1

(c) 1:2:1

(d) 3 : 1 


25. स्त्रियों में लिंग गुणसूत्र होते हैं-

(a)  xx

(b) XY

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


26. पुरुषो में लिंग गुणसूत्र होते हैं-

(a) XX

(b) XY

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


27. ‘प्राकृतिक वरण द्वारा जैव विकास’ के सिद्धांत की परिकल्पना किनके द्वारा की गई थी–

(a) डार्विन

(b) मेंडल

(c) जेम्स वाटसन

(d) फ्रांसिस क्रिक


28. मनुष्य का वैज्ञानिक नाम है-

(a) होमो एरेक्टस

(b) होमो हैबिलिस

(c) होमो सेपियंस

(d) इनमें से कोई नहीं





29. मानव का उद्भव कहाँ हुआ था ?

(a) अमेरिका में

(b) अफ्रीका में

(c) इंडोनेशिया में पर

(d) ऑस्ट्रेलिया में


30. चमगादड़ एवं पक्षी के पंख किस प्रकार के अंग के उदाहरण हैं?

(a) समरूप

(b) समजात

(c) समवृत

(d) जीवाश्म


31. ‘प्राकृानक वरण द्वारा जैव विकास’ इस सिद्धांत के जनक कौन थे?

(a) लैमार्क

(b) चार्ल्स रॉबर्ट डार्विन

(c) चार्ल्स मूर

(d) अल्फ्रेड मार्क


32.  मेंडल ने जनक पीढ़ी को किस Letter से सूचित किया :

(a) P से

(b) T से

(c) F से

(d) S से


33. किसी भी प्रजाति विशेषक के एक समष्टि या आबादी में स्थित समस्त जीन उस आबादी का कहलाता है:

(a) जीन विकास

(b)  जीन कोश

(c) भ्रूण विकास

(d) भ्रूण कोश


34. जाति उद्भवन उन जीवों में होता है जिसमें :

(a) लैंगिक जनन होता है

(b) अलैंगिक जनन होता है

(c) स्व-परागण होता है

(d) इनमें सभी


35. DNA अनुक्रम के तुलनात्मक अध्ययन द्वारा किसी जीव के पूर्वजों को खोज कहलाता है:

(a) आण्विक व्युत्क्रमण

(b) आण्विक जातिवृत्त

(c) आण्विक विलोपन

(d) आण्विक संकलन


36. आनुवंशिकी का पिता कहा जाता है?

(a) मेंडल को

(b) डार्विन को

(c) अरस्तु को

(d) हैल्डेन को




37. किमके मतानुसार जीवों में प्रजनन के द्वारा अधिक-से अधिक संतान उत्पन्न करने की क्षमता होती है :

(a) डार्विन के द्वारा

(b) मेंडल के द्वारा

(c) हैल्डेन के द्वारा

(d) अरस्तु के द्वारा


38. DNA में कितने प्रकार के नाइट्रोजन क्षारक होते है?

(a) दो प्रकार के

(b) तीन प्रकार के

(c) चार प्रकार के

(d) पाँच प्रकार के


39. किसी जीव की जीनी संरचना कहलाता है :

(a) लक्षणप्ररूप या फेनोटाइप

(b) जीनप्ररूप या जीपोटाइप

(c) आनुर्वाशको

(d) विभिन्नता


40. जीवविज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत विभिन्नता तथा आनुवंशिकता का अध्ययन किया जाता है, कहलाता है:

(a) जीवाश्मविज्ञान

(b) भ्रूणविज्ञान

(c) जीवविज्ञान

(d) आनुवंशिकी


41. अफ्रीकी मानव का सबसे निकट संबंधी है:

(a) चिंपैंजी

(b) गोरिल्ला

(c) बंदर

(d) गिलहरी


42. पक्षी तथा तिलती के पंख हैं:

(a) समजात अंग

(b) असमजात अंग

(c) अवशेषी अंग

(d) इनमें कोई नहीं


43. अवशेषी अंग का उदाहरण है:

(a) कर्ण पल्लव की पेशियाँ

(b) पुच्छ कशेरूकाएँ

(c) निषेचक पटल

(d) इनमें सभी





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *