class 10 science [ प्रकाश के परावर्तन तथा अपवर्तन ] Objective Question 2022 || class 10 science objective question in hindi pdf download ||

10th Science Question

class 10 social science objective question in hindi , class 10th objective question 2020 , 10th class science objective questions in hindi , mcq questions for class 10 science chemistry chapter 2 ,10th class math objective questins in hindi pdf , 10th class science objective questions in hindi pdf , class 10 science notes in hindi medium pdf , std 10 science mcq pdf download

(a) जल

(b) काँच

(c) प्लास्टिक

(d) मिट्टी


2. किसी बिंब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी. सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया।वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?

(a) मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के बीच

(b) वक्रता केन्द्र पर

(c) वक्रता केन्द्र से परे

(d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच


3. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखा जाना चाहिए?

(a) लेंस के मुख्य फोकस पर

(b) फोकस दूरी की दोगुनी दूरी पर

(c) अनंत पर

(d) लेंस के प्रकाशिक केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच


4. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ-15 cm है। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं :

(A) दोनों अवतल

(b) दोनों उत्तल

(c) दर्पण अवतल तथा लेंस उत्तल

(d) दर्पण उत्तल तथा लेंस अवतल


5. प्रकाश के अपवर्तन के कितने नियम हैं:-

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4


6. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4


7. सरल सूक्ष्मदर्शी में किसका उपयोग होता है?

(a) अवतल दर्पण

(c) अवतल लेंस

(b) उत्तल दर्पण

(d) उत्तल लेंस




 8. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है:

(A) sini/sinr

(b) sinr/ sini

(c) sin i x sin r

(d) sin i + sinr


9. एक उत्तल लेंस होता है:

(a) सभी जगह समान मोटाई का

(b) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा

(c) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

(d) इनमें से कोई नहीं


10. अवतल लेंस का आवर्धन (m) बराबर होता है:

(a) v/u

(b) uv

(c) u+v

(D) कोई नही 


11. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है :

(a) r = 2f

(b) f = r 

(c) f= 2/r

(d) r = f/r 


12. निर्गत किरण एवं अभिलम्ब के बीच के कोण को कहते हैं :

(a) आपतन कोण

(b) परावर्तन कोण

(c) निर्गत कोण

(d) इनमें से कोई नहीं


13. 1 मीटर फोकस दूरी वाले उत्तल लेंस की क्षमता होगी: 

(a) – ID

(b) 1 D

(c) 2 D

(d) 1.5 D


14. किसी अवतल दर्पण द्वारा काल्पनिक, सीधा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बनता है, जब वस्तु स्थित होती है-

(a) दर्पण तथा उसके फोकस के बीच

(b) फोकस तथा वक्रता-केन्द्र के बीच

(c) वक्रता-केन्द्र पर ही

(d) वक्रता-केन्द्र से पर


15. किस दर्पण द्वारा प्रतिबिंब सीधा एवं छोटा होता है?

(a) उत्तल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) इनमें से कोई नहीं |


16. अवतल दर्पण है:

(a) अभिसारी

(b) अपसारी

(c) अभिसारी तथा अपसारी दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


17. उत्तल दर्पण से बना प्रतिबिंब होता है।

(a) काल्पनिक एवं छोटा

(b) काल्पनिक एवं आवर्धित

(c) वास्तविक एवं छोटा

(d) वास्तविक एवं आवर्धित


18. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब प्राप्त किया जा सकता है?

(a) समतल दर्पण द्वारा

(b) अवतल दर्पण द्वारा

(c) उत्तल दर्पण द्वारा

(d) इन सभी दर्पणों द्वारा


19. निम्नलिखित में किसमें बड़ा और वास्तविक प्रतिबिंब बनता है:

(a) समतल दर्पण

(b) उत्तल दर्पण

(c) अवतल दर्पण

(d) अवतल लेंस


20. समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब हमेशा :

(a) वास्तविक होता है

(b) काल्पनिक होता है।

(c) कभी वास्तविक तो कभी काल्पनिक होता है।

(d) इनमें से कोई नहीं


21. किसी वस्तु का आवर्धित प्रतिबिंब बनता है: 

(a) अवतल दर्पण से

(b) समतल दर्पण से

(c) उत्तल दर्पण से

(d) सब प्रकार के दर्पण से




22. काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा:

(a) सीधा होता है।

(b) उलटा होता है।

(c) तिरछा होता है।

(d) औंधा होता है।


23. किस दर्पण में हमेशा आभासी और छोटा प्रतिबिंब बनता है?

(a) अवतल दर्पण

(b) उत्तल दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) इनमें से कोई नहीं


24. एक अवतल दर्पण में वस्तु की स्थिति ध्रुव और फोकस के बीच है, तो उसका प्रतिबिंब :

(a) वास्तविक और बड़ा बनेगा

(b) वास्तविक और छोटा बनेगा

(c) काल्पनिक और छोटा बनेगा

(d) काल्पनिक और बड़ा बनेगा


25. गोलीय दर्पण के ध्रुव और फोकस के बीच की दूरी को कहते हैं :

(a) अक्ष

(b) फोकसान्तर

(c) वक्रता-त्रिज्या

(d) वक्रता-व्यास


26. वक्रता-त्रिज्या (R) एवं फोकस दूरी f में संबंध है।

(a) f= R/2

(b) f=R

(c) R=f/2

(d) f=2/R


27. हजामत बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है :

(a) उत्तल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) उपर्युक्त तीनों


28. सोलर कुकर में प्रयोग किया जाता है:-

 (a) अवतल दर्पण का

(b) उत्तल दर्पण का

(c) समतल दर्पण का

(d) उत्तल तथा अवतल दर्पण का


29. सर्चलाइट की परावर्तक सतह होती है:

(a) उत्तल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) उत्तल और अवतल दोनों प्रकार के दर्पण


30. रोगियों की नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्टर प्रयोग किया जाने वाला दर्पण है 

(b) अवतल दर्पण का

(b) उत्तल दर्पण का

(c) अवतल लेंस का

(d) उत्तल लेंस का


31. उत्तल लेंस में आवर्धित तथा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है, जब बस्तु रहती है:

(a) फोकस पर

(b) के फोकस और लेंस के बीच

(c) अनंत पर

(d) 1 और 2 के बीच


32. उत्तल लेंस में बना प्रतिबिंब होता है।

(a) बराबर और सीधा –

(b) वास्तविक और उलटा

(c) वास्तविक और सीधा

(d) इनमें से कोई नहीं


33. उत्तल लेंस द्वारा काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है जब बिंब :

(a) फोकस पर रहता है।

(b) फोकसान्तर से कम दूरी पर रहता है।

(c) अनंत पर रहता है।

(d) फोकसान्तर की दुगुनी दूरी तथा अनंत के बीच रहता है।


34. लेंस की क्षमता होती है :

(a) फोकस दूरी की दुगनी।

(b) फोकसदूरी के बराबर।

(c)  फोकस दूरी की व्युत्क्रम।

(d) फोकस दूरी की तिगुनी।


35. उत्तल लेंस में जब बिंब / और 25 के बीच रखा जाता है, तब बना प्रतिबिंब होता है:

(a) बड़ा और वास्तविक

(b) छोटा और वास्तविक

(c) छोटा और काल्पनिक

(d) बड़ा और काल्पनिक




36. दो वक्रीय पृष्ठों से घिरे ठोस माध्यम को कहते हैं :

(a) गोलीय दर्पण

(b) त्रिज्या

(C)  गोलीय लेंस

(d) समतल दर्पण


 37. उत्तल लेंस द्वारा प्रकाश की किरणें :

(a) अभिसारित होती है।

(b) अपसारित होती हैं।

(c) समान्तर प्रकाश पुंज में बदल जाती हैं।

(d) कभी अभिसारित होती हैं तो कभी अपसारित होती हैं।


38. अवतल लेंस द्वारा :

(a) केवल आभासी प्रतिबिंब बनते हैं।

(b) केवल वास्तविक प्रतिबिंब बनते हैं।

(c) वास्तविक और काल्पनिक दोनों ही प्रकार के प्रतिबिंब बनते हैं।

(D) इनमें से कोई नहीं


39. वस्यक लेंस के दो वक्रता केन्द्र होते हैं क्योंकि

(a)  लेंस की दो वक्र सतहें होती हैं।

(b) लेंस की एक सतह वक़ तथा दूसरी समतल होती है।

(c) लेंस की दोनों सतहें समतल होती हैं।

(d) इनमें से कोई नहीं।


41. एक अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 सेमी० है। उसकी वक्रता-त्रिज्या होगी:

(a) 10 सेमी०

(B) 20 सेमी०

(c) 6 सेमी०

(d) 12 सेमी०


42. एक गोलीय दर्पण की वक्रता-त्रिज्या 28 सेमी० है। इसकी फोकस दूरी होगी:

(a) 28 सेमी.

(b) 40 सेमी.

(c) 14 सेमी.

(d) 2.0 सेमी.


43. 10 सेमी० फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 20 सेमी० की दूरी पर एक बिंब रखने पर उसका प्रतिबिंब बनेगा:

(A) दर्पण के बक्रता-केन्द्र पर

(b) दर्पण के फोकस पर

(c) दर्पण के पीछे

(d) दर्पण और फोकस के बीच


44. एक गोलीय दर्पण से 5 सेमी० की दूरी पर रखे बिंब का प्रतिबिंब दर्पण से 30 सेमी. की दूरी पर उसी ओर बनता है जिस ओर बिंब है, तो आवर्धन है :-

(a) +5

(b) -6

(c) – 30

(d) +6


45. एक उत्तल लेंस से 30 सेमी. की दूरी पर एक बिंब रखी गई है। लेंस से बराबर दूरी पर वास्तविक प्रतिबिंब बनता है। लेंस की फोकस दूरी

(a) 30 सेमी

(b) 20 सेमी

(C) 15 सेमी०

(d) 10 सेमी


46. एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 20 सेमी. है। लेंस की क्षमता होगी:

(a) + 0.5 डाइऑप्टर

(b) -0.5 डाइऑप्टर

(c) +5 डाइऑप्टर

(d) -5 डाइऑप्टर


47. एक लेंस की क्षमता.5 डाइऑप्टर है। इसकी फोकस दूरी

(a) -10 सेमी०

(b) -20 सेमी०

(c) 100 सेमी०

(d) 200 सेमी०


48, लेंस की क्षमता 4 डाइऑप्टर है। यह होगा :

(a) 4 मी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(b) 0.25 मी० फोकस दूरी का अवतल लेंस

(c) 0.25 मी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(d) 4 मी० फोकस दूरी का अवतल लेंस


49. किसी दर्पण के सामने चाहे कितनी दूरी पर खड़े हो, आपका प्रतिबिम्ब सदैव सीधा प्रतीत होता है। सम्भवतः दर्पण है:

(a) केवल समतल

(b) केवल अवतल

(c) केवल उत्तल

(D) समतल अथवा अवतल




50. किसी शब्दकोष में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे?

(a) 50 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(b) ’50 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेंस

(c) 5 सेमी० फोकस दूरी का उत्तल लेंस

(d) 5 सेमी० फोकस दूरी का अवतल लेंस


52. प्रकाश तरंग का उदाहरण है:

(a) ध्वनि तरंग

(b) विद्युत चुम्बकीय तरंग

(c) पराबैंगनी तरंग

(d) इनमें कोई नहीं


53. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?

(a) समतल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) इनमें सभी


54. कौन-सा लेंस अपसारी लेंस भी कहलाता है?

(b)  अवतल लेंस

(b) उत्तल लेंस

(c) अवतल एवं उत्तल लेंस दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


55. एक प्रयोग में अवतल दर्पण द्वारा किसी बिब का प्रतिबिंब एक पर्दे पर प्राप्त किया जाता है। दर्पण की फोकस दूरी को निर्धारित करने के लिए प्रयोगकर्ता को मापने की जरूरत है। 

(a) दर्पण तथा पर्दा के बीच की दूरी को

(b) दर्पण तथा बिब के बीच की दूरी को

(c) a ‘ और ‘b’ दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं


56. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ को वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है:

(a) मुख्य फोकस

(b) वक्रता त्रिज्या

(c) प्रधान अक्ष

(D) गोलीय दर्पण का द्वारक


57. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है?

(a) + 8 cm

(b)-8 cm

(c) +16 cm

(d)-16 cm


58. यदि किसी बिम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी?

(a)  वास्तविक और उल्टा

(b) वास्तविक और सीधा

(c) आभासी और सीधा

(d) आभासी और उल्टा


59. गोलीय दर्पण का परावर्तक पृष्ठ वक्रित हो सकता है:

(a) अन्दर की ओर

(b) बाहर की ओर

(c) अन्दर या बाहर की ओर

(d) इनमें कोई नहीं


60. बह गोलीय दर्पण जो अन्दर की तरफ बक्रित हो, कहलाता है:

(a) अवतल दर्पण

(b) उत्तल दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) इनमें से सभी


61. वह गोलीय दर्पण जो बाहर की तरफ वक्रित हो, कहलाता है:

(a)  अवतल दर्पण

(b) समतल दर्पण

(c)  उत्तल दर्पण

(d) इनमें से कोई नहीं


62. गोलीय दर्पण के परावर्तक पृष्ठ के केन्द्र को दर्पण का कहा जाता हैं 

(a) मध्य

(b) ध्रुव

(c) गोलार्ड

(d) अक्ष


63. गोलीय दर्पण का वक्रता केन्द्र को किस अक्षर से निरूपित किया जाता है।

(a) C

(b) P

(c) 0

(d) F




64. गोलीय दर्पण का भाग नहीं है:

(a) ध्रुव

(b) वक्रता केन्द्र

(c) वक्रित

(d) इनमें से कोई नहीं


65. दर्पण के ध्रुव को किस अक्षर से प्राय निरूपित किया जाता है:

(a) C

(b) F

(c) P

(d) 0


66. गोलीय दर्पण के पूष तथा वक्रता क्रिया से गुजरने वाली सीधी रेखा को कहते है।

(a) वक्रता केन्द्र

(b)मुख्य अक्ष

(c) मुख्य ध्रुव

(d) वक्रता त्रिन्या


67. सूर्य के प्रकाश के संकेन्द्रण से उत्पन्न कप्या के कारण जल उठता हैं 

(a) कागज

(b) पत्थर

(c) लौहे के चूर्ण

(d) बालू का कण


68. गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठे की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास दर्पण का कहलाता है:

(a) द्वारक

(b) वक्रता

(c) फोकस

(d) इनमें से कोई नहीं


69. टॉर्च एवं वाहनों के उग्रदीपों (Headlights) में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?

(a) अवतल दर्पण

(b) उत्तल दर्पण

(c) समतल दर्पण

(d) इनमें सभी


70. वाहनों के साईड मिरर में किस दर्पण का प्रयोग किया जाता है?

(a) अवतल दर्पण

(b) समतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) इनमें से सभी


72. दो पृष्ठों से घिरा हुआ कोई पारदर्शी माध्यम जिसका एक या दोनों पृष्ठ गोलीय हो, कहलाता है।

(a)  लेंस

(b) दर्पण

(c) वक्रता

(d) वक्रित


73. उत्तल लेंस को कहते हैं:

(A)अभिसारी लेंस

(b) द्वि-उत्तल लेंस

(c) अपसारी लेंस

(d) इनमें से कोई नहीं


74. लेंस के कितने वक्रता केन्द्र होते हैं:

(A) दो 

(b) तीन

(c) एक

(d) दो या तीन


75, लेंस के केन्द्रीय बिन्दु को कहते हैं :

(a) वक्रता केन्द्र –

(b) प्रकाशिक केन्द्र

(c) द्वारक केन्द्र

(d) अक्ष केन्द्र


76. जब किसी लेंस पर समान्तर किरणें आपतित होती है तो क्या होता

(a) कागज सुलगने लगता है

(b) धुआँ उत्पन्न होने लगता है

(c) . (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *