class 10th science vvi question 2021 pdf download | biology ( जैव प्रक्रम )class 10th pdf download |

10th Science Question

1. पौधों में जाइलम द्वारा पदार्थो का स्थान्तरण होता है ? 

(A) निचे की ओर 

(B) ऊपर की ओर 

(C) ऊपर एवं निचे की ओर 

(D) इनमे से कोई नही 


2. मनुष्य में उत्सर्जी अंग है ?

(A) रक्त 

(B) स्वेद ग्रंथि  

(C) वृक्क 

(D) अग्नासय 


3. वृक्क की क्रियात्मक इकाई निम्न में कौन है ?

(A) कार्टेस्क 

(B) नेफ्रान 

(C) पेल्विस 

(D) मेडूला 


4. विभिन्न क्रियाओ के फलस्वरूप बने हानिकारक पदार्थ को शरीर से बहार निकलने के तंत्र को कहते है ?

(A) पाचन तंत्र 

(B) तंत्रिका तंत्र 

(C) परिसंचरण तंत्र 

(D) उत्सर्जन तंत्र 


5. एक क्रित्रिक वृक्क नाइट्रोजनी अपशिष्ट उत्पादों को रुधिर से किस क्रिया द्वारा निकलती है ?

(A) पुनरावशोषण 

(B) निस्यन्दन 

(C) आस्तर 

(D) अपोहन 


6. खुला परिसंचरण तंत्र पाया जाता है ?

(A) मनुष्य में 

(B) पुरुष में 

(C) काक्रोच में 

(D) स्त्री में 


7. हरितलवक – 

(A) खाम्भोतक कोशिका में पाए जाते है 

(B) स्पंजी कोशिका में पाए जाते है 

(C) त्वचा कोशिका में पाए जाते है 

(D) इनमे से कोई नही 


8. हरे पौधे में पोषण की कौन सी विधि है ?

(A) प्राणी सम्भोजी 

(B) परपोषी 

(C) परजीवी 

(D) स्वपोषी 


9. प्रकाश संस्लेषण के लिए निम्न में कौन से कच्चे पदार्थ की अवश्यकता नही है ?

(A) कार्बनडाइ आक्साइड 

(B) आक्सीजन 

(C) जल 

(D) क्लोरोफिल 


10. कुटपाद किसमें पाया जाता है ?

(A) पैरामिशियम 

(B) युग्लिना 

(C) अमीबा 

(D) कोई नही 


11. प्रकाश – संश्लेषण होता है ?

(A) रत में 

(B) दिन में 

(C) रात – दिन 

(D) शुबह – शाम 


12. क्लोरोफिल वर्णक का रंग कैसा होता है ?

(A) हरा 

(B) नीला 

(C) लाल 

(D) सफ़ेद 


13. रक्त में आयरन की कमी से होने वाला रोग कौन सा है ?

(A) टी. बी. 

(B) मधुमेह 

(C) एनीमिया 

(D) उच्च रक्तचाप 


14. कवक में पोषण की कौन सी विधि है ?

(A) स्वपोषी 

(B) मृतजीवी 

(C) सीमभोजी 

(D) कोई नही 


15. आक्जीन है – 

(A) वसा 

(B) एंजाइम 

(C) हार्मोन 

(D) कार्बोहाइड्रेट 


16. स्वपोषी पोषण के लिए क्या आवश्यक है ?

(A) क्लोरोफिल 

(B) सूर्य का प्रकाश 

(C) जल 

(D) इनमे से सभी 


17. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में आक्सीजन बहार निकलता है ?

(A) जल से 

(B) H२O से 

(C) ग्लूकोज से  

(D) कोई नही 


18. मैगनेशियम पाया जाता है ?

(A) क्लोरोफिल में 

(B) लाल रक्त कण में 

(C) वर्णी लावक में 

(D) श्वेत रक्त कण में 


19. शरीर की सबसे छोटी रक्तवाहिनी क्या है ?

(A) धमनी 

(B) कोशिका 

(C) शिरा 

(D) वैनाकेव 


20. पौधों में रसारोहन होता है ?

(A) कैमिम्बियम 

(B) कर्टेस्क 

(C) जाईलम 

(D) फ्लोयम 


21. सैविक का स्राव होता है ?

(A) लार ग्रंथि से 

(B) छोटी अंत के द्वारा 

(C) अग्नाशय के द्वारा 

(D) यकृत के द्वारा 


22. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया का एक उपोत्पादक है ?

(A) पानी 

(B) दुध 

(C) ग्लूकोज 

(D) लवक 


23. मानव ह्रदय में पाए जाते है ?

(A) तिन वेश्म 

(B) चार वेश्म 

(C) पांच वेश्म 

(D) दो वेश्म 


24. पादप में फ्लोयम संवाहक होता है ?

(A) भोजन 

(B) एमिनो अम्ल 

(C) जल 

(D) भूमि 


25. रक्षी कोशिका कहाँ पाई जाती है ?

(A) जड़ में 

(B) पत्तियों में 

(C) फुल में 

(D) फल में 

 

 

4 thoughts on “class 10th science vvi question 2021 pdf download | biology ( जैव प्रक्रम )class 10th pdf download |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *