CLASS 10TH SOCIAL SCIENCE (Economics) अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास VVI OBJECTIVE QUESTION 2021

Uncategorized

1. इनमें किसको प्राथमिक क्षेत्र भी कहा जाता है?

(a) सेवा क्षेत्र

(b) कृषि क्षेत्र

(c) औद्योगिक क्षेत्र

(d) इनमें से कोई नहीं


2. इनमें कौन-से देश में मिश्रित अर्थव्यवस्था है?

(a) अमेरिका

(B) रूस 

(c)  भारत

(d) इनमें से कोई नहीं


3. भारत में योजना आयोग का गठन कब किया गया था?

(a) 15 मार्च 1950

(b) 15 सितम्बर 1950

(c) 15 अक्टूबर 1951

(d) इनमें से कोई नहीं


4. जिस देश का राष्ट्रीय आय अधिक होता है, वह देश कहलाता है:

(a) अविकसित

(b)  विकसित

(c) अर्द्ध-विकसित

(d) इनमें से कोई नहीं


5. इनमें से किसे पिछडा राज्य कहा जाता है ? 

(a) पंजाब

(b) केरल

(c) बिहार

(d) दिल्ली


6. निम्नलिखित में कौन-सा विनिमय का सर्वोत्तम माध्यम है?

(a) वस्तु

(b) मुद्रा

(c) चमड़ा

(d) इनमें से कोई नहीं


7. भारत में वित्तीय वर्ष कहा जाता है:

(a) 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक

(b) 1 जुलाई से 30 जून तक

(c) 1 अप्रैल से 31 मार्च तक

(d) 1 सितंबर से 31 अगस्त तक


8. भारत में किस राज्य का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है?

(a), बिहार

(b) चंडीगढ़

(c) हरियाणा

(d)  गोवा




9. बिहार के किस जिले का प्रति व्यक्ति आय सर्वाधिक है? 

(a) पटना

(b) गया

(c) शिवहर

(d) नालंदा


10. उत्पादन एवं आय गणना विधि आर्थिक दृष्टिकोण से है:

(a) सहज

(b) वैज्ञानिक

(c) व्यवहारिक

(d) ये तीनों


11. गैर-संस्थागत वित्त प्रदान करने वाले सबसे लोकप्रिय साधन हैं ?

(a) देशी बैंकर

(b) महाजन

(c) व्यापारी

(d) सहकारी बैंक


12. इनमें से कौन संस्थागत वित्त का साधन है: 

(a) सेठ-साहूकार

(b) रिश्तेदार

(c) व्यावसायिक बैंक

(d) महाजन


13. भारत का केन्द्रीय बैंक कौन है ?

(a) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया

(b) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक

(c) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया

(d) पंजाब नेशनल बैंक


14. बिहार में कार्यरत केन्द्रीय सहकारी बैंकों की संख्या कौन-सी है ?

(a) 50

(b) 75

(c) 35

(d) 25


15. दीर्घकालीन ऋण प्रदान करने वाली संस्था कौन-सी है ?

(a) कृषक महाजन

(b) भूमि विकास बैंक

(c) प्राथमिक कृषि साख-समिति

(d) इनमें से कोई नहीं


16. भारत की वित्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

(a) मुंबई

(b) दिल्ली

(c) पटना

(d) बंगलूरू




17. सहकारिता प्रांतीय सरकारों का हस्तांतरित विषय कब बनी?

(a) 1929 ई०

(b) 1919 ई०

(c) 1918 ई०

(d) 1914 ई०


18. देश में अभी कार्यरत क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों की संख्या है।

(a) 190

(b) 192

(c) 199

(d) 196


19. व्यावसायिक बैंक का राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?

(a) 1966 ई०

(b) 1980 ई०

(c) 1969 ई०

(d) 1975 ई०


20. आर्थिक विकास का तीसरा क्षेत्र क्या है ?

(a) कृषि क्षेत्र

(b) विज्ञान क्षेत्र

(c) शिक्षा क्षेत्र

(d) सेवा क्षेत्र


21. मानव पूँजी के प्रमुख घटक कितने हैं ?

(a) 6

(b) 4

(c) 5

(d) 8


22. कौन बीमारू राज्य नहीं है ?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) उत्तर प्रदेश

(d) उड़ीसा


23. कौन-सी सेवा गैरसरकारी है?

(a) सैन्य सेवा

(b) वित्त सेवा

(c) मॉल सेवा

(d) रेल सेवा


24. ऊर्जा के मुख्य स्त्रोत क्या है?

(a) कोयला

(b) पेट्रोलियम

(c) विद्युत

(d) ये सभी


25. नई आर्थिक नीति में किसे सम्मिलित किया गया?

(a) उदारीकरण

(b) निजीकरण

(c) वैश्वीकरण

(d) उपर्युक्त सभी


26. वैश्वीकरण के मुख्य अंग कितने है ?

(a) एक

(b) दो

(c) तीन

(d) चार




27. शेयर बाजार की नियामक संस्था है।

(a) SIDBI

(b) SEBI

(c) RBI

(d) STOCK EXCHANGE


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *