CLASS 10TH SOCIAL SCIENCE (HISTORY) समाजवाद एवं साम्यवाद VVI OBJECTIVE QUESTION 2021| SOCIAL SCIENCE VVI QUESTION 2021 PDF DOWNLOAD

class 10th social science

1. रूस में कृषक दास प्रथा का अंत कब हुआ?

(a) 1861 ई.

(b) 1862 ई.

(c) 1863 ई०

(d) 1864 ई०


2. रूस में जार का अर्थ क्या होता था?

(a) पीने का बर्तन

(b) पानी रखने का मिट्टी

(c) रूस का सामन्त

(d) रूस का सम्राट


3. कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था? 

(a) इंग्लैण्ड

(b) जर्मनी

(c) इटली

(d) रूस


4. साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था? |

(a) रूस

(b) जापान

(c) चीन

(d) क्यूबा


5. निम्नांकित में कौन यूरोपियन समाजवादी नहीं था?

(a) लुई ब्लॉ

(b) सेंट साइमन

(C) कार्ल मार्क्स

(d) रॉबर्ट ओवन


6. ‘वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) टॉलस्टाय

(c) दोस्तोवस्की

(d) एंजेल्स


7. बोल्शेविक क्रांति कब हुई?

(a) फरवरी, 1917 ई.

(b) नवम्बर, 1917 ई०

(c) अप्रैल, 1917 ई.

(d) 1905 ई.





8. लाल सेना का गठन किसने किया था?

(a) कार्ल मार्क्स

(b) स्टालिन

(c)  ट्राटस्की

(d) करेंसकी


9. लेनिन की मृत्यु कब हुई?

(a) 1921 ई.

(b) 1922 ई.

(c) 1923 ई.

(d) 1924 ई.


10. ब्रेस्टलिटोवस्क की संधि किन देशों के बीच हुई थी?

(a) रूस और इटली को

(b) रूस और फ्रांस

(c) रूस और इंग्लैण्ड

(d) रूस और जर्मनी


11. रूस का पहला समाजवादी कौन था?

(a) स्टालिन

(b) प्लेखानोव

(c) लेनिन

(d) टॉलस्टाय


12. रामपुतिन कौन था?

(a) भ्रष्ट पादरी

(b) वैज्ञानिक

(c) समाज सुधारक

(d) दार्शनिक


13, नई आर्थिक नीति कब लागू हुई?

(a) 1921 ई.

(b) 1923 ई.

(c) 1920 ई.

(d) 1924 ई.


14. ‘दास कैपिटल’ की रचना किसने की?

(a) एंजेल्स

(b) दोस्तोवस्की

(c) टॉलस्ट्राय

(d) कार्ल मार्क्स


15. रूस के सम्राट् को क्या कहा जाता है?

(a) फराओं

(b) जार

(c) राजा

(d) रिजेंट





16. मजदूर दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 1 अप्रैल

(b) 1 मई

(c) 15 अप्रैल

(d) 8 मार्च


17, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 4 जून

(b) 1 दिसम्बर

(c) 15 अप्रैल

(d) 8 मार्च


18. ‘समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है?

(A)  दास कैपिटल

(b) वार एण्ड पीस

(c) स्पार्क

(d) कम्युनिष्ट घोषणापत्र


19. कार्ल मार्क्स ने किसके साथ मिलकर कम्युनिष्ट घोषणापत्र प्रकाशित किया?

(a) जेन

(b) दोस्तोवस्की

(c) एंजिल्स

(d) टॉलस्टाय


20.नार निकोलस द्वितीय की पत्नी जरीना किस देश की राजकमारी पिटल थी?

(a) इटली

(b) जर्मनी

(c) फ्रांस

(d) ऑस्ट्रिया





4 thoughts on “CLASS 10TH SOCIAL SCIENCE (HISTORY) समाजवाद एवं साम्यवाद VVI OBJECTIVE QUESTION 2021| SOCIAL SCIENCE VVI QUESTION 2021 PDF DOWNLOAD

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *