Class 10th Geography ( कृषि ) vvi Objective Question 2021 | Social Science Objective Question Paper pdf Download

class 10th social science

1. इनमें कौन-सी रबी की फसल है?

(a) चावल

(b) कपास

(c) मोटे अनाज

(d) चना


2. किस फसल को ‘उजला सोना’ कहा जाता है?

(a) गन्ना

(b) कपास

(c) जूट

(d) चाय


3. किस फसल को ‘सुनहरा रेशा’ कहा जाता है?

(a) जूट

(b) तम्बाकू

(c) कपास

(d) रबर


4. निम्नलिखित कौन उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है जिसमें एक ही फसल लंबे-चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है?

(a) रोपण कृषि

(b) बागवानी

(c) गहन कृषि

(d) स्थानांतरी कृषि


5. शुष्क कृषि में निम्नलिखित कौन-सी फसल नहीं बोई जाती है?

(a) रागी

(b) मूंगफली

(c) ज्वार

(d) गन्ना


6. निम्नलिखित कौन-सा राज्य भारत में चाय का सबसे बड़ा उत्पादक है?

(a) प. बंगाल

(b) असम

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) तमिलनाडु


7. चावल की खेती मुख्य रूप से होती है:

(a) काली मिट्टी में

(b) जलोढ़ मिट्टी में

(c) पर्वतीय मिट्टी में

(d) लाल मिट्टी में




8. चाय के उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान क्या है ?

(a) प्रथम

(b) दूसरा

(c) तृतीय

(d) चौथा


9. रबी की फसल पैदा होती है?

(a) जाड़े में

(b) वर्षा में

(c) गर्मी में

(d) सभी मौसम में


10. जूट किस जलवायु का पौधा है?

(a) शीत जलवायु

(b) शीत और आई जलवायु

(c) उष्ण और आई जलवायु

(d) उष्ण जलवायु


11. अरेबिका किस फसल की उत्तम किस्म है?

(a) चाय

(b) कहवा

(c) गन्ना

(d) तम्बाकू


12. संसार के चावल उत्पादक देशों में भारत का स्थान है:

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा


13. भारत में कौन-सा राज्य सबसे अधिक गेहूँ उत्पन्न करता है?

(a) हरियाणा

(b) पंजाब

(c) उत्तर प्रदेश

(d) मध्य प्रदेश


14. गेहूँ उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान है:

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा


15. भारत का सबसे बड़ा जूट उत्पादक राज्य कौन-सा है?

(a) प. बंगाल

(b) कर्नाटक

(c) असम

(d) उड़ीसा




16. निम्नलिखित में खरीफ फसल कौन है ?

(a) गेहूँ

(b) सरसों

(c) चावल

(d) मटर


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *