class 10th Economics ( वैश्वीकरण ) Objective Question 2021 || 10th class social science vvi question 2021 || social science ka objective question

Uncategorized

science vvi objective question,bihar board exam 2021,class 10th science vvi question 2021,social science class 10th,class 10th science vvi subjective question 2021,class 10th social science question,class 10 science vvi question 2021 subjective bihar board,class 10th science important question 2021,class 10th science model paper 2021 bihar board

1. वैश्वीकरण ने देशों को किया है :

(a) कुछ दूर

(b) करीब

(c) अति दूर

(d) दूर


2. उदारीकरण प्रतिबंधों को हटाती है:

(a) परमिट संबंधी

(b) लाइसेंस संबंधी

(c) कोटा संबंधी

(d) उपर्युक्त तीनों


3. आर्थिक सुधार लागू हुआ :

(a) वर्ष 1992 में

(b) वर्ष 1990 में

(c) वर्ष 1991 में

(d) वर्ष 1981 में


4. बहुराष्ट्रीय कंपनियाँ बहुत हद तक अपने लागत मूल्य में लाती है :

(a) कमी

(b) भारी वृद्धि

(c) वृद्धि

(d) साधारण वृद्धि


5. विकसित राष्ट्र श्रम के निर्वाध प्रवाह में उत्पन्न कर रहे हैं।

(a) सहयोग

(b) बाधा

(c) रियायत

(d) सहूलियत


6. भारत सरकार ने निजीकरण की नीति अपनायी :

(a) 1990

(b) 2001

(c) 1991

(d) 1992


7. निम्नांकित में निवेश की सुविधा नहीं है:

(a) बिजली बिल

(b) भूमि

(c) भवन

(d) मशीन




8. विदेशी निवेश का उद्देश्य होता है:

(a) हानि

(b) न लाभ न हानि

(c) लाभ

(d) उपर्युक्त तीनों


9. प्रौद्योगिकीकरण के विकास से वैश्वीकरण की गति प्रभावित हुई है.

(a) तेज गति से

(b) धीमी गति से

(c) मध्यम गति से

(d) सुस्त गति से


10. डब्लू.टी.ओ. का विस्तारित रूप है:

(a) Women trade organisation

(b) World trade organisation

(c) World tour organisation

(d) Weak trade organisation


11. आज के पहले आए वैश्वीकरण के दौर का वर्ष था:

(a) 1670-1714

(b) 1770-1914

(c) 1870-1914

(d) 1871-1924


12. वैश्वीकरण का नकारात्मक प्रभाव बिहार में पड़ा :

(a) अपेक्षाकृत कम

(b) साधारण

(c) अपेक्षाकृत ज्यादा

(d) इनमें से कोई नहीं


13. भारत में आर्थिक सुधार आरम्भ हुआ:

(a) 1991

(b) 1990

(c) 1992

(d) 1993


14. बाजार व्यवस्था का महत्वपूर्ण अंग है।

(a) उपभोग

(b) ब्याज

(c) सम्पत्ति

(d) जमीन





15. उत्पादन संबंधी सारी क्रियाएँ निर्भर करती है:

(a) विद्यार्थियों पर

(b) किसानों पर

(c) उपभोक्ताओं पर

(d) बच्चों पर


16. उपभोक्ताओं का सदैव होता है।

(a) दोहन

(b) शोषण

(c) उत्पीड़न

(d) उपर्युक्त तीनों


17. उपभोक्ताओं को होना चाहिए:

(a) दायित्व का ज्ञान

(b) कर्त्तव्य का ज्ञान

(c) अधिकार का ज्ञान

(d) उपर्युक्त तीनों


18. वैश्वीकरण के इस दौर में उपभोक्ताओं को होना चाहिए?

(a) बेवकूफ

(b) धूर्त

(c) जागरूक

(d) उपर्युक्त तीनों


19. अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार संबंधी नियमों को निर्धारित करने वाली संस्था कौन है?

(a) विश्व बैंक

(b) आई० एम० एफ०

(c) यू. एन० ओ०

(d) इनमें से कोई नहीं



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *