Class 10th Science तत्वों का वर्गीकरण Important Question 2021 || Science vvi Objective Question 2021 ||

10th Science Question

science most important question 2020,up board science important question 2020,तत्वों का आवर्त वर्गीकरण,science important questions,class 10th science,तत्वों का वर्गीकरण,तत्वों का आवर्ती वर्गीकरण,dhatu adhatu important question,science objective question 10th class 2021,10 class science,class 10th science refraction of light,up board exam science class 10,important question

 [ 5. तत्वों का आवर्त वर्गीकरण ]

1. आधुनिक आवर्त सारणी में बाई से दायीं ओर जाने पर परमाणु साइज (आकार)

(A) बढ़ता है

(B) घटता है ।

(C) अपरिवर्तित रहता है.

(D) इनमें से कोई नहीं


2. आधुनिक आवर्त सारणी में कितने उर्ध्व स्तंभ है?:

(A) 7

(B) 9

(C) 18

(D) 15


3. हीलियम कैसा तत्व है?

(A) अक्रिय

(B) क्रियाशील

(C) सक्रिय

(D) उदासीन


4. अष्टक सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था?

(A) डॉबेराइनर

(B) न्यूलैंड्स

(C) मेंडलीफ

(D) मोसले


5. आवर्त सारणी के शून्य समूह का तत्त्व है

(A) H

(B) He

(C) CO2

(D) Cl2


BIHAR BOARD MODEL PAPER 2021 DOWNLOAD CLICK HERE 

6. आवर्त सारणी में कितने वर्ग होते हैं?

(A) 5

(B) 6

(C) 7

(D) 18




7. आधुनिक आवर्त सारणी में तत्वों के वर्गीकरण का आधार है

(A) परमाणु आयतन

(B) परमाणु घनत्व

(C) परमाणु द्रव्यमान

(D) परमाणु संख्या


8. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभों को कहा जाता है

(A) वर्ग

(B) आवर्त

(C) अपररूप

(D) इनमें से कोई नहीं


9. अक्रिय तत्त्व कौन है?

(A) कार्बन

(B) हीलियम

(C) सोना

(D) हाइड्रोजन


10. सबसे अधिक भास्मिक ऑक्साइड है

(A) K2O

(B) B2O3

(C) SO2

(D) NO2


11. आवर्त सारणी में कितने आवर्त है?

(A) सात

(B) नौ

(C) आठ

(D) बारह


12. ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु है?

(A) 5

(B) 2

(C) 1

(D) 3





13. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?

(A) संयोजन

(B) प्रकाश-संश्लेषण

(C) अपघटन

(D) इनमें से कोई नहीं


14. सिलिकान क्या है?

(A) धातु

(B) अधातु

(C) उपधातु

(D) इनमें कोई नहीं


15. आवर्त सारणी में आवर्तो की संख्या कितनी है?

(A) 7

(B) 6

(C) 9

(D) 100


16. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों का गुण धर्म

(A) परमाणु द्रव्यमान का आवर्त फलन है

(B) परमाणु संख्या का आवर्त फलन है

(C) परमाणु साइज का आवर्त फलन है ।

(D) परमाणु आयतन का आवर्त फलन है


17. अब तक कितने तत्त्वों का पता लग चुका है?

(A) 118

(B) 114

(C) 104

(D) 116


18. मेंडलीफ ने आवर्त नियम कब दिया था?

(A) सन् 1889 में

(B) सन् 1899 में

(C) सन् 1669 में

(D) सन् 1869 में




19. आवर्त सारणी के किसी आवर्त में बाएँ से दाएँ जाने पर तत्त्वों की परमाणु-त्रिज्या

(A) घटती है

(B) पहले घटती है और पुनः बढ़ती है

(C) अपरिवर्तित रहती है

(D) बढ़ती है


20. निम्नांकित में सर्वाधिक विद्युतऋणात्मक तत्त्व कौन है?

(A) F

(B) H

(C) K

(D) I


21. मेंडलीव ने तत्त्वों को निम्नलिखित में किसके बढ़ते हुए क्रम में वर्गीकृत किया?

(A) परमाणु संख्या

(B) परमाणु द्रव्यमान

(C) रासायनिक सक्रियता

(D) घनत्व


22. ‘अष्टक नियम’ के प्रतिपादक थे

(A) डाल्टन

(B) डोबरेनर

(C) मेंडलीव

(D) न्यूलैंड्स


23. त्रियक नियम का प्रतिपादन किस वैज्ञानिक ने किया था?

(A) लोथर मेयर

(B) मेंडलीव

(C) डोबरेनर

(D) न्यूलैंड्स


24. ओजोन के एक अणु में कितने परमाणु है?

(A) 5

(B) 2

(C) 1

(D) 3





25. प्रकृति में ऑक्सीजन का संतुलन कैसे बना रहता है?

(A) संयोजन

(B) प्रकाश-संश्लेषण

(C) अपघटन

(D) इनमें से कोई नहीं


26. मेंडेलीफ ने अपने आवर्त सारणी में तत्त्वों को सजाया

(A) परमाणु संख्या के बढ़ते क्रम में

(B) परमाणु द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में

(C) आण्विक द्रव्यमान के बढ़ते क्रम में

(D) कोई नहीं


27. न्यूलैंड का अष्टक नियम किस तत्त्व तक प्रभावी है?

(A) कैल्सियम

(B) बेरियम

(C) सिलिकन

(D) क्रिप्टन


S.N Class 10th All Subject Question Paper 
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click
8 Urdu – उर्दू Click

28. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के सदस्य है

(A) अम्लीय धातु

(B) क्षारीय धातु

(C) अक्रिय गैस

(D) मिन धातु


29. मेंडलीव के आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके

(A) परमाणु संख्याओं के

(B) परमाणु द्रव्यमानों के

(C) परमाणु आयतन के

(D) घनत्व के


30. आधुनिक आवर्त नियम के अनुसार, तत्त्वों के गुण आवर्तफलन होते हैं उनके

(A) परमाणु द्रव्यमानों के

(B) परमाणु संख्याओं के

(C) परमाणु आकार के

(D) धातुई गुण के




31. कौन शून्य वर्ग का तत्व है?

(A) Ca

(B) Br

(C) He

(D) Li


32. न्यूलैंड ने अष्टक नियम कब दिया था?

(A) सन् 1893 में

(B) सन् 1892 में

(C) सन् 1793 में

(D) सन् 1883 मे


33. कैल्सियम की परमाणु संख्या क्या है?

(A) 20

(B) 15

(C) 17

(D) 18


34. आवर्त सारणी में एक टेढ़ी-मेढ़ी रेखा धातुओं को अधातुओं से अलग करती है। इस. रेखा पर आनेवाले तत्त्व कहलाते हैं

(A) धातु

(B) अधातु

(C) मिश्रधातु

(D) उपधातु


35. त्रियक नियम का प्रतिपादन निम्नांकित में किरा वैज्ञानिक ने किया था?

(A) न्यूलैंड्स

(B) रदरफोर्ट

(C) डोबरेनर

(D) डाल्टन


36. आवर्त सारणी के उदग्र स्तंभ कहलाते हैं

(A) आवर्त

(B) वर्ग

(C) समजातीय

(D) इनमें कोई नहीं





37. आवर्त सारणी में बाएं से दाएं जाने पर तत्त्वों की प्रवृत्तियों के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है?

(A) धात्विक प्रकृति घट जाती है।

(B) संयोजकता इलेक्ट्रॉनों की संख्या बढ़ जाती है।

(C) परमाणु सुगमता से इलेक्ट्रॉन का त्याग करते हैं।

(D) इनके ऑक्साइड अधिक अम्लीय हो जाते हैं।


38. आवर्त सारणी की क्षैतिज कतारें कहलाती हैं।

(B) आवर्त

(C) अपररूप

(D) इनमें कोई नहीं


39. आवर्त सारणी के चतुर्थ एवं पंचम आवर्त कहलाते हैं

(A) दीर्घ आवर्त

(B) लघु आवर्त

(C) सामान्य आवर्त

(D) असामान्य आवर्त


40. आवर्त सारणी के प्रथम वर्ग के तत्वों को कहा जाता है

(A) निष्क्रिय गैस

(B) क्षार धातु

(C) संक्रमण तत्त्व

(D) क्षारीय पार्थिव धातु


41. मेंडलीफ की आवर्त सारणी के प्रकाशन के समय तत्त्वों की संख्या थी

(A) 103

(B) 117

(C) 40

(D) 63


42. आवर्त सारणी के चौथे आवर्त में तत्त्वों की संख्या है

(A) 8

(B) 18

(C) 32

(D) 2



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *