Class 10th Economics ( राज्य एवं राष्ट की आय ) vvi Objective Question 2021 || Class 10th Social Science vvi question pdf 2021

class 10th social science

1. इनमें से कौन बहुराष्ट्रीय कंपनी नहीं है?

(a) फोर्ड मोटर्स

(b) पतंजलि

(c) पारले

(d) कोका-कोला


2. पारले समूह के ‘थम्स अप’ ब्रांड को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी ने खरीदा?

(a) कोका कोला

(b) एल० जी०

(c) रिबॉक

(d) नोकिया


3. भारत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की घोषणा कब हुई?

(a) 1986 ई०

(b) 1980 ई०

(c) 1987 ई०

(d) 1988 ई०


4. उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 17 मार्च

(b) 15 मार्च

(c) 19 मार्च

(d) 22 अप्रैल


5. राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन नं क्या है?

(a) 100

(b) 1000-100

(c) 1800-11-4000

(d) 2000-11-4000


6. स्वर्णभूषणों की परिशुद्धता को सुनिश्चित करने के लिए किस मान्यता प्राप्त चिहन का होना आवश्यक है?

(a) ISI

(b) हॉल मार्क

(c) एगमार्क

(d) इनमें से कोई नहीं


7. यदि किसी वस्तु या सेवा का मूल्य 20 लाख रुपये से अधिक तथा 1 करोड़ रुपये से कम है तो उपभोक्ता शिकायत करेगा,

(a) जिला फोरम

(b) राज्य आयोग

(c) राष्ट्रीय आयोग

(d) इनमें से कोई नहीं




8. वैश्वीकरण का अर्थ है।

(a) विदेशी पूँजी एवं विनियोग पर रोक

(b) व्यापार पूँजी, तकनीक हस्तांतरण, सूचना प्रवाह द्वारा देश की अर्थव्यवस्था के साथ समन्वय।

(c) सरकारीकरण की प्रक्रिया को बढ़ाना।

(d) इनमें से कोई नहीं


9. उपभोक्ता द्वारा शिकायत करने के लिए आवेदन शुल्क कितना लगता है?

(a) 50 रुपये

(b) 70 रुपये

(c) 10 रुपये

(d) इनमें से कोई नहीं


10. सन् 2008-09 के अनुसार भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय है।

(a) 22,553 रुपये

(b) 25,494 रुपये

(c) 6,610 रुपये

(d) 54,850 रुपये


11. स्वतंत्रता पूर्व भारतीय अर्थव्यवस्था थी।

(a) कृषि प्रधान

(b) व्यवसाय प्रधान

(c) उद्योग प्रधान

(d) उपयुक्त दोनों


12. “फूट डालो और राज कारो” की नीति अपनाची:

(a) अंग्रेजों ने

(b) व्यवसाय प्रधान

(c) उद्योग प्रधानों ने

(d) उपयुक्त तीनों


13. अर्थव्यवस्था के प्रकार होते हैं:

(a) दो

(b) तीन

(c) चार

(d) पाँच


14. अंग्रेजों ने भारतीय अर्थव्यवसथा का:

(a) दोहन किया

(b) पोषण किया

(c) शोषण किया

(d) उपर्युक्त ‘a’ एवं ” c


15. आजादी के बाद भारत में प्राथमिक क्षेत्र का योगदान:

(a) बढ़ता गया

(b) स्थिर है

(c) घटता गया

(d) उपर्युक्त ‘a’ एवं ‘b’


16. भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब हुई?

(a) 1934

(b) 1935

(c) 1948

(d) 1951


17. भारत में सहकारिता आन्दोलन का. प्रारंभ कब हुआ? 

(a) 1904 ई.

(b) 1905 ई.

(c) 1907 ई.

(d) 1920 ई.


18. इनमें से कौन-सी बहुराष्ट्रीय कम्पनी है?..

(a) फोर्ड मोटर्स

(b) सैमसंग

(c) कोका-कोला

(d) इनमें सभी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *