BSEB बिहार बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2022 : ऐसे करे डाउनलोड मैट्रिक इंटर के डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड,BSEB 10th 12th dummy admit card 2022

Uncategorized

BSEB 10th 12th dummy admit card 2022,bihar board 12th dummy registration card 2022,12th dummy registration card 2022,dummy registration card 2022 download 12th,bihar board dummy registration card 2022BSEB 10th 12th dummy admit card 2022 download

BSEB 10th 12th dummy admit card 2022



BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022 :  वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा देन वाले छात्र-छात्रा अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड देख सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2021-2022 में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड अपने वेबसाइट सेकेंडरी डॉट बिहार बोर्ड ऑनलाइन डॉट कॉम पर अपलोड कर रही है। परीक्षार्थी इसे 28 जुलाई से 5 अगस्त के बीच डाउनलोड कर सकेंगे।

बोर्ड ने साफ किया है कि वेबसाइट पर केवल उन्हीं छात्र-छात्राओं का डमी रजिस्ट्रेशन स्लिप अपलोड किया गया है जिनका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन 25 जुलाई तक विद्यालय द्वारा भरा जा चुका है और जिनका रजिस्ट्रेशन शुल्क भी जमा हो चुका है। जिन छात्र-छात्राओं का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन 26 जुलाई से एक अगस्त के बीच भरा जाना है उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड छह अगस्त के बाद बोर्ड के वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।



BSEB 10th 12th dummy admit card 2022



कैसे Download करें 

अपना रजिस्ट्रेशन कार्ड /पंजीयन कार्ड को इस तरह देख सकते है ! 

1. स्कूल कोड डालें

2. अपना नाम डालें

3. जन्म तिथि  डाले


सभी सही सही भरकर search पे दबाओ ! उसके बाद अपना मूल रजिस्ट्रेशन कार्ड आ जायेगा !



BSEB 10th 12th dummy admit card 2022


BSEB 10th 12th dummy admit card 2022




Important Link 
10th ( Matric ) Dummy Registration Card 2022 Download  Download Here
12th ( Inter ) Dummy Registration Card 2022 Download  Download  Here
Join Telegram  Join Now

BSEB Bihar Board 10th 12th Exam 2022 :

पांच तक कर सकते हैं गलती सुधार 
बोर्ड ने विद्यार्थियों से कहा है कि डाउनलोड किए गए डमी पंजीयन कार्ड की विवरणी को ठीक से देख लें। यदि उनके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में किसी भी तरह की कोई गलती नजर आए तो अपने विद्यालय के माध्यम से इसे ऑनलाइन सुधार कराया जा सकता है। पांच अगस्त तक विद्यालय के प्रधान डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में परीक्षार्थियों के नाम, माता-पिता के नाम, फोटो, जन्म तिथि, जाति, धर्म, राष्ट्रीयता, लिंग, विषय आदि से संबंधित गलतियों को ऑनलाइन सुधार सकेंगे। इसके लिए संबंधित छात्र-छात्राओं को अपने हस्ताक्षर के साथ डमी पंजीयन कार्ड की दो फोटो कॉपी के साथ विद्यालय प्रधान के पास जमा कराएंगे।



BSEB 10th 12th dummy admit card 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बुधवार को मैट्रिक एवं इंटर का डमी पंजीयन कार्ड जारी कर देगी। डमी पंजीयन कार्ड 28 जुलाई से लेकर 5 अगस्त तक बोर्ड की वेबसाइट पर रहेगा। उसमें किसी प्रकार की त्रुटि होने पर छात्र उसमें स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से सुधार कर सकते हैं। बिहार बोर्ड द्वारा सत्र 2021-22 की मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों का डमी पंजीयन कार्ड जारी किया जाएगा। साथ ही बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों ने 26 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक पंजीयन कराया जाएगा, उनका डमी पंजीयन कार्ड छह अगस्त को जारी किया जाएगा।

bihar board 12th dummy registration card 2022 download,bseb inter dummy registration card 2022,bihar board 12th dummy registration card 2022 date,10th dummy admit card 2022,12th dumyy registration card 2022

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *