Class 10th Hindi [ हिरोशिमा ] vvi Objective Question 2021 || matric Exam 2021 Hindi Objective Question Paper 2021

class 10th hindi

hindi objective question class 10,hindi vvi objective question 2021,class 10th ka hindi objective question 2020,hindi objective question 2019 class 10th,hindi objective question class 10th,class 10th non hindi objective question,class 10th hindi chapter 8 objective question

1. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था ?

(a) मध्यप्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d) पंजाब


2. कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है?

(a) बावरा अहेरी

(b) आँगन के पार द्वार

(c) एक बूंद सहसा उछली

(d) मिलनयामिनी


3. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है ?

(a) नाटक

(b) उपन्यास

(c) प्रबंधकाव्य

(d) कहानी


4. हिरोशिमा किस देश में है ?

(a) इटली

(b) फ्रांस

(c) जापान

(d) जर्मनी


5. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में ‘सूरज’ का प्रतीक अर्थ क्या है?

(a) खगोलीय पिंड

(b) प्रशंसित व्यक्ति

(c) प्रचंड क्रोध

(d) अणुबम




6. ‘कुछ क्षण का वह उदय-अस्त !’ इसमें कौन-सा अलंकार है?

(a) उपमा

(b) रूपक

(c) संदेह

(d) विरोधाभास एवं विभावना


7. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला?

(a) पूर्वी क्षितिज पर

(b) नगर के चौक पर

(c) पूर्वी दिशा में

(d) इनमें कहीं नहीं


 8. अज्ञेय के नाम से हिन्दी साहित्य के इतिहास में कौन-सा वाद जुड़ा हुआ है?

(a) प्रगतिवाद

(b) छायावाद

(c) प्रयोगवाद

(d) हालावाद


9. कौन-सी कृति अज्ञेय की है?

(a) निशीथ

(b) सुबह का तारा

(c) अरे यायावर रहेगा याद

(d) गुंजन


10. ‘हिरोशिमा’ के कवि कौन है?

(a) रामधारी सिंह दिनकर

(b) कुँवर नारायण

(c) ‘अज्ञेय’

(d) जीवानंद दास


11. ‘अज्ञेय’ किसका उपनाम है?

(a) सच्चिदानंद वात्स्यायन

(b) रामधारी सिंह

(c) बदरी नारायण चौधरी

(d) वीरेन डंगवाल


12. ‘हिरोशिमा’ कहाँ है?

(a) जापान में

(b) म्यांमार में

(c) कोरिया में

(d) चीन में


13. ‘अज्ञेय’ की निबंध कृति है:

(a) भवंती

(b) अंतरा

(c) त्रिशंकु

(d) इनमें सभी


14. ‘अज्ञेय’ की काव्य-संग्रह है।

(a) हरी घास पर क्षण भर

(b) कितनी नावों में कितनी बार

(c) आँगन के पार द्वार

(d) इनमें सभी





15. ‘अज्ञेय’ का निधन कब हुआ?

(a) 4 अप्रैल, 1983

(b) 14 अप्रैल, 1985

(c) 4 अप्रैल, 1987

(d) 14 अप्रैल, 1989


16. ‘अज्ञेय’ के माताजी का क्या नाम था?

(a) जयंती देवी

(b) वंदना देवी

(c) व्यंती देवी

(d) सरला देवी


17. कौन-सी कृति अज्ञेय की है ?

(a) निशीथ

(b) सुबह का तारा

(c) अरे यायावर रहेगा याद

(d) गुंजन


18. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ?

(a) 7 मार्च, 1911

(b) 9 मार्च, 1913

(c) 11 मार्च, 1915

(d) 13 मार्च, 1917


S.N Class 10th All Subject Question Paper 
1 Science –  विज्ञान Click
2 Math – गणित Click
3 Sanskrit – संस्कृत Click
4 Social Science Click
5 Hindi – हिन्दी Click
6 English – अंग्रेजी Click
7 Non Hindi – अहिन्दी Click
8 Urdu – उर्दू Click

19. ‘शेखर : एक जीवनी’ अज्ञेय की प्रसिद्ध है:

(a) निबंध

(b) उपन्यास

(c) कहानी संग्रह

(d) नाटक




20. ‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया :

(a) रूपांबरा

(b) पुष्करिणी

(c) तार सप्तक

(d) इनमें सभी


21. जापान के ‘हिरोशिमा’ नामक नगर पर अणुबम किसने गिराई ?

(a) अमेरिका

(b) रूस

(c) चीन

(d) इंग्लैण्ड


22. अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की?

(a) इंटरमीडिएट

(b) बी. ए. ऑनर्स

(c) एम. ए.

(d) पी-एच. डी.


23. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है।

(a) सच्चिदानंद हीरानंद ‘अज्ञेय’

(b) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(c) हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(d) सच्चिदानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’


24. ‘अज्ञेय’ के पिताजी का क्या नाम था ?

(a) डॉ. हीरानन्द शास्त्री

(b) डॉ. सच्चिदानंद शास्त्री

(c) डॉ. कृष्णा शास्त्री

(d) डॉ. पारसनाथ शास्त्री


25. ‘हिरोशिमा’ कविता किसका चित्रण करती है?

(a) प्राचीन सभ्यता की खुशहाली का

(b) आधुनिक सभ्यता के विकास का

(c) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का

(d) आधुनिक सभ्यता की दुर्दात मानवीय विभीषिका का





26. अज्ञेय का जन्म कब हुआ?

(a) 1910 ई.

(b) 1911 ई.

(c) 1912 ई.

(d) 1913 ई.


27. ‘अज्ञेय’ द्वारा रचित ‘शाश्वती’ है:

(a) नाटक

(b) निबंध

(c) उपन्यास

(d) काव्य


28. कवि के अनुसार अणुबम है :

(a) ग्रह

(b) सूरज

(c) उपग्रह

(d) तारामण्डल


29. द्वितीय विश्व कब हुआ था:

(a) 1937-1942 ई. में

(b) 1939-1945 ई. में

(c) 1936-1940 ई. में

(d) 1945-1949 ई. में


BIHAR BOARD MODEL PAPER 2021 DOWNLOAD 

30. हिरोशिमा नगर पर बम कब गिराया गया था ?

(a) 6 अगस्त 1945 ई. को

(b) 9 अगस्त 1945 ई. को

(c) 7 अगस्त 1945 ई. को

(d) 9 अगस्त 1944 ई. को


31. दिन के समय को कितने भागों में बाँटा गया है?

(a) तीन

(b) चार

(c) छह

(d) दो


32. आज के युग में किसकी आशंका बढ़ गई है:

(a) विकास की

(b) विनाश की

(c) संवेदना की

(d) अर्थ की



 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *