class 10th non hindi important question 2021 | nin hindi vvi objective question 2021 pdf download

Non Hindi

class 10th non hindi important question 2021, nin hindi vvi objective question 2021 pdf download, class 10th important question 2021 matric exam ,matric 2021 ka question , non hindi ka question paper, bihar board model paper 2021 

1. व्यक्ति की सफलता का आधार क्या है?

(a) सबकी बातों सुनना

(b) कर्म के प्रति निष्ठा रखना

(c) काम को करने से पहले विचार करना

(d) दुसरे की मदद लेना

उत्तर- (b) कर्म के प्रति निष्ठा रखना


2. कविता ‘कर्मवीर’ किस की रचना है?

(a) बिहारी

(B)  अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

(c) कबीरदास

(d) अरुण कमल

उत्तर-(b) अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’


3. ‘कर्मवीर’ की पहचान क्या है?

(a) काम कितना ही कठिन हो किंतु उकताते नहीं

(b) याधा देखकर घबराते हैं

(c) दुःख देखकर पछताते हैं।

(d) जो भाग्य पर भरोसा करते हैं।

उत्तर- (a) काम कितना ही कठिन हो किंतु उकताते नहीं




4. कर्मवीर का व्यक्तित्व कैसे निखरता है?

(A)  याधाओं से जूझते हुए कर्मशील रहना

(b) बाधाओं को देखकर जाना

(c) काम में देरी करना

(d) यल करने में जी चुराना

उत्तर- (a) बाधाओं से जूझते हुए कर्मशील रहना


5. ‘है कठिन कुछ भी नहीं’ ……. (खाली स्थान पूरा करें)

(a) पर वे कभी थकते नहीं

(B) जिनके है जी में यह ठना

(c) चबा लेते हैं लोहे का चना

(d) जी में यह ठना

उत्तर-(b) जिनके है जी में यह ठना


6. व्यक्ति की सफलता का निर्धारक है-

(a) कर्म के प्रति उपेक्षा

(B) कर्म के प्रति निष्ठा

(c) कर्म के प्रति बेरूखी

(d) कर्म के प्रति उदासीनता

उत्तर-(b) कर्म के प्रति निष्ठा


7. वे जगह से काम अपना (खाली स्थान पूरा करें)

(a) बन गए इतने भले

(B) ठीक करके ही टले

(c) संभव है वे वहाँ

(d) सड़के बना देते है वे

उत्तर-(b) ठीक करके ही टले


8. ‘कर्मवीर’ कविता में कवि ने किसकी बात की है?

(A) कर्मशील लोगों की

(b) कामचोर लोगों की

(c) पाखंडी की

(d) चंचल की

उत्तर-(a) कर्मशील लोगों की





9. कर्मवीर अपने समय का कैसे सदुपयोग करते हैं?

(a) कर्मपथ पर आगे बढ़ते हुए

(b) काम की जगह बाते बनाने में

(c) दूसरे का अनुसरण करने में

(d) काम की जगह सोने में

उत्तर-(a) कर्मपथ पर आगे बढ़ते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *