मुहावरा एवं लोकोक्तियाँ Vvi Question For Class 10th 12th | Hindi Grammar Important Question 2021

HINDI GRAMMAR

1.  मदद करने से मना कर देना किस मुहावरे का अर्थ है ?

(A) अँगुली दिखाना

(B) अंगूठा दिखाना

(C) पीठ दिखाना

(D) मन तोड़ना


2. चलता-पुर्जा का अर्थ क्या है ?

(A) ईमानदार

(B) बेईमान

(C) चालाक और व्यवहार कुशल

(D) धूर्त


3. छाती पर मूंग दलना का अर्थ क्या है ?

(A) समीप रहकर कष्ट देना

(B) परेशान करना

(C) झगड़ा करना

(D) मारना


4. छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ है

(A) डरा देना

(B) हिम्मद पस्त करना

(C) हिला देना

(D) सताना


5. घी के दीपक जलाना मुहावरे का अर्थ है

(A) दिवाली मनाना

(B) विकास होना

(C) खुशियाँ मनाना

(D) उत्सवप्रिय होना


6. चिकना घड़ा होना मुहावरा किस अर्थ में प्रयोग किया जाता है?

(A) सुन्दर होना

(B) बदसूरत होना

(C) किसी बात का प्रभाव न हो-

(D) जो बहुत संवेदनशील हो


7. चिराग तले अंधेरा होना का अर्थ क्या है?

(A) दूसरों के दोष देखना

(B) दूसरों की निन्दा करना

(C) अपना दोष खुद को न दिखाई पड़ना

(D) अंधेरा छाना


8. अक्ल के घोड़े दौड़ाना मुहावरे का सही अर्थ है

(A) बुद्धि का प्रयोग करना

(B) बुद्धिमान होना

(C) बुद्धिहीन होना

(D) बुद्धि का प्रयोग न करना


9. अंग-अंग फूले न समाना मुहावरा का किस अर्थ में प्रयोग होता है?

(A) खूब व्यायाम करना

(B) अत्यधिक प्रसन्न होना

(C) अत्यधिक दुखी होना

(D) अंग-अंग का खूब ध्यान रखना


10. ‘आगे नाथ न पीछे पगहा’ लोकोक्ति का सामान्य अर्थ है

(A) अपने उद्देश्य से भटक जाना

(B) सबको अपने जैसा मानना

(C) जिसका कोई न हो

(D) परम शान्ति




11. खून सवार होना मुहावरे का किस अर्थ में प्रयोग होता है ?

(A) किसी को मार डालने को उद्यत होना

(B) क्रोध आना

(C) किसी को भड़काना

(D) बेकाबू हो जाना


12. गागर में सोगर भरना का अर्थ क्या है ?

(A) अधिक में थोड़ा कहना

(B) थोड़े शब्दों में बहुत कुछ कहना

(C) गागर में से मटका भरना

(D) साधनों का सदुपयोग करना


13. जान पर खेलना का तात्पर्य क्या है?

(A) प्राणों को संकट में डालना

(B) निडर होना

(c) बलवान होना

(D) किसी की न मानना


14. टेडी खीर होना मुहावरे का क्या आशय है ?

(A) सरल कार्य होना

(B) कठिन कार्य होना

(C) निश्चित विजय

(D) असमंजस की स्थिति


15. अनुनय-विनय से भी न पसीजना इनमें से किस मुहावरे का अर्थहै?

(A) अटल रहना

(B) जड़ हो जाना

(C) टस से मस न होना

(D) अहिल्या बनना


16. एक ही थैली के चट्टे-बट्टे का अर्थ है

(A) विश्वासपात्र व्यक्ति

(B) समान आदत एवं स्वभाव वाले

(C) एक वजन के बाँट

(D) बेईमान समूह


17. उँगलियों पर नचाना मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?

(A) संकेत करके नृत्य कराना

(B) इच्छा के अनुसार कार्य कराना

(C) संकेतों से नृत्य सिखाना

(D) व्यर्थ परेशान करना


18. ऊँट के मुँह में जीरा लोकोक्ति का अर्थ इनमें से क्या है ?

(A) आवश्यकता की अपेक्षा बहुत कम वस्तु का होना

(B) आवश्यकता से अधिक वस्तु का होना

(C) प्रयोग की वस्तु का अभाव

(D) ऊँट को कम भोजन देना


19. एक म्यान में दो तलवारें मुहावरे का अर्थ है

(A) एक स्थान पर दो व्यक्ति

(B) एक ही स्थान पर दो समान अधिकारी नहीं रह सकते

(C) कम स्थान में ज्यादा व्यक्ति

(D) कम पैसों में घर चलाना


20. ‘अपनी गरज बावली’ लोकोक्ति का सामान्य अर्थ है

(A) बिजली की गर्जना तीव्र होती है

(B) स्वार्थी आदमी दूसरों की चिन्ता नहीं करता

(C) अपनी कुशलता देखनी चाहिए

(D) सावधानी बरतनी जरूरी है




21. कलेजे पर साँप लोटना मुहावरा किस अर्थ में प्रयुक्त होता है ?

(A) घबराना

(B) ईर्ष्या या जलन होना

(C) मन की इच्छा मन में ही रहना

(D) अज्ञानी होना


22. तूती बोलना का सही अर्थ क्या है ?

(A) रोब होना

(B) प्यार होना

(C) झगड़ा होना

(D) संगीत बजना


23. तिल का ताड़ करना मुहावरे का क्या अर्थ है ?

(A) तुच्छ बात को महत्त्व देना

(B) छोटी चीज को बड़ी कर देना

(C) सच्चे व्यक्ति को झूठा साबित करना

(D) निर्लज्ज होना


24. दांतों तले उँगली दबाना किस मुहावरे का अर्थ है ?

(A) आश्चर्यचकित होना

(B) शर्मिन्दा होना

(C) मजबूर होना

(D) निराश होना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *