BSEB Bihar Board 10th Result update: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 की आंसर की जारी, छात्र ऐसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति

Uncategorized
bihar board 10th answer key 2021




BSEB Bihar Board Class 10 answer key 2021: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) बीएसईबी 10वीं परीक्षा के ‘आंसर की’ शनिवार (20 मार्च 2021) को जारी कर दिए। बिहार बोर्ड के मैट्रिक परीक्षा के सभी विषयों के विकल्पीय प्रश्नों की ‘आंसर की’ बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं।

बिहार बोर्ड (BSEB) की मैट्रिक परीक्षा 2021 में भाग लेने वाले अभ्यर्थी कक्षा 10 के आंसर की biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

आंसर की देखने के बाद छात्रों को यदि किसी प्रश्न का जवाब या प्रश्न गलत लगता है तो वह आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। ध्यान रखें आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 22 मार्च 2021 है।










डायरेक्ट लिंक- raise objections against BSEB class 10 answer key 2021

BSEB class 10th answer key 2021 पर ऐसे दर्ज कराएं आपत्ति-

बिहार बोर्ड की वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

यहां दिख रहे लिंक “Register objection regarding answer key of matric examination 2021” पर क्लिक करें।

अब जरूरी लॉगिन डिटेल्स भरें और अपनी आपत्ति दर्ज कराएं।

उल्लेखनीय है कि बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2021 का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस साल 16.84 लाख छात्रों अपना पंजीकरण कराया था।




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *