HINDI CLASS 10TH MODEL PAPER SOLUTION | CLASS 10TH HINDI MODEL QUESTION PAPER WITH ANSWER FOR MATRIC EXAM 2021 SET – 2

class 10th hindi

HINDI IMPORTANT OBJECTIVE QUESTION CLASS 10TH

  1. सदानन्द का सही संधिविच्चेद क्या होगा ?

(A) सत + आनंद

(B) सदा + नन्द

(c) सद + आनंद

(D) सदान + नन्द


  1. निम्नलिखित में कौन सा अघोस वर्ण है ?

(A) च

(B) ग

(C) ल

(D) घ


  1. ‘य’ को किस वर्ण के अंतर्गत रखा जाता है ?

(A) संयुक्त वर्ण

(B) अर्धस्वर

(C) व्यंजन

(D) अर्द्ध व्यंजन


  1. हमारी नींद’ में ‘नींद’ किसका प्रतिक है ?

(A) गफलत

(B) बेहोशी

(C) पागलपन

(D) मदहोशी


  1. ‘एक वृक्ष की हत्या’ किस काव्य – संग्रह से संकलित है?

(a) इन्ही दिनों

(B) हम-तुम

(c) आमने-सामने

(d) चक्रव्यहू





 

  1. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला ?

(A) पूर्वी क्षितिज पर

(B) नगर के चौक पर

(c) पूर्वी दिशा में

(d) इनमे से कोई नही


  1. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन है ?

(A) नेता

(B) शिक्षक

(c) किसानी-मजदुर

(d) मंत्री


  1. गीता प्रकाशिनी’ किसके लिए प्रयुक्त है ?

(a) धरतीमाता

(b) पृथ्वीमाता

(C) सीतामाता

(d) भारतमाता


9.इनमे से कौन नाट्यकृति है ?

(A) मानसरोवर

(B) विपथगा

(c) मृगनयनी

(D) भारत सौभाग्य


  1. ;बिदेसी’ के कवि का क्या तात्पर्य है ?

(a) ब्रिटेन

(B) अमेरिका

(C) फ़्रांस

(D) डेनमार्क


  1. घनानंद किस भाषा के कवि है ?

(a) अवधि

(b) ब्रजभाषा

(c) भोजपुरी

(d) गुजराती


CLASS 10TH SCIENCE IMPORTANT QUESTION 2021 FOR MATRIC EXAM 

रसखान किस काल के कवि है ?

(A) आदिकाल

(B) रीतिकाल

(c) आधुनिककाल

(d) भक्तिकाल


  1. रसखान’ को किसने दीक्षा दी थी ?

(a) वल्लभाईचार्य

(b) गोकुलनाथ

(c) गोस्वामी विठल्नाथ

(d) गोरखनाथ


  1. पक्का महल क्या है ?

(a) काशी विश्वनाथ में लगा हुआ इलाका

(b) संगीतकार का नाम

(c) अभिनेता का नाम

(d) लेखक का नाम


  1. गाँधी जी शिक्षा का उदेश्य किसे मानते थे ?

(A) नौकरी पाना

(b) वैज्ञानिक बनना

(c) चरित्र-निर्माण

(d) यांत्रिक दक्षता


  1. ब्रम्हा का निवास कहाँ होता है ?

(A) समुन्द्र में

(B) काम – क्रोधहिन् व्यक्ति में

(C) सवर्ग में

(D) आकाश में


  1. गुरु की महत्ता का वर्णन किस कवि ने किया है ?

(A) घनानंद ने

(b) रसखान

(c) गुरुनानक

(D) सुमित्रानंदन पंत





  1. सभ्य समाज की क्या आवश्यकता है ?

(a) जाति – प्रथा

(B) श्रम – विभाजन

(C) अणु – बम

(d) दूध – पानी


  1. निम्न्लिखित रचनाओ में कौन सी रचना डॉ अम्बेडकर की है ?

(a) द कास्ट्स इन इंडिया

(B) द अनटचेबल यु आर दे

(C) हु आर शुद्राज

(D) इनमे से सभी


  1. गिरधलाल किसकी फैक्ट्री में किरानी था ?

(a) मुकर्जी साहब की फैक्ट्री में

(b) सिंह साहब की फैक्ट्री में

(c) पत्रकार महोदय की फैक्ट्री में

(d) सेन साहब की फैक्ट्री में


  1. सेन साहब किसके व्यंग्य से ऐंठकर रह गए ?

(a) पत्रकार महोदय के व्यंग्य से

(b) मुकर्जी साहब के व्यंग्य से

(c) सिंह साहब के व्यंग्य से

(d) गिरधलाल के व्यंग्य से


  1. भारत कहाँ बसता है ?

(A) दिल्ली के पास

(b) गाँधी में

(c) शहरो में

(D) लोगो के मन में


  1. महाभारत’ क्या है ?

(a) उपन्यास

(b) कहानी

(c) शास्त्र

(d) पुराण


  1. मिहिर भोज की ग्वालियर प्रशस्ति किस भाषा में है ?

(a) प्राकृत

(B) अपभ्रंश

(c) संस्कृत

(d) हिंदी


  1. बहादुर कौन था ?

(a) कहानी का चपरासी

(b) पहरेदार

(c) नौकर

(d) फौजी


  1. ‘निराला की साहित्य साधना’ किसकी कृति है ?

(a) दूधनाथ सिंह का

(b) रघुवीर सहाय

(c) रामविलाश शर्मा

(d) मुक्तिबोध


  1. बिरजू महाराज का सम्बन्ध किस घराने से है ?

(a) लखनऊ

(b) डुमराव

(c) बनारस

(d) किसी से भी नही





  1. कुमार गंधर्व क्या है ?

(a) गीतकार

(b) शास्त्रीय गायक

(c) कथाकार

(d) चित्रकार


 

  1. पिताजी ने किसको मारा था ?

(a) दीदी को

(B) माँ को

(c) सन्तु को

(d) भग्गू को


  1. सचिदानंद का सही संधि विच्छेद क्या होगा ?

(a) सत + आनंद

(b) सत + चित + आनंद

(c) सच्चीं + आनंद

(d) सत + चिता + अनंद


  1. गाँधीजी हम राष्टपिता कहते है | रेखांकित शब्द का संज्ञा बतावें ?

(a) जातिवाचक संज्ञा

(b) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(C) समूहवाचक संज्ञा

(d) द्रव्यवाचक संज्ञा


  1. महात्म्यं’ शब्द है ?

(A) क्रिया

(b) जातिवाचक संज्ञा

(c) व्यक्तिवाचक संज्ञा

(d) भाववाचक संज्ञा


  1. मैं कल पटना जाऊंगा में कौन सा सर्वनाम है ?

(a) जाऊंगा

(b) कल

(c) पटना

(d) मैं


  1. बाहर कोई रो रहा है | में कौन सा सर्वनाम है ?

(a) बाहर

(b) रो रहा है

(c) कोई

(D) है


  1. कवि का स्त्रीलिंग है ?

(A) कवीइत्रि

(b) कवित्री

(c) कवयित्री

(d) कवियित्री


  1. स्त्रीलिंग शब्द का चयन करे ?

(a) शराब

(b) शील

(C) शक

(d) शहद





  1. ह कौन सा शब्द है जो प्रायः बहुवचन में प्रयुक्त होता है ?

(a) देव

(b) छात्र

(c) नक्षत्र

(d) प्राण


  1. ‘आसमान पर चढ़ना’ मुहावरे का क्या सही अर्थ होता है ?

(A) बहुत शोर करना

(b) अधिक प्रशंसा करना

(c) अधिक अभिमान करना

(d) कठिन काम के लिए प्रेरित करना


  1. वह वस्तु जो नाशवान हो – अनेक शब्दों के लिए एक शब्द क्या होगा ?

(a) अमर

(b) प्रधान

(c) नश्वर

(d) संयोजक


  1. निम्न विकल्पों में सकर्मक क्रिया का चयन करे ?

(a) लेटना

(B) छुटना

(c) पिघलना

(d) तड़पना


  1. निम्न्लिखित शब्दों में कौन सा शब्द विशेषण है ?

(a) सच्चा

(b) शीतलता

(c) नम्रता

(d) मिठास


  1. निम्नांकित में विशेषण है ?

(A) सुलेख

(b) आकर्षक

(c) हव्य

(d) पौरुष


  1. प्राचीन का विपरीतार्थक शब्द है ?

(a) अर्वाचीन

(b) समीचीन

(c) युगीन

(d) वर्तमान


  1. भूखे को भोजन दो – इस वाक्य में कौन सा करक है ?

(a) कर्म

(B) करण

(c) सम्प्रदान

(D) आपादन


  1. शताब्दी में कौन सा समास है ?

(a) द्वन्द

(B) द्विगु

(c) कर्मधारय

(d) तत्वपुरुष


  1. अव्ययीभाव समास का उदाहरण है ?

(A) लवकुश

(B) भरपेट

(C) त्रिभुवन

(D) क्षत्रधारी


  1. बेईमान में कौन सा उपसर्ग है ?

(A) बेईंन

(B) बेई

(C) बे

(D) इन





  1. लालच’ का पर्यावाची शब्द है ?

(A) तृष्ण

(B) लालसा

(C) प्रलोभन

(D) मत्सर


  1. “माता-पिता” किस समास का उदाहरण है ?

(A) द्वन्द

(B) द्विगु

(C) कर्मधारय

(d) तत्वपुरुष


  1. दिन का विपरीतार्थक शब्द क्या होगा ?

(A) रात

(B) शुबह

(C) दुनिया

(d) कोई नही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *