Social science class 10th | class 10th geography vvi objective question 2021

Uncategorized

class 10th social science model paper 2021,class 10th social science vvi question 2021,class 10th social science vvi subjective question 2021,class 10 social science vvi objective question,social science class 10th important question 2021class 10th social science model question,social science objective question 2021,class 10 social science vvi question 2021 subjective bihar board,Social science class 10th vvi question,Social science class 10th bihar board ,Social science class 10th

1. भारत में वर्तमान रेलमंडलों की संख्या कितनी है?

(a) 8

(b) 16

(c) 12

(d) 14


2. निम्नलिखित में कौन-सा महामार्ग भारत का सबसे लंबा महामार्ग है?

(a) NH – 1

(b) NH – 6

(c) NH – 7

(d) NH – 8


3. भारत का कौन-सा शहर ग्रैंड ट्रंक रोड (NH-1, NH-2) पर स्थित नहीं है?

(a) इलाहाबाद

(b) लखनऊ

(c) आगरा

(d) कानपुर


4. भारत में सबसे पहले रेलगाडी किन स्टेशनों के बीच चली थी?

(a) मुंबई से पुणे

(b) पूणे से अहमदाबाद

(c) मुंबई से थाणे

(d) हावड़ा से खड़गपुर


5. राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 किस नदी पर और किन स्थानों के बीच है?

(a) ब्रह्मपुत्र, सदिया-धुबरी

(b) गंगा, इलाहाबाद-हल्दिया

(c) पश्चिमी तट नहर, कोट्टापुरम-कोल्लम

(d) नर्मदा, जबलपुर-भरूच




6. निम्न में कौन-से दो दूरस्थ स्थान पूर्वी पश्चिमी गलियारे से जुड़े है?

(a) मुंबई तथा नागपुर

(b) नागपुर तथा सिलिगुड़ी

(c) मुंबई और कोलकाता

(d) सिल्चर तथा पोरबंदर


7. निम्न कौन-सा खंड दो या अधिक देशों के व्यापार को दर्शाता है?

(a) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार

(b) स्थानीय व्यापार

(c) आंतरिक व्यापार

(d) बाहरी व्यापार


8. स्वतंत्रता प्राप्ति के समय देश में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी?

(a) 2.42 लाख किमी

(b) 1.46 लाख किमी

(c) 3.88 लाख किमी

(d) 5.78 लाख किमी


9. पक्की सड़कों की लंबाई की दृष्टि से प्रथम स्थान पर कौन-सा राज्य है?

(a) बिहार

(b) महाराष्ट्र

(c) तमिलनाडु

(d) केरल


10. निम्नलिखित कौन सड़कों का एक वर्ग नहीं है?

(a) पूरब-पश्चिम गलियारा

(b) एक्सप्रेस-वे

(c) स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग

(d) सीमांत सड़कें


11. भारत के किन शहरों में मेट्रो रेल सेवा उपलब्ध है ?

(a) कोलकाता एवं दिल्ली

(b) दिल्ली एवं मुंबई

(c) कोलकाता एवं चेन्नई

(d) दिल्ली एवं बेंगलुरू


12. किस वर्ष इंडियन एयर लाइंस को ‘इंडियन’ नाम दिया गया?

(a) 2006

(b) 2003

(c) 2008

(d) 2005





13. भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण का गठन किस वर्ष किया गया था?

(a) 1986

(b) 1988

(c) 1985

(d) 1989


14. इन्नौर पत्तन किस राज्य में स्थित है?

(a) गुजरात

(b) गोवा

(c) तमिलनाडु

(d) कर्नाटक


15. भारत को कुल कितने डाक क्षेत्रों में बाँटा गया है?

(a) 7

(b) 5

(c) 6

(d) 8


16. नागपुर सड़क योजना के अंतर्गत सड़कों को कितने भागों में बाँटा गया है?

(a) चार

(b) छः

(c) दो

(d) पाँच


17. 2001 की जनगणना के अनुसार बिहार की नगरीय आबादी है:

(a) 20.5 प्रतिशत

(b) 15.5 प्रतिशत

(c) 10.5 प्रतिशत

(d) 25.5 प्रतिशत



1 अर्थव्यवस्था एवं इसके विकास का इतिहास
2 राज्य एवं राष्ट की आय
3 मुद्रा, बचत एवं साख
4 हमारी वित्तीय संस्थाए
5 रोजगार एवं सेवाए
6 वैश्वीकरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *